मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)

PBKS vs CSK, 38वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 25 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
CSK
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2015 रन • 1 विकेट
CSK: 176/6CRR: 8.80 
रवींद्र जाडेजा21 (16b 1x4 1x6)
ड्वेन प्रिटोरियस1 (1b)
ऋषि धवन 4-0-39-2
अर्शदीप सिंह 4-0-23-1

इस मैच से बस इतना ही, कल फिर मिलते हैं। शुभ रात्रि।

शिखर धवन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा प्रकिया और अपने अप्रोच पर काम करना होता है। आपको लगातार सीखते रहना होता है। विकेट पर गेंद थोड़ी सी रूक कर आ रही थी। मैंने धैर्य बनाए रखा और फिर जब मुझे मौक़ा मिला तो मैंने रन बटोरा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आपको अपना विकेट भी बचाना होता है और गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना पड़ता है। यह नहीं है कि आप डिफेंसिव हो जाएं। आपको हमेशा रन बनाना होता। आईपीएल में यह मेरा 15वां सीज़न है। (हंसते हुए) शायद मैं सीनियर भी हो गया है। एक सीनियर के तौर पर आपको युवा खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत करते हुए, उनको गाइड करना होता है।

मयंक: मेरे हिसाब अर्शदीप ने काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की है। इस पूरे सीज