रिपोर्ट

इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ ड्रॉ हुए अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया प्रभावित

लायंस द्वारा पहली पारी में बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में चार भारतीय बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जड़ा

Abhimanyu Easwaran played a stroke-filled innings, England Lions vs India A, 1st unofficial Test, Canterbury, 4th day, June 2, 2025

Abhimanyu Easwaran ने दूसरी पारी में 68 रन बनाए  •  Bipin Patel

इंडिया ए 557 (नायर 204, जुरेल 94, सरफ़राज़ 92, हल 72 पर 3 और अख़्तर 73 पर 3) और 241 पर 2 पारी घोषित (ईश्वरन 68, जायसवाल 64) और इंग्लैंड लायंस 587 (हेंज़ 171, माउज़ली 131, होल्डेन 101 और मुकेश 92 पर 3) के बीच मैच ड्रॉ
कैंटरबरी में पहला अनौपचारिक टेस्ट दोनों टीमों के लिए एक विस्तारित बल्लेबाज़ी सत्र जैसा ही रहा जहां गेंदबाज़ों को कड़ी मशक़्क़त करनी पड़ी। सोमवार को लंच ब्रेक के क़रीब इंग्लैंड लायंस की टीम जब 587 पर ऑलआउट हुई तब तक पहली पारी में उन्हें 30 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी। टी के एक घंटे बाद जब दोनों टीमों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फ़ैसला किया तब तक दूसरी पारी में इंडिया ए के चार बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जड़ दिया था।
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यू ईश्वरन दोनों ने ही आक्रामक शुरुआत की और जल्द ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि जायसवाल निराश ज़रूर होंगे क्योंकि वह दोनों ही पारियों में ख़राब शॉट खेलकर आउट हुए।
ईश्वरन काफ़ी समय से भारत के लिए डेब्यू करने की राह देख रहे हैं, पहली पारी में बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद वह आधे घंटे के भीतर पवेलियन लौट गए थे। सिर्फ़ आठ के निजी स्कोर पर वह पगबाधा हो गए थे लेकिन सोमवार को उन्होंने आक्रामक शुरुआत की और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे आज ईश्वरन के बल्ले से बड़ी पारी आएगी। हालांकि जब वह 68 के स्कोर पर थे तब उन्होंने लायंस के लेग स्पिनर रेहान अहमद की लेग स्टंप के बाहर पिच की हुई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए लेकिन वह गच्चा खा गए और गेंद लेग स्टंप को जा लगी।
ध्रुव जुरेल पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए थे और ईश्वरन के पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने मैच ड्रॉ होने से पहले नीतीश कूमार रेड्डी के साथ बल्लेबाज़ी का आनंद लिया। दोनों ही बल्लेबाज़ 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के दावेदार हैं। जुरेल पहली पारी में शतक से सिर्फ़ छह रन से चूक गए थे और इस बार फिर उन्होंने स्ट्रोक लगाए।
दूसरी तरफ़ रेड्डी 6 जून से नॉर्थैमप्टन में शुरू होने वाले दूसरे मैच में गेंदबाज़ी का और अभ्यास करने की सोचेंगे। साइड स्ट्रेन से जूझने के बाद रेड्डी को BCCI के मेडिकल स्टाफ़ ने गेंदबाज़ी करने के लिए मार्च में अनुमति दे दी थी हालांकि उन्होंने पिछले कुछ सप्ताह से ही गेंदबाज़ी करना शुरू किया है। कैंटरबरी में रेड्डी ने कुल 14.5 ओवर की गेंदबाज़ी की और उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंडिया ए पारी
<1 / 3>