जीत गई दिल्ली, लेग स्टंप के बाहर फुलर लेंथ गेंद, फाइन लेग ऊपर था, उसके सर के ऊपर से फ्लिक कर दिया अक्षर ने और गेंद सीमा रेखा के बाहर, क्या शानदार वापसी की है दिल्ली ने, अक्षर और ललित ने एक हारे हुए मैच को अपनी झोली में डाल दिया है।
MI vs DC, 2nd Match at मुंबई, आईपीएल, Mar 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अगर आप बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हो रहे मैच की लाइव कॉमेंट्री पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है।
साइफ़र्ट - किसी भी टूर्नामेंट को इस तरह से शुरू करना काफ़ी बढ़िया अनुभव है। मैं अपने खेल का काफ़ी आनंद ले रहा था। रिकी पोटिंग के साथ रहना,उनसे सीखना काफ़ी बढ़िया है। आने वाले कुछ महीने में मैं उनसे काफ़ी कुछ सीखने का प्रयास करूंगा। यह एक शानदार मैच था। यही टी20 क्रिकेट है। यहां कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। जब तक आप मैच में संघर्ष कर रहे हैं, उसे जीतने का प्रयास कर रहे हैं। आपके साथ जीतने की संभावना बनी रहेगी।
रोहित: हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है। यह पिच ऐसा नहीं था, जहां आप 170 के करीब रन बना लेंगेष लेकिन हमारी टीम ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। यह मतलब नहीं है कि यह पहला मैच था या आख़िरी, हम बस मैच को जीतना चाहते थे। यह इस सीज़न का पहला मैच था, इससे हमने काफ़ी कुछ सीखा। भले ही यह हमारे लिए निराशजनक है लेकिन यह पहला मैच था।
7.18 pm अक्षर और ललित साझेदारी में ललित और अक्षर के बीच 30 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में है लेकिन कमज़ोर गेंदबाज़ी और कुछ शानदार शॉट्स ने इस मैच को दिल्ली के झोली में डाल दिया। एक समय पर 104 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे लेकिन दिल्ली के बल्लबाज़ों ने आख़िरी समय तक लड़ाई जारी रखी और मैच उनके पक्ष में रहा।
बुमराह मार्का यॉर्कर, लेग स्टंप पर, ललित ने गेंद को रोकने का प्रयास किया, भीतरी किनारा लग कर गेंद लेग साइड में गई
इस बार गेंद उड़न तश्तरी पर चढ़ कर बैकवर्ड स्क्वायर लेग सीमा रेखा के बाहर गई है, लो फुलटॉस गेंद, फ्लिक किया, बढ़िया से टाइम किया, मुंबई के लिए यह मैच खत्म-टाटा-बाय-बाय हो गया है
मिडिल और लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव किया
इस बार एक्सट्रा कवर के ऊपर से हवाई ड्राइव, फुलर लेंथ की गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, धीमी गति से , गजब की टाइमिंग, पता नहीं क्यों सैंम्स बार-बार धीमी गेंद कर रहे हैं
ऐ लो... एक और बार आधे दर्जन रन, लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, धीमी गति, आगे निकल कर आए ललित और लांग ऑन की दिशा में मारा, शॉट मिस टाइम हुआ था लेकिन सीमा रेखा के बाहर चली गई
राउंड द विकेट
फुलर लेंथ की गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, फ्लिक किया डीप मिड विकेट की दिशा में
ओ भाया, गेंद बन गई है तारा, क्या शानदार शॉट अक्षर ने आकाश में मारा, लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, धीमी गति से, अक्षर ने कहा सैम्स पाजी तुस्सी ग्रेट हो, तोहफा कबूल करता हूं, वाइड फाइन लेग सीमा रेखा के बाहर गेंद
एक रोमांचक मोड़ पर खड़ा है यह मैच.... सैम्स के हाथ में गेंद
पैड पर लग कर गेंद फाइन लेग सीमा रेखा के बाहर चली गई, लेग स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लग कर गेंद फाइन लेग की दिशा में गई
लेग स्टंप के बाहर की गेंद, अंपायर ने कहा इस गेंद को फिर से डालिए जनाब, वाइड
मिड ऑफ़, थर्डमैन ऊपर ललित के लिए
फुलटॉस गेंद, मिडिल स्टंप पर, फ्लिक किया अक्षर ने लेकिन डीप मिड विकेट के फील्डर के पास गई गेंद, इस गेंद का फ़ायदा उठाया जा सकता था
ओहोहोहोहो, गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, बोलर के सर के ऊपर से उठा कर मारा, लेंथ गेंद, ऑफ़ स्टंप पर, सीधे बल्ले से गेंद को उठा कर मारा, बल्ले पर जैसे ही गेंद लगी, टक्कककककक वाली आवाज़ आई
अक्षर के लिए मिड ऑन और मिड ऑफ पीछे
136 की गति से यॉर्कर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में खेला, बढ़िया गेंद
अब मिड ऑफ़ भी ऊपर
लेग स्टंप के बाहर की गेंद, वाइड, फ्लिक करने का प्रयास किया था ललित ने
रोहित ने थंपी को अपने पास बुलाया है और कुछ समझा रहे हैं। थर्डमैन और फ़ाइन लेग ऊपर
पैरों पर फुलर लेंथ की गेंद, हवाई फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, यह कमज़ोर गेंद थी, फायदा उठाना चाहिए था
कैच ड्रॉप, फुलटॉस गेंद, मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर, लांग ऑन की दिशा में अक्षर ने गेंद को उठा कर मारा, टिम डेविड के पास एक आसान सा कैच गया लेकिन उन्होंने टपका दिया, इसके बाद अगर डेविड ने टाइम पर गेंद को बोलर के पास थ्रो किया होता तो रन आउट का भी चांस था
थंपी को उनके आख़िरी के लिए वापस बुलाया गया है
लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, कलाइयों के सहारे गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में खेला
फिर से यॉ़र्कर लेंथ की गेंद, मिड ऑन की दिशा में गेंद को पुश कर के अक्षर ने 2 रनों का कॉल दिया है, मिल भी जाएगा, क्या शानदार दौड़ थी विकटों के बीच
यॉर्कर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप पर, लांग ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किया
एक और चौका, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से शानदार कट लगाया, बढ़िया टाइमिंग, गेंद सीमा रेखा के बाहर
ओवर 19 • DC 179/6
DC की 4 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी