मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
परिणाम
दूसरा T20I, कबेख़ा, November 10, 2024, भारत का साउथ अफ़्रीका दौरा

साउथ अफ़्रीका की 3 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, सा. अफ़्रीका
47* (41)
tristan-stubbs
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
varun-chakravarthy
रिपोर्ट

चक्रवर्ती का चक्रवात भी नहीं कर पाया साउथ अफ़्रीका को परास्त

स्टब्स और कोएत्ज़ी ने भारत की पकड़ में आए मैच को उनके जबड़े से छीन लिया

दूसरे T20I में साउथ अफ़्रीका ने भारत की लगभग पकड़ में आ चुके मैच को अपने नाम कर लिया। साउथ अफ़्रीका को एक लो स्कोर का पीछा करना था और तेज़ शुरुआत भी हुई थी लेकिन वरुण चक्रवर्ती के चक्रवात ने मेज़बान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। अर्शदीप सिंह द्वारा पहली सफलता दिलाई जाने के बाद वरुण ने मोर्चा संभाल लिया और एक-एक कर साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ पवेलियन की राह पकड़ने लगे।
साउथ अफ़्रीकी पारी के छठे ओवर में अपना पहला ओवर डालने आए वरुण ने एडन मारक्रम को अपना पहला शिकार बनाया और अगले ही ओवर में उन्होंने रीज़ा हेंड्रिक्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जबकि ऊपर बल्लेबाज़ी के लिए प्रमोट किए गए मार्को यानसन भी वरुण की फिरकी का शिकार हो बोल्ड हो गए। हालांकि असली बवंडर साउथ अफ़्रीका की पारी के 13वें और वरुण के चौथे ओवर में आया जब उन्होंने लगातार दो गेंदों पर हाइनरिक क्लासन और डेविड मिलर का शिकार कर लिया। वरुण साउथ अफ़्रीका में T20I में पंजा खोलने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ भी बने। 22 पर अपना पहला विकेट खोने वाली मेज़बान टीम अब 66 पर छह विकेट खो चुकी थी और अब पूरा दारोमदार ट्रिस्टन स्टब्स पर था।

स्टब्स और कोएत्ज़ी रहे मैच के हीरो

साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों के सामूहिक प्रयास ने भारत को एक लो स्कोर पर तो रोक दिया था लेकिन मैच एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका था जहां भारत को पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए सिर्फ़ एक विकेट की तलाश थी।अंतिम चार ओवर में साउथ अफ़्रीका को 37 रन बनाने थे और सिर्फ़ तीन विकेट ही शेष थे। लेकिन स्टब्स और जेराल्ड कोएत्ज़ी ने मिलकर भारत के लगातार 11 T20 जीत के सिलसिले को रोक दिया। हालांकि भारत को एक कम स्कोर पर रोकने में साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने भी अहम भूमिका निभाई।
केशव महाराज को छोड़कर सभी पांच गेंदबाज़ों को एक विकेट हासिल हुआ और सबसे महंगे गेंदबाज़ भी ऐंडिले सिमेलाने साबित हुए जिन्होंने महज़ 6.65 की इकॉनमी से ही रन दिए। 9 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेलने वाले कोएत्ज़ी ने गेंदबाज़ी में भी अभिषेक शर्मा का शिकार किया था।

ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर मैच

भारत ने पावरप्ले में ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। पहले मैच के शतकवीर संजू सैमसन पारी की तीसरी ही गेंद पर जगह बनाकर खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए जबकि अभिषेक एक बार शॉर्ट गेंद का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव के पास यॉर्कर गेंद का कोई जवाब नहीं था। तीन विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल को ऊपर प्रमोट किया गया और तिलक वर्मा के साथ उनकी साझेदारी पनप भी गई थी हालांकि तिलक के एक तेज़ तर्रार शॉट पर डेविड मिलर ने एक कवर्स में एक बेहतरीन कैच लपक लिया। हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर अक्षर ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू ही किया था कि हार्दिक के शॉट पर वह द्रुभागुपूर्ण ढंग से नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी थी लिहाज़ा अब रिंकू सिंह और हार्दिक के रूप में भारत के पास अंतिम विशेषज्ञ जोड़ी क्रीज़ पर थी।
रिंकू भी एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लपके गए और हार्दिक शुरुआत में संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे। एक समय लग रहा था कि भारत शायद पूरे ओवर भी नहीं खेल पाएगा लेकिन हार्दिक ने अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर भारत को 124 के स्कोर पर पहुंचाया। पारी के अंतिम ओवरों में हार्दिक ने ख़ुद के पास ही स्ट्राइक रखा, हालांकि इसके परिणामस्वरूप हार्दिक ने कुछ बड़े शॉट्स भी खेले और भारत एक ऐसे स्कोर तक पहुंच गया था, जहां से वह लड़ सकता था।
वरुण का चक्रवात के आने के बाद मैच पर अब धीरे धीरे भारत की पकड़ बन रही थी। रवि बिश्नोई ने भी ऐंडिल सिमेलाने को पवेलियन लौटा दिया था। लेकिन इसके बाद 17वें ओवर में एक और ट्विस्ट आया। कोएत्ज़ी ने अर्शदीप की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और स्टब्स ने भी अंतिम गेंद पर चौका जड़कर मेज़बान टीम की उम्मीदों को ज़िंदा रखा। इसके ठीक अगले ओवर में कोएत्ज़ी ने मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। 18वें ओवर में आवेश ख़ान की गेंद पर लगातार दो चौके जड़कर उन्होंने मैच का मोमेंटम साउथ अफ़्रीका की ओर शिफ़्ट कर दिया। और 19वें ओवर में अर्शदीप की पहली दोनों गेंद पर चौके जड़कर स्टब्स ने मैच में साउथ अफ़्रीका के लिए अब बस औपचारिकताएं ही शेष कर दी और ओवर की अंतिम दो गेंदों पर बाउंड्री लगाकर साउथ अफ़्रीका के लिए जीत भी सुनिश्चित कर दी।

इस मैच का तात्पर्य क्या है?

इस मैच से पहले भारत ने T20I में लगातार 11 मैच जीते थे। इस हार के साथ जीत का सिलसिला टूटने के साथ ही श्रृंखला भी अब बराबर हो गई है। अब दोनों ही टीमों को यह श्रृंखला जीतने के लिए अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे।भारत के लिहाज़ से बल्लेबाज़ी एक ऐसा पहलू है जहां उन्हें काम करने की ज़रूरत है। संभवतः भारतीय टीम अगले मैच में बल्लेबाज़ी में गहराई सुनिश्चित करने की ओर ध्यान दे सकती है। इसके अलावा अभिषेक की शॉर्ट गेंद के ख़िलाफ़ कमज़ोरी भी लगातार उजागर हो रही है, जिसका हल उन्हें जल्द निकालना होगा। अभिषेक पहले मैच में भी शॉर्ट गेंद पर ही आउट हुए थे और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू श्रृंखला में भी गेंदबाज़ों ने उन्हें शॉर्ट गेंद से काफ़ी परेशान किया था।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
सा. अफ़्रीका 100%
भारतसा. अफ़्रीका
100%50%100%भारत पारीसा. अफ़्रीका पारी

ओवर 19 • सा. अफ़्रीका 128/7

साउथ अफ़्रीका की 3 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
साउथ अफ़्रीका पारी
<1 / 3>