मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

इंग्लैंड महिला vs भारत महिला , पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at नार्थैम्प्टन, IND-W in ENG, Jul 09 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय (D/N), नॉर्थैंप्टन, July 09, 2021, भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड महिला की 18 रन से जीत (DLS प्रणाली)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
55 (27) & 1/16
nat-sciver-brunt
नई
IND-W
पूरी कॉमेंट्री

9:47 pm आज के लिए बस इतना ही। आपसे फिर मुलाक़ात होगी एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी सैयद हुसैन को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

हरमनप्रीत कौर (भारतीय कप्तान)- हम जानते थे की साढ़े आठ के बाद बारिश होनी है, इसलिए हम तेज़ी से बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पर हमने विकेट खोए और लक्ष्य से पीछे रह गए। मुझे लगता है हमने अच्छी गेंदबाज़ी की, हमारी फील्डिंग बहुत बेहतर हुई है। हमने बीच बीच में चौके दिए जो हमें कम करने होगे। हम अपनी फील्डिंग को बेहतर करना चाहते है और आज हमने वही किया। हमारे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है, हम अपने प्रदर्शन को बेहतर करेंगे और वापसी करेंगे।

हेदर नाइट (इंग्लैंड कप्तान)- हमें सीरीज़ जीतनी है और हम अगले मैच में उस विचार के साथ उतरेंगे। सभी गेंदबाज़ों ने अपना काम बख़ूबी किया। नैट कड़क शॉट खेलती है पर आज उनके बल्ले से गेंद तेज़ी से निकल रही थी। जोंस ने ओपनिंग छोड़कर मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करना शुरू किया है और हमें लगता है कि वह हमें मैच जिता सकती है।

नैट सीवर (प्लेयर ऑफ़ द मैच)- मैं कुछ और छक्के लगा सकती थी। मुझे मज़ा आ रहा थी। पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छी थी। हमारे सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी। इसलिए मुझे आज खुल कर खेलने का मौका मिला। पहली बार एमी और मैनें इतनी बड़ी साझेदारी की। एक टीम के तौर पर हम अपनी योजनाओं पर टीके रहते है और सब अपनी भूमिका निभाना जानते है।

भारत अब भी इस मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ में बराबरी कर सकता है - बशर्ते वह अगले दोनों टी20 मैच में जीत हासिल करे। उसके लिए टीम को कड़ी करनी पड़ेगी।

9:36 pm 178 रनों का पीछा करने के लिए भारत को एक अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी। दूसरी ही गेंद पर शेफ़ाली वर्मा को खोने के बाद भारत की मुश्किलें और ज़्यादा बढ़ गईं। स्मृति मांधना का साथ देने आई हरलीन देओल जिन्होंने पहली पारी में एक लाजवाब कैच लपका था। दोनों ने अपने शॉट्स खेले और रनगति को बनाए रखा। पर दो चौके लगाने के बाद एक और बड़े शॉट की कोशिश में उपकप्तान मांधना ने अपना विकेट खोया। कप्तान हरमन ने भी स्कोरर को ज़्यादा तंग न करते हुए अपना विकेट फेंक दिया। जब बारिश ने मैच में बाधा डाली तब भारत डीएलएस स्कोर से 18 रन पीछे था। रुकावट के बाद खेल फिर से शुरू नहीं हो पाया और इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

9:25 pm नॉर्थैम्पटन से निराशाजनक खबर आ रही हैं। पिच को तैयार करने के लिए बचे हुए कम समय को ध्यान में रखते हुए मैच को खत्म करार कर दिया गया है। डकवर्थ लुईस स्टर्न प्रणाली के हिसाब से इंग्लैंड ने 18 रन से इस मैच में जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ में इंग्लैंड 8-4 से आगे हो गया है।

9:13 pm मैदान से खबर आ रही है के पिच को पूरी तरह ढक दिया गया है। एडम बता रहे हैं कि बारिश तेज़ी से बरस रही है। 9 बजकर 31 मिनट के बाद से हम ओवर खोना शुरु करेंगे।

जब तक बारिश मैच को रोके हुए है, आइए नज़र डालते है भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर, इस बार मैदान पर नहीं बल्कि रसोईघर में

9:00 pm इसी के साथ बारिश ने मैच में डाली रुकावट। हल्की बूंदाबंदी अब तेज़ वर्षा में तब्दील हो चुकी है। दोनों पक्षों के खिलाड़ी मैदान से बाहर जाते हुए। भारत इस समय डकवर्थ लुईस स्टर्न के हिसाब से 18 रन पीछे हैं। अगर बारिश की वजह से आगे खेल नहीं हो पाता है तो इंग्लैंड इस सीरीज़ में 8-4 की बढ़त बना लेगा जहां से उनका हारना नामुमकिन हो जाएगा।

8.4
ग्लेन, हरलीन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइट गेंद, कदमताल करते हुए पंच किया आड़े बल्ले से, एक्स्ट्रा कवर की ओर, बारिश तेज़ी से बरस रही है अब

8.3
1
ग्लेन, दीप्ति को, 1 रन

लेग स्टंप पर गेंद, अंदर आती हुई, ग्लांस किया फाइन लेग की ओर

8.2
1
ग्लेन, हरलीन को, 1 रन

रन चुरा लिया मिडविकेट फील्डर के पास से, ऑफ स्टंप की गेंद को आड़े बैट से खेला था आगे निकलकर

8.1
1
ग्लेन, दीप्ति को, 1 रन

लेग ब्रेक गेंद, ऑफ स्टंप पर, फ्रंटफुट से ड्राइव किया लॉन्ग ऑन क्षेत्र में

राउंड द विकेट से सेरा ग्लेन जारी रखेंगी गेंदबाज़ी

ओवर समाप्त 84 रन
IND-W: 51/3CRR: 6.37 RRR: 10.58
दीप्ति शर्मा2 (5b)
हरलीन देओल16 (22b 1x4)
मैडी विलियर्स 1-0-4-0
सेरा ग्लेन 1-0-3-1
7.6
1
विलियर्स, दीप्ति को, 1 रन

मारना कहीं चाहती थी, गेंद गई कहीं और, मिडिल स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेलना चाहती थी, गेंद अंदरुनी भाग से लगकर लॉन्ग ऑन पर गई

7.5
विलियर्स, दीप्ति को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप पर आगे की गेंद को गेंदबाज़ की दिशा में धकेला हल्के हाथों से

हल्की बूंदाबांदी हो रही है मैदान पर

7.4
1
विलियर्स, हरलीन को, 1 रन

ऑफ और मिडिल पर अंदर आती गेंद, फ्लिक किया लॉन्ग ऑन पर एक रन के लिए

7.3
1
विलियर्स, दीप्ति को, 1 रन

मिडिल स्टंप पर गेंद, फ्लिक किया स्क्वेयर लेग की ओर

7.2
विलियर्स, दीप्ति को, कोई रन नहीं

कमाल की कीपिंग, ऑफ स्टंप पर ऑफ ब्रेक गेंद, कवर ड्राइव खेलने गई दीप्ति को पूरी तरह बीट करती हुई गेंद जा पहुंची कीपर जोंस के दस्तानों में, गेंद को लपकते संग ही गिल्लियां बिखेरी, वापस आने का कोई मौका नहीं था दीप्ति के पास, पैर जब तक ज़मीन पर आता बाहर जाना तैय हो ही चुका था, थर्ड अंपायर ने अपना समय लिया और अंत में कहा दीप्ति नॉट आउट है क्योंकि पैर आखिर में क्रीज़ में पहुंच चुका था

दीप्ति के लिए मैडी राउंड द विकेट से गेंद करेंगी

7.1
1
विलियर्स, हरलीन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर आगे की गेंद, स्क्वेयर ड्राइव किया स्वीपर कवर पर

