धीमी फुल गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया
भारत vs बांग्लादेश, Warm-up at New York, अभ्यास मैच, Jun 01 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
14.06 pm (भारतीय समय 11.37 pm) : इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम को कई सवालों का जवाब मिला होगा। सबसे पहला सवाल तो यही था कि न्यूयॉर्क के इस मैदान की पिच कैसी होगी और आउट फ़ील्ड कैसा होगा। इसके बाद पंत और हार्दक ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे भारतीय टीम को अपने टीम संयोजन के बारे में शायद ज़्यादा न सोचना पड़ा। सबसे अच्छी बात यह थी कि हार्दिक ने बढ़िया लय के साथ तीन ओवर डाले। साथ ही शिवम ने भी गेंदबाज़ी की। हालांकि यशस्वी इस मैच का हिस्सा नहीं थे। ऐसा क्यों था, यह स्पष्ट नहीं था।
धीमी गेंद ऑफ़ स्टंप काफ़ी बाहर, बल्लेबाज़ ने वाइड समझ कर छोड़ा लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया
एक और विकेट मिलेगा शिवम को, फुल गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में मारा गया था उड़ा कर, लेकिन फिर से ख़राब कनेक्शन, शायद धीमी गति के कारण ग़लती कर गए जाकेर
हवा में गई गेंद, लांग ऑन के फ़ील्डर ने पीछे की तरफ़ जाते हुए अच्छा कैच पकड़ा, बैक ऑफ़ द हैड धीमी गेंद, ठीक से मिडिल नहीं कर पाए अपने शॉट को बल्लेबाज़
धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
फुल गेंद को डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
धीमा यॉर्कर का प्रयास लेकिन लेग स्टंप के बाहर गिरी गेंद, वाइड
शिवम अंतिम ओवर करेंगे
कोई रन नहीं
फुल गेंद को मिड विकेट की दिशा में ड्राइव किया गया
अपर कट का प्रयास लेकिन ग्लब्स को चूमते हुए गेंद कीपर के पास गई, राउंड द विकेट, शरीर की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद
फुल गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव कर के तेज़ी से रन के लिए भागे दोनों बल्लेबाज़
इस बार यॉर्कर लेंथ की गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट के जरिए चौका निकाला गया, थर्डमैन और कीपर के बीच से वाइड यॉर्कर को सीमा रेखा के बाहर भेजा गया, बल्ले का फेस खोल कर अच्छा शॉट
धीमी लेंथ गेंद को पुल के अंदाज़ में डीप मिड विकेट की दिशा में खेला गया
बुमराह का दूसरा ओवर, राउंड द विकेट
लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को ड्राइव करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई संपर्क नहीं
फुल गेंद को फ्लिक किया गया डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर के पास
शॉर्ट पिच गेंद धीमी गति से, पुल का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
यॉर्कर गेंद को रोकने का प्रयास किया गया, शॉर्ट थर्डमैन की दिशा में गई गेंद
धीमी शॉर्ट गेंद को पुल किया गया डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में