दिल्ली के पास विदेशी खिलाड़ियों की भारी कमी का फ़ायदा उठा सकता है मुंबई
पंत के पास विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिए सिर्फ़ दो खिलाड़ी उपलब्ध हैं
श्रुति रवींद्रनाथ
26-Mar-2022
भारत के मौजूदा कप्तान और शायद भविष्य के भारतीय कप्तान आमने-सामने होंगे • BCCI/IPL
बड़ी तस्वीर
रोहित शर्मा बनामऋषभ पंत.संभवत: भारत के मैौजूदा कप्तान और भविष्य के कप्तान आपीएल 2022 के दूसरे मुक़ाबले में आमने-सामने होंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को ऐसे भी लगता है कि पंत और रोहित का सफ़र लग़भग एक जैसा ही रहा है। कुल मिला कर कल एक शानदार मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के पास कई बढ़िया खिलाड़ी हैं। ऑक्शन के दौरान दोनों टीमों ने बढ़िया ख़रीददारी की थी।
भले ही मुंबई पांच बार की आईपीए चैंपियन है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली की टीम ने मुंबई को कड़ी टक्कर दी है। 2018 के बाद से दोनों टीमों एकदूसरे के ख़िलाफ़ पांच-पांच मैच जीते हैं। पिछले सीज़न तो दिल्ली ने मुंबई को दो में से दो मुक़ाबले हराए थे। दोनों टीमों के पास मज़बूत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं। साथ ही हालिया खेले गए अंडर 19 विश्व कप के कई सितारे दोनों टीमों के पास है।
हालांकि इस मैच में दिल्ली की टीम में कई मुख्य विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। डेविड वॉर्नर औरमिचेल मार्श फ़िलहाल अपने राष्ट्रीय टीम के साथ थे लेकिन एक ब्रेक के बाद टीम से जुड़ेंगे। वहीं अनरिख़ नॉर्खिए चोट के बाद रिहैब में हैं। इसके अलावा , लुंगी एनगिडी औरमुस्तफ़िजुर रहमान क्वारेंटीन में हैं। इसका मतलब है कि दिल्ली की टीम में फ़िलहाल सिर्फ़ टिम साइफ़र्ट , रोवमन पॉवेल - और कुछ कम अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध है। इस कारणवश मुंबई कहीं ना कहीं इस मुक़ाबले में आगे खड़ी है।
मुंबई को अपने टीम के बारे में ज़्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं। हालांकि उनके प्रमुख बल्लेबाज़ों में से एक सूर्यकुमार यादव दाहिने हाथ में लगी चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
पिछला सीज़न मुंबई के लिए काफ़ी ख़राब रहा था लेकिन वह इस बार अपने मुंबइया अंदाज़ में धमाकेदार वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के समूह को फिर से रिटेंशन और ऑक्शन के जरिए अपने टीम में वापस लाने में सफल रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत रोहित और किशन करेंगे। सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर किशन के आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 13 मैचों में 156 के स्ट्राइक रेट से 555 रन बनाए हैं। वहीं मध्यक्रम का प्रभार पोलार्ड और टिम डेविड के हाथों में होगा। इसके अलावा अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी करने के लिए मुंबई की टीम में टिमाल मिल्स और जसप्रीत बुमराह हैं। उनकी एकमात्र चिंता यह है कि उनके पास कोई अनुभवी स्पिनर नहीं है और पावरप्ले में गेंदबाज़ी करने के लिए उनके पास बढ़िया गेंदबाज़ों की कमी हो सकती है।
ख़बरों में
दिल्ली के पास चयन के लिए सिर्फ़ दो विदेशी खिलाड़ी हैं। पंत ने पहले ही बोल दिया है कि पॉवेल नंबर चार या पांच पर बल्लेबाज़ी करेंगे।
सूर्यकुमार यादव अपने हाथ में लगी चोट के कारण इस सीज़न का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। वह अभी एनसीए में हैं। रोहित ने कहा है, "हम कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द वह टीम से जुड़ जाएं।
संभावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स: 1पृथ्वी शॉ, 2 टिम साइफ़र्ट, 3 केएस भरत/मनदीप सिंह्, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), 5 रोवमन पॉवेल, 6 ललित यादव, 7 अक्षर पटेल, 8 शॉर्दुल यादव, 9 कुलदीप यादव, 10खलील अहमद, 11 कमलेश नागरकोटी/चेतन साकरिया
मुंबई इंडियंस: 1 इशान किशन (विकेट कीपर), 2 रोहित शर्मा (कप्तान), 3 तिलक वर्मा, 4डेवाल्ड ब्रेविस, 5 कायरन पोलार्ड, 6 टिम डेविड, 7 डेनियल सैम्स/फे़बियन ऐलेन, 8 टिमाल मिल्स, 9जयदेव उनादकट, 10 एम अश्विन, 11 जसप्रीत बुमराह
श्रुति रवींद्रनाथ ESPNcricinfo की सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के सब एडिटर राजन राज ने किया है।