गेंदबाज़ी क्रम में एक और बदलाव, मैडी विलियर्स के हाथों मे गेंद

ओवर समाप्त 73 रन • 1 विकेट
IND-W: 47/3CRR: 6.71 RRR: 10.07
दीप्ति शर्मा0 (1b)
हरलीन देओल14 (20b 1x4)
सेरा ग्लेन 1-0-3-1
नैटली सिवर-ब्रंट 2-0-16-1
6.6
ग्लेन, दीप्ति को, कोई रन नहीं

राउंड द विकेट से अंदर आती धीमी गेंद, लेंथ पर, बैकफुट से पंच किया मिडविकेट पर हल्के हाथों से

हरलीन का साथ देने अब दीप्ति शर्मा क्रीज़ पर आईं है

6.5
W
ग्लेन, हरमनप्रीत को, आउट

यह क्या किया आप ने हरमन? दूसरी ही गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए मिडऑफ के सर के ऊपर से उठाना चाहती थी ऑफ स्टंप की गेंद को, पिच तक नहीं पहुंच पाईं इसलिए टाइंमिंग हुई खराब, मिडऑफ पर एकलस्टन ने लपका एक और आसान कैच, भारत को लगा बड़ा झटका

हरमनप्रीत कौर c एकल्सटन b ग्लेन 1 (2b 0x4 0x6) SR: 50
6.4
1
ग्लेन, हरलीन को, 1 रन

मिडऑफ पर खेलकर रन चुराया, ऑफ पर आगे की गेंद को चहलकदमी करते हुए खेला था

6.3
1
ग्लेन, हरमनप्रीत को, 1 रन

लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर लेग ब्रेक, बैकफुट से पंच किया लॉन्ग ऑन पर

6.2
1
ग्लेन, हरलीन को, 1 रन

फुल गेंद, पैरों पर, फ्लिक किया मिडविकेट पर एक रन के लिए

6.1
ग्लेन, हरलीन को, कोई रन नहीं

फुल गेंद लेग स्टंप पर, आगे आकर गेंद को यॉर्कर बनाया, जगह पर खेला

उपकप्तान के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर अब क्रीज़ पर, गेंदबाज़ी में लेग स्पिनर सेरा ग्लेन आज पहली बार

ओवर समाप्त 69 रन • 1 विकेट
IND-W: 44/2CRR: 7.33 RRR: 9.57
हरलीन देओल12 (17b 1x4)
नैटली सिवर-ब्रंट 2-0-16-1
सोफ़ी एकल्सटन 1-0-7-0
5.6
W
सिवर-ब्रंट, स्मृति को, आउट

तीसरी छोटी गेंद पर इस बार मिलेगी विकेट, शरीर में आती शॉर्ट गेंद, पुल किया पर गेंद को नीचे नहीं रख पाईं, डीप स्क्वेयर लेग पर तैनात एकलस्टन ने पूरा किया आसान सा कैच, इसी शॉट के लिए लगाया गया था फील्डर

स्मृति मांधना c एकल्सटन b Sciver 29 (17b 6x4 0x6) SR: 170.58

अपना रन अप चूकी सीवर, दोबारा करेंगी गेंद

5.5
4
सिवर-ब्रंट, स्मृति को, चार रन

फिरसे छोटी गेंद और लेग स्टंप पर, पुल किया डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर, लगातार दूसरा चौका

5.4
4
सिवर-ब्रंट, स्मृति को, चार रन

राउंड द विकेट से लेग स्टंप पर दिशाहीन गेंद, केवल दिशा दिखानी थी, वही किया मांधना ने, फाइन लेग सीमा रेखा के पास भेजा

इस समय डीएलएस स्कोर है - 41 रन

5.3
1
सिवर-ब्रंट, हरलीन को, 1 रन

मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, फ्लिक किया उसे डीप स्क्वेयर लेग क्षेत्र में, एक रन के साथ छोर बदला

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा

टीमMWLअंक
ENG-W74210
IND-W7246