काउंटी क्रिकेट : जयंत यादव ने वॉरिकशायर के लिए पहली बार पंजा खोला
भारतीय ऑफ़ स्पिनर के प्रयास के बावजूद उनकी टीम ग्लॉस्टरशायर के विरुद्ध मैच तीन दिनों के अंदर हार सकती है
काउंटी क्रिकेट में पहली बार जयंत ने एक पारी में पांच विकेट लिया है • PTI
देबायन सेन ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं।