जीत का शंखनाद बजा दिया गया है वॉर्नर के द्वारा, शरीर पर आती लेंथ गेंद को आसानी से पुल कर दिया, मोड़ दिया गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर चौके के लि्ए और एक आसान जीत नौ विकेट से दिल्ली के लिए
PBKS vs DC, 32nd Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 20 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
10.45pm: चलिए मुझे, नवनीत और चंदन को दिजिए इजाजत। मिलते हैं कल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच में। शुभ रात्रि!
कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच मिला है। उन्होंने कहा कि वह अक्षर पटेल के साथ इस अवॉर्ड को शेयर करना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने मध्य ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल से उनके आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि हुई है और वह अब अपनी गेंदबाज़ी का लुत्फ़ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह वीडियो एनालिसिस की मदद नहीं लेते और सामने वाले बल्लेबाज़ को देखकर, उनकी कमज़ोरी और ताकत के आधार पर गेंदबाज़ी करते हैं।
ऋषभ पंत, कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स कोविड को लेकर कैंप में कंफ्यूजन था। खिलाड़ी कंफ्यूज्ड थे। बाहर से काफी न्वाइस था कि मैच कैंसिल भी हो सकता था। तो इसे लेकर हमने आपस में बात की ताकि इससे ध्यान हटाया जा सके। वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से मैं अधिक बात नहीं करता, उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाज़ी की।
डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स : हम बस अपने कमरे से बाहर निकल कर खुश थे। (कोविड के बारे में) आप मेरे फॉर्म के बारे में कह रहे हैं, लेकिन आप भी जानते हैं कि फॉर्म टेंपरेरी होता है और क्लास पर्मानेंट। मेरे बच्चे इस पारी से खुश नहीं होंगे, उन्हें मुझसे 60 रन की पारी नहीं शतक चाहिए।
मयंक अग्रवाल, कप्तान, पंजाब किंग्स : हमने ना अच्छी गेंदबाज़ी की और ना ही बल्लेबाज़ी की। हमने शुरुआत में ही काफ़ी विकेट गंवा दिया। यह एक भूला देने वाला मैच था और हम इस मैच से उबर कर अब अगले मैच पर फ़ोकस करेंगे।
10.20pm: क्या मैच था यह। एकदम आसान, दिल्ली के लिए। पहले दिल्ली के गेंदबाज़ों ने सामूहिक प्रयास से पंजाब को बहुत ही कम स्कोर पर रोका और फिर उसे पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की आतिशी पारियों से आसानी से पा लिया। वॉर्नर ने वापिस जाते वक्त पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप भी किया... मैं झुकेगा नहीं। दिल्ली के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके कैंप में कोविड का साया मंडरा रहा है और कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ़ के सदस्य उपलब्ध नहीं थे।
ऑफ स्टंप के बाहर निकलती लेंथ गेंद को बैकफुट से कट किया डीप कवर पर
पैरों पर लेंथ गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ा डीप फाइन लेग पर सिंगल के लिए
दिल्ली को 10 ओवर में बस तीन रन की ज़रूरत है
डीप कवर पर खेला बाहर की फुलटॉस गेंद को
ऑफ स्टंप की फुल गेंद को लांग ऑफ पर टहलाया
लेग स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद, वाइड
स्टंप की लाइन की गुड लेंथ गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ा डीप स्क्वेयर लेग पर
बाहरी किनारा और चौका मिलेगा स्लिप के दरम्यान, अर्धशतक भी पूरा करेंगे, चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद थी, कट के लिए गए थे लेकिन टाइम कर नहीं पाए
चौथे स्टंप की गुड लेंथ गेंद को बल्ले का मुंह खोल हल्के हाथों से थर्डमैन पर खेला
ऑफ स्टंप की लेंंथ गेंद को सम्मान दिया सीधे बल्ले से वापस बोलर की ओर खेलकर
चौका मिलेगा डीप मिडविकेट पर, पैर तोड़कर स्लॉग स्वीप कर दिया ऑफ स्टंप की फुल गेंद को, डीप मेे फील्डर था लेकिन शॉट इतना करारा था कि कैच लपकने की कोशिश भी नहीं की फील्डर ने, थोड़ा आगे खड़ा था फील्डर, निराश राहुल चाहर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुलटॉस को लपेट कर स्वीप किया डीप स्क्वेयर लेग पर
ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद थी, पैर मोड़कर स्वीप खेला डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेगपर, फाइन लेग का फील्डर आया, डाइव लगाया और दो रन बचाया
कट किया और चौका मिलेगा, ऑफ स्टंप से काफी बाहर की लेंथ गेंद थी, क्रीज में इंतजार किया और स्क्वेयर कट कर दिया प्वाइंट की ओर, डीप कवर था लेकिन कोई मौका नहीं
इस बार फुल गेंद को मिड ऑन पर टहलाया
फुल गेंद को कवर पर खेला हल्के हाथों से
ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को हल्के हाथों से मिड ऑन पर खेला
बाहर की लेंथ गेंद को बैकफुट से कट किया डीप कवर में
छक्का मिलेगा वॉर्नर को, बाहर की लेंथ गेंद थी, उस पर आड़ा बल्ला बस चला दिया और खेल दिया डीप मिडविकेट के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए
रूककर ऑफ स्टंप पर आती गुड लेंथ गेंद, गेंद की गति से चकमा खाए, अंत में बस बल्ला लगाया, एक टप्पा खाकर मिड ऑफ पर गई गेंद
ओवर 11 • DC 119/1
DC की 9 विकेट से जीत, 57 गेंद बाकी