परिणाम
तीसरा टेस्ट, केपटाउन, January 11 - 14, 2022, भारत का साउथ अफ़्रीका दौरा

साउथ अफ़्रीका की 7 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
72 & 82
keegan-petersen
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
, सा. अफ़्रीका
276 runs
keegan-petersen
नई
सा. अफ़्रीका दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

2:15 pm कप्तान एल्गर और उनकी साउथ अफ़्रीकी टीम को मिलेगी यह चमचमाती ट्रॉफ़ी। एल्गर ने ट्रॉफ़ी को चूमा और अपने साथियों के साथ तस्वीरों के लिए पोज़ दी। साउथ अफ़्रीकी टीम को सीरीज़ जीतने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। इस तीसरे टेस्ट मैच से बस इतना ही। चिंता मत कीजिए क्योंकि क्रिकेट का कारवां जारी रहेगा अंडर-19 विश्व कप के साथ जहां कल भारत अपना पहला मुक़ाबला खेलेगा। साथ ही 19 जनवरी से भारतीय टीम को साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेलनी है। तब तक के लिए आप अपना और अपने परिवारजनों का ध्यान रखें, सुरक्षित रहें और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के साथ जुड़े रहें। अफ़्ज़ल और निखिल की जोड़ी को दीजिए इजाज़त।

समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का। कीगन पीटरसन को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़' चुना गया।

विराट कोहली : टेस्ट क्रिकेट के लिए यह एक शानदार सीरीज़ रही। हमने पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन साउथ अफ़्रीका ने दूसरे और तीसरे मैच में वापसी की। हम कुछ मौक़ों पर राह से भटक गए और साउथ अफ़्रीका ने उनका पूरा फ़ायदा उठाया। विदेशी टेस्ट मैचों में हमने मैच के रुख को पलटने का काम किया है। जब भी हम ऐसा करने से चूके हैं, हमने मैच गंवाए हैं। बल्लेबाज़ी में हमने लगातार अंतराल पर विकेट भी खोए हैं। बल्लेबाज़ी ही निराशाजनक रही है। लोग हमेशा साउथ अफ़्रीका में गति और उछाल की बात करते हैं। मेज़बान गेंदबाज़ों ने ऊंचे कद का लाभ उठाया। हमारे गेंदबाज़ों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज़ी पर हमें काम करना होगा। मैं बहुत हताश हूं। जब लोग हमसे साउथ अफ़्रीका आकर जीतने की उम्मीद करते हैं, यह दर्शाता है कि हमने पिछले कुछ वर्षों में क्या किया है। हालांकि सच यह है कि हम यहां जीत नहीं पाए और इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि हमने ऑस्ट्रेलिया में क्या किया। केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और इस मैच में ऋषभ की पारी सकारात्मक पहलू रही। आगे जाकर हमें बेहतर बनना होगा और वापस आकर दोबारा प्रयास करना होगा।

डीन एल्गर : मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। इस सीरीज़ में कई बार हम पिछड़ रहे थे लेकिन टीम को आत्मविश्वास था कि हम पलटवार कर सकते हैं। मैं बहुत ख़ुश हूं। खिलाड़ियों को चुनौती देना अहम था। जिस प्रकार हमारे गेंदबाज़ी आक्रमण ने पिछले दो मैचों में गेंदबाज़ी की है वह लाजवाब है। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें अनुभव मिल रहा है। हमने दिखाया कि कैसे बिना सुपरस्टार खिलाड़ियों के भी हम साथ आकर कमाल कर सकते हैं। मैं नहीं बता सकता कि मैंने क्या चुनौतियां दी लेकिन मुझे उनके साथ कठिन चर्चा करनी पड़ी। यह देखकर अच्छा लगा कि अनुभवी खिलाड़ियों ने उस बात को समझा और मैदान पर उसका जवाब दिया। हमने एक टीम के रूप में क्रिकेट खेला जो हमारे लिए सफल साबित हुआ। पिछले दो मैचों में भी एक टीम के तौर पर हम आगे बढ़े हैं। अगर आपको विश्व की नंबर एक टीम बनना है तो आपको मज़बूत टीमों को हराना होगा। मैं यह कह सकता हूं कि मैंने अगली सीरीज़ के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है। कीगन ने जिस प्रकार का खेल दिखाया वह शानदार था। मैंने उनके ख़िलाफ़ बहुत क्रिकेट खेला है और मुझे पता था कि उनमें कुछ कर दिखाने का कौशल था। वह और बेहतर हो सकते हैं और अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद वह बेहतर होना चाहते हैं।

कीगन पीटरसन : मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं खुश हूं और भावुक भी। मैंने हम पारी में सकारात्मक पहलूओं पर ध्यान दिया और सीखता गया। मैंने आत्मविश्वास रखा और खेलता चला गया। मेरी यात्रा कठिन रही है। टेस्ट क्रिकेट में आना भी आसान नहीं था और परिस्थितियां भी मुश्किल थी। हम जानते थे कि इस विश्व स्तरीय गेंदबाज़ी आक्रमण के ख़िलाफ़ कुछ भी आसान नहीं होगा। मुझे क्रीज़ पर समय बिताने में मज़ा आया। मैं जानता था कि समय बिताने के बाद रन आएंगे।

1:58 pm स्टैट्स टीम से हमारे साथी संपत बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि साउथ अफ़्रीका किसी टेस्ट सीरीज़ में दो बार सफलतापूर्ण तरीक़े से 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करने वाली पांचवीं टीम बन गई हैं। इससे पहले 2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऐसा किया था।

1:50 pm सीरीज़ का पहला मैच जीतने के बाद भारत द्वारा सीरीज़ हारना :
बनाम इंग्लैंड, 1984/85 (घर पर)
बनाम साउथ अफ़्रीका, 2006/07 (विदेश में)
बनाम इंग्लैंड, 2012/13 (घर पर)
बनाम साउथ अफ़्रीका, 2021/22 (विदेश में)

हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह वही साउथ अफ़्रीकी टीम है जिसमें सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं है, यह वही टीम है जिसने पहले टेस्ट के बाद विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को खोया, यह वही टीम है जिसने सीरीज़ से पहले अनरिख़ नॉर्खिये को खोया और इन सभी चुनौतियों के बावजूद उन्होंने लड़ने का जज़्बा नहीं खोया। जौहैनेसबर्ग में कप्तान एल्गर ने शरीर पर कई गेंदें खाई और दिखाया कि वह हार मानने वाले नहीं है। उनकी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए कीगन पीटरसन ने इस मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर दिखाया कि क्यों उन्हें घरेलू क्रिकेट में एक दिग्गज बल्लेबाज़ माना जाता हैं।

विनोद शर्मा: "हताश निराश…यही पिच जिस पर भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक आउट हो रहे थे और वही पिच जिस पर धड़ाधड़ रन बन रहे हैं।"

1:41 pm क्या बढ़िया वापसी की है मेज़बान टीम ने इस सीरीज़ में। पहला मैच गंवाने के बाद दमदार खेल दिखाते हुए जोहैनेसबर्ग में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए बराबरी की और यहां केपटाउन में अपनी जीत पर मुहर लगाई। सुपरस्टार खिलाड़ियों की ग़ैरमौजूदगी में भी साउथ अफ़्रीका ने एक टीम के रूप में शानदार खेल दिखाया और फिर एक बार भारत को सीरीज़ जीत से वंचित रखा।

इस मैच की बात करें तो 212 रनों का लक्ष्य इस पिच पर मुश्किल होने वाला था। भारत ने शुरुआती झटका देकर शुरुआत भी अच्छी की थी लेकिन दूसरी विकेट के लिए एल्गर और कीगन पीटरसन की उस साझेदारी ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। रिव्यू ने भी भारत का साथ नहीं दिया और आज पीटरसन और रासी वान दर दुसें ने स्कोर को आगे बढ़ाया। भले ही पीटरसन अपने शतक से चूक गए, उन्होंने सीरीज़ जीत की मज़बूत नींव रख दी थी और बवूमा ने अपने चाबुक शॉट के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की।

भारतीय गेंदबाज़ों ने भरपूर प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। साथ ही आसान रन देना और फ़ील्डिंग में निराश करना उनके काम ना आया। आख़िरकार कप्तान कोहली की इस टेस्ट टीम को ख़ाली हाथ घर वापस लौटना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने एक मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अहम अंक कमाए। हालांकि उन्होंने एक मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अहम अंक कमाए।

63.3
4
अश्विन, बवूमा को, चार रन

शानदार स्लॉग स्वीप और इस चौके के साथ साउथ अफ़्रीका ने 2-1 से फ़्रीडम सीरीज़ अपने नाम की, मिडिल स्टंप की गेंद को आड़े हाथों लिया, शानदार टाइमिंग के साथ डीप स्क्वेयर लेग सीमा रेखा की ओर खेला और शॉट खेलते संग ही बवूमा को पता था कि नतीजा क्या होने वाला है, साउथ अफ़्रीकी खेमा खुशी से झूम उठा वहीं भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही है

अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई रासी और बवूमा के बीच

63.2
5
अश्विन, वान दर दुसें को, 5 रन

क्रीज़ में रहकर इंतज़ार किया लेंथ गेंद का और बल्ले के निचले भाग से कवर पर धकेला, सिंगल तो ले लिया लेकिन ओवरथ्रो के चलते चार रनों का तोहफा भी मिल गया

63.1
अश्विन, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप से ऑफ स्पिन गेंद, अंदर आई और बैकफुट से लेग साइड पर रोका

ओवर समाप्त 633 रन
सा. अफ़्रीका: 203/3CRR: 3.22 
तेम्बा बवूमा28 (57b 4x4)
रासी वान दर दुसें36 (93b 3x4)
उमेश यादव 9-0-36-0
रवि अश्विन 11-1-42-0
62.6
उमेश, बवूमा को, कोई रन नहीं

फ्रंटफुट से फुल गेंद को डिफेंस किया ऑफ साइड पर

62.5
3
उमेश, वान दर दुसें को, 3 रन

क्या खूबसूरत ऑफ ड्राइव थी यह, ऑफ स्टंप पर आगे की गेंद पर पैर आगे बढ़ाया, सीधे बल्ले से धकेला कवर और मिडऑफ फील्डर के बीच, बायीं ओर मिडऑफ से डाइव लगा रहे शार्दुल को बीट किया

62.4
उमेश, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद की लेंथ को पढ़ा, लाइन को देखा, फिर जाने दिया कीपर के पास

62.3
उमेश, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को ऑन ड्राइव किया लेकिन सीधे मिडऑन फील्डर के पास, मिडिल और लेग स्टंप की लाइन उमेश की

62.2
उमेश, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप से मिडविकेट फील्डर के पास मोड़कर रन चुराना चाहते थे, शॉट पर टाइमिंग अच्छी थी इसलिए बवूमा ने वापस भेजा, रासी ने उनसे माफी मांगी

62.1
उमेश, वान दर दुसें को, कोई रन नहीं

यॉर्कर गेंद, मिडिल स्टंप पर जड़ में, बल्ले के निचले भाग से धकेला मिडविकेट फील्डर के पास

विपिन त्रिपाठी: "चलिए कॉमेंटेटर साब मिलते है 19 जुलाई को एक नई ऊर्जा वाली वन डे टीम से। " - 19 जनवरी को ही मिल लीजिएगा विपिन जी, जुलाई तक क्यों इंतज़ार करना है

ओवर समाप्त 625 रन
सा. अफ़्रीका: 200/3CRR: 3.22 
तेम्बा बवूमा28 (56b 4x4)
रासी वान दर दुसें33 (88b 3x4)
रवि अश्विन 11-1-42-0
उमेश यादव 8-0-33-0
61.6
अश्विन, बवूमा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर अंदर आती फुल गेंद को अश्विन के दायीं ओर धकेला

61.5
अश्विन, बवूमा को, कोई रन नहीं

पैर आगे बढ़ाया और स्पिन के साथ धीमी गेंद को लेग साइड पर डिफेंस किया

61.4
अश्विन, बवूमा को, कोई रन नहीं

फ्लाइटेड गेंद, मिडिल स्टंप पर, रक्षात्मक अंदाज़ से धकेला अश्विन की तरफ

61.3
अश्विन, बवूमा को, कोई रन नहीं

बढ़िया गेंद इस बार, ऑफ स्टंप से लेंथ गेंद को बैकफुट से खेलना चाहते थे, स्पिन के लिए खेले और गेंद सीधी रही, बाहरी किनारे पर बीट हुए

61.2
4
अश्विन, बवूमा को, चार रन

सुरक्षित स्लॉग स्वीप और इसके साथ 200 के पार साउथ अफ़्रीका का स्कोर, मिडिल और लेग स्टंप की धीमी लेंथ गेंद को आड़े हाथों लिया और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा रेखा की ओर भेजा

61.1
1
अश्विन, वान दर दुसें को, 1 रन

छोटी गेंद पर पीछे गए, अंदर आने दिया और स्पिन के विरुद्ध पंच किया डीप कवर की ओर

ओवर समाप्त 612 रन
सा. अफ़्रीका: 195/3CRR: 3.19 
तेम्बा बवूमा24 (51b 3x4)
रासी वान दर दुसें32 (87b 3x4)
उमेश यादव 8-0-33-0
रवि अश्विन 10-1-37-0
60.6
उमेश, बवूमा को, कोई रन नहीं

हवा में खेल बैठे इस स्ट्रेट ड्राइव को, बच गए कि गेंद उमेश तक पहुंची नहीं, जल्दी खेल गए बवूमा फ्रंटफुट से, गेंद पिच पर थोड़ी रुककर आई, उमेश के बायीं तरफ उनसे थोड़ा आगे गिर गई

60.5
उमेश, बवूमा को, कोई रन नहीं

एक और बेहतरीन पंच लेकिन फिर एक बार फील्डर को ढूंढ लिया, ऑफ स्टंप से खेला कवर फील्डर के पास, गुड लेंथ की गेंद एक बार फिर

60.4
उमेश, बवूमा को, कोई रन नहीं

पंच किया फ्रंटफुट पर आकर गुड लेंथ की गेंद को, ऑफ स्टंप से खेला मिडऑफ फील्डर के पास, रन लेना चाहते थे लेकिन मना किया

60.3
2
उमेश, बवूमा को, 2 रन

लेंथ गेंद को कवर की दिशा में खेलना चाहते थे, अंदरूनी किनारे पर लगकर गेंद गई मिडविकेट क्षेत्र में, आसानी से दो रन पूरे किए

Paras: "Is haar k liye sirf ballebaazon ko dosh dena uchit nhi hain.Gendbaaz bhi sirf 3 wicket le paayein h chauthi paari mein.agar unhone 5-6 wicket liye hote to ballebaaz ka kasoor mana jaata" - बल्लेबाज़ों ने इस पूरी सीरीज़ में निराश किया है

60.2
उमेश, बवूमा को, कोई रन नहीं

उछाल कम था इस लेंथ गेंद पर फिर भी बैकफुट पर जाकर आसानी ने पंच किया उसे, मिडऑन फील्डर के पास

60.1
उमेश, बवूमा को, कोई रन नहीं

फ्रंटफुट पर आकर डिफेंस किया गुड लेंथ की गेंद को, ऑफ स्टंप की लाइन से, हरकत नहीं हो रही है इस सेशन में

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप