मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
दूसरा सेमीफ़ाइनल (D/N), लाहौर, March 05, 2025, ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी

न्यूज़ीलैंड की 50 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
108 (101), 1/20 & 2 catches
rachin-ravindra
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, न्यूज़ीलैंड
rachin-ravindra
रिपोर्ट

विलियमसन और रचिन के शतकों से चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुंचा न्यूज़ीलैंड

साउथ अफ़्रीका पर न्यूज़ीलैंड की इस जीत के बाद नौ मार्च को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुक़ाबला तय हो गया है

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ़्रीका को 50 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है। अब ख़िताबी मुक़ाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। न्यूज़ीलैंड की इस जीत में रचिन रविंद्र और केन विलियमसन के शानदार शतकों ने अहम भूमिका निभाई, जबकि कप्तान मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाज़ी ने टीम को बड़ी जीत दिलाई। ICC टूर्नामेंट में यह रचिन का पांचवां शतक था। न्यूज़ीलैंड के किसी भी बल्लेबाज़ ने ICC टूर्नामेंटों में उनसे ज़्यादा शतक नहीं लगाए हैं।
न्यूज़ीलैंड के इस जीत के बाद यह तय हो गया कि अब न्यूज़ीलैंड और भारत नौ मार्च को दुबई में फ़ाइनल में आमने-सामने होंगे। भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंच चुका है।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवरों में 365/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रचिन रविंद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रन की शानदार पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद ग्लेन फ़िलिप्स (49) और डेरिल मिचेल (49) ने तेज़ बल्लेबाज़ी कर न्यूज़ीलैंड के स्कोर को और आगे बढ़ाया।
साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के सामने संघर्ष करते नज़र आए। लुंगी एनगिडी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा को दो सफलताएं मिलीं, लेकिन वे न्यूज़ीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे। ICC के वनडे नॉकआउट मैचों में यह अब तक का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ़्रीका की टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। उन्होंने 20 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद बवूमा और रासी वैन दर दुसें के बीच 105 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी हुई, जहां दोनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाया। हालांकि बढ़ते रन रेट ने दोनों बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट लगाने पर मज़बूर कर दिया और वे इसी प्रयास में आउट हो गए।
बड़े मैचों में हाइनरिक क्लासन से साउथ अफ़्रीका को काफ़ी उम्मीद रहती है। हालांकि आज उनका बल्ला शांत रहा। वह केवल तीन के निजी स्कोर पर सैंटनर के ख़िलाफ़ सिक्सर लगाने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद साउथ अफ़्रीका की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए।
एक वक़्त तो उन्होंने केवल 218 के स्कोर पर ही अपना आठवां विकेट गंवा दिया था। लेकिन डेविड मिलर ने कगिसो रबाडा के साथ अच्छी बल्लेबाज़ी की और साउथ अफ़्रीका के स्कोर को आगे ले गए। मिलर ने 67 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी खेली लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सका, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा।
न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से सैंटनर ने सबसे अधिक तीन और फ़िलिप्स ने दो विकेट लिए। रचिन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
न्यूज़ीलैंडसा. अफ़्रीका
100%50%100%न्यूज़ीलैंड पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 50 • सा. अफ़्रीका 312/9

न्यूज़ीलैंड की 50 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी