फिर से रिवर्स स्वीप लगाने का प्रय़ास किया और फिर एक बार चूक गए, इसी के साथ दिल्ली ने इस सीज़न में ब्रेबोर्न स्टेडियम में अपनी तीसरी जीत दर्ज की
DC vs SRH, 50वां मैच at मुंबई, आईपीएल, May 05 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
12 am आईपीएल के इस 50वें मुक़ाबले से बस इतना ही। आशा करते हैं कि आपको हमारी हिंदी कॉमेंट्री पसंद आई होगी। हम कल फिर आपसे मिलेंगे एक और रोमांचक मैच के साथ। तब तक के लिए मुझे और दया को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
11.50 pm चलिए समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।ऋषभ पंत (कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स) : मुझे लगता है कि आप हर मैच में बेहतर कर सकते हैं लेकिन यह बल्ले के साथ एक अच्छा प्रदर्शन था। ऐसे मैचों में जहां सामने वाली टीम को प्रत्येक ओवर में 12-13 रन बनाने होते हैं, मैं अपने खिलाड़ियों को शांत रखने का काम कर रहा था। जिस तरह से वॉर्नर ने बल्लेबाज़ी की, वह दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। शुरुआती मैचों में पॉवेल को रन नहीं मिल रहे थे लेकिन हमने उनका साथ दिया। अब वह रन बनाने लगे हैं। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा। हम एक के बाद एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। आप फ़ुल टॉस की तैयारी नहीं कर सकते हैं। शायद अगले मैच में मैं उस गेंद पर छक्का लगाऊंगा। यह एक अच्छी और हमारे लिए अहम जीत थी।डेविड वॉर्नर (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : वह एक अच्छी पिच थी। मुझे यहां पर सफलता मिली है और मैं गेंद को देखकर उसे सही तरीक़े से खेल रहा था। मुंबई की गर्मी में खेलना कठिन हो जाता है। मैं थक रहा था और दूसरे छोर पर पॉवेल को बड़े शॉट खेलते देख मुझे मज़ा आ रहा था। मुझे किसी और प्रेरणास्त्रोत की आवश्यकता नहीं है। उस रात आपने लिवो (लिविंगस्टन) को देखा और आज पॉवेल, यह सब खिलाड़ी गेंद को काफ़ी दूर मार रहे हैं। मैं बूढ़ा हो रहा हूं और मुझे जिम में जाकर काम करना होगा। (लेट कट के बारे में) मैं तो दाएं हाथ से रिवर्स स्वीप लगाना चाहता था, मैंने जॉस को ऐसा करते देखा था और मैंने वही करने का प्रयास किया। मैंने पॉवेल को कहा था कि कुछ भी हो जाए, मैं दो रन के लिए भागूंगा। (हंसते हुए) मेरे बच्चे नाराज़ होंगे कि मैंने आज भी शतक नहीं बनाया।
11.32 pm बढ़िया वापसी की दिल्ली के गेंदबाज़ों ने। पहले 10 ओवरों में मैच उनकी पकड़ में था लेकिन मारक्रम और पूरन की शानदार साझेदारी ने हैदराबाद को मैच में बरक़रार रखा था। हालांकि ख़लील अहमद और अनरिख़ नॉर्खिये ने मैच का रुख़ पलट दिया। लॉर्ड ठाकुर ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे पूरन को बाहर का रास्ता दिखाया और अंत में कुलदीप ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया। डेविड वॉर्नर इस जीत के बेहद प्रसन्न होंगे क्योंकि दिल्ली अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जा पहुंची है। हैदराबाद को लगातार पांच जीत मिलने के बाद अब लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
अनरिख़ नॉर्खिये : मैं मैदान पर आकर मैच खेलने से प्रसन्न हूं। चोट से वापसी करने में समय लगता है। मैं नेट में गेंदबाज़ी कर रहा था और पिछले मैच के बाद मैं अपनी लय पर काम कर रहा था। यहां से मुझे अपनी कला पर काम करना होगा ताकि मैं पुराने रूप में लौट आऊं। ख़लील अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं। छोटी बाउंड्री का बचाव करना कई मौक़ों पर मुश्किल हो जाता है। बाउंड्री खाने के बाद मैं खुले मन से अगली गेंद पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं।
केन विलियमसन (कप्तान, सनराइज़र्स हैदराबाद) : मुझे लगा कि उन्होंने एक अच्छा स्कोर बनाया था। हमारे बल्लेबाज़ों में आत्मविश्वास था। यह एक छोटा मैदान है और ओस भी आ चुकी थी। अगर हमने विकेट हाथ में रखे होते तो शायद बात कुछ और होती। हम वापस जाकर चीज़ों को सरल रखना चाहते हैं। डेविड वॉर्नर और पॉवेल ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की और एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। उमरान के लिए यह सीखने का अच्छा मौक़ा है। जब आप ऐसी पिचों पर विश्व के अच्छे बल्लेबाज़ों का सामना करते हैं तो आपको सीखना पड़ता है। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और आगे भी अच्छा करेंगे। इस मैच में हम काफ़ी दबाव में थे। हमारे पास कुछ मैच शेष हैं जिसमें हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पूरन और मारक्रम ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। आप उनके इर्द-गिर्द कुछ और साझेदारियां चाहते हैं। हम बड़े रन-चेज़ में काफ़ी क़रीब आ रहे हैं। हमें गेंद के साथ थोड़े और रन रोकने होंगे। (अपनी फ़ॉर्म पर) आप बेशक रन बनाना चाहते हैं। मैं अपनी बल्लेबाज़ी पर काम कर रहा हूं और टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहता हूं। प्रत्येक टीम मज़बूत है और हम सब टीम के लिए एक साथ योगदान देने पर काम कर रहे हैं।
रचनात्मक होने का प्रयास किया, गुगली गेंद को रिवर्स स्वीप लगाना चाहते थे, चौथे स्टंप के बाहर की गेंद पर चूक गए
एक टप्पा खाकर गेंद गई लॉन्ग ऑफ पर गुगली गेंद थी चौथे स्टंप पर, हवाई ऑफ ड्राइव लगाई सिंगल के लिए
स्पिन गेंद को पढ़ लिया और लेग स्टंप से पुल करते हुए भेजा डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर चौके के लिए, छोटी गेंद थी
गुगली गेंद पांचवें स्टंप के बाहर, कट करने से चूके, एक और डॉट गेंद
नए बल्लेबाज़ भुवी कुमार
कदमों का इस्तेमाल किया और धीमी गति की छोटी गेंद को पूरी तरह से चूक गए, आधी पिच पर थी गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर, आगे निकलकर लेग साइड पर मोड़ने का प्रयास किया और बोल्ड हो गए, इतना ख़राब शॉट था कि कुलदीप ने विकेट का जश्न भी नहीं मनाया
कुलदीप यादव को छोड़कर सभी गेंदबाज़ों के ओवर समाप्त हो चुके हैं। पंत के पास रिपल पटेल और ललित यादव के रूप में गेंदबाज़ी के विकल्प मौजूद हैं लेकिन वह कुलदीप पर भरोसा जता रहे हैं।
मिडिल स्टंप की यॉर्कर गेंद को क्रीज़ में भीतर जाकर फ्लिक किया डीप मिडविकेट पर पॉवेल के पास सिंगल के लिए
शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से पंच किया, बैकफुट से डीप कवर पर, जब तक ललित उसे फील्ड करते, दो रन मिल गए
त्यागी जी कहां पीछे हटने वाले थे? चौथे स्टंप की ओवरपिच गेंद को स्लॉग किया, मार्श और लॉन्ग ऑफ के बीच से भेज दिया चौके के लिए, कमाल की टाइमिंग
राउंड द विकेट से यॉर्कर गेंद का प्रयास, चौथे स्टंप पर, स्लॉग किया लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर गई डीप मिडविकेट पर
एक और बेहतरीन शॉट गोपाल के बल्ले से, ओवरपिच गेंद थी पांचवें स्टंप पर, गेंद के नीचे आए और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव कर दिया लगातार दूसरे चौके के लिए
धीमी गति की लेंथ गेंद को चौथे स्टंप से मिडऑफ पर तैनात वॉर्नर के सिर के ऊपर से भेज दिया चौके के लिए, वॉर्नर कैच के लिए पीछे जाकर हवा में कूद रहे थे, गेंद उन्हें छकाती हुई गई सीमा रेखा की ओर
19वां ओवर लेकर मिचेल मार्श
धीमी गति की छोटी गेंद, ऑफ स्टंप से काफी बाहर, गति से चकमा दिया और गेंद बीट करती हुई गई कीपर के पास
दिल्ली के लिए अब काम आसान हो जाना चाहिए, नए बल्लेबाज़ कार्तिक त्यागी
ऊंची फुल टॉस गेंद, पूरन के कमर के पास, स्लॉग किया उसे लेकिन धीमी गति होने के कारण गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और उसे लंबाई कम और ऊंचाई ज़्यादा मिली, लॉन्ग ऑन पर रोवमन पॉवेल ने आसान कैच को पूरा किया, हालांकि विकेट गिरने के कारण तीसरे अंपायर इस ऊंची फ़ुल टॉस गेंद की जांच करेंगे, ऐसा लग रहा था कि गेंद पूरन के कमर के ऊपर थी, लेकिन ट्विस्ट के साथ तीसरे अंपायर ने पूरन को बाहर जाने का आदेश दिया, शायद पूरन के कदमताल करने के कारण यह निर्णय लिया गया, दिल्ली के साथ ही ऐसा सब क्यों होता है भाई साहब?
ज़ख़्म पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं पूरन, लो फुल टॉस गेंद को पांचवें स्टंप से घसीटा और साइटस्क्रीन पर दे मारा एक और छक्के के लिए
एक और फुल टॉस गेंद, कैच का मौक़ा बन गया था वाइड लॉन्ग ऑफ पर ललित ने आगे की तरफ लंबी डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटक गई, दायीं तरफ भागकर कैच लपकने का प्रयास किया था, दो रन लेकर स्ट्राइक पर वापस आए पूरन
धीमी गति की यॉर्कर गेंद, ऑफ स्टंप पर, बल्ले के अंदरूनी हिस्से से खेला डीप मिडविकेट पर, रन लेने से मना किया
बेहतरीन शॉट पूरन का, वाइड यॉर्कर गेंद थी ऑफ स्टंप से काफी बाहर, ऑफ स्टंप के बाहर शफल किया और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठा दिया चौके के लिए
तीन में से एक ओवर मार्श और एक छठा गेंदबाज़ डालेगा, फ़िलहाल के लिए गेंदबाज़ी पर शार्दुल
लेंथ को पीछे खींचा, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पांचवें स्टंप पर, लेग स्टंप के बाहर जाने की सोच रहे थे, अंतिम समय पर अपर कट लगाने का प्रयास किया और बीट हुए, लगातार तीन डॉट गेंद
बढ़िया गेंद, ऑफ स्टंप पर 142.6 किलोमीटर की गति से लेंथ गेंद पड़कर बाहर निकली, गोपाल को बाहरी किनारे पर बीट किया
नए बल्लेबाज़ श्रेयस गोपाल
ओवर 20 • SRH 186/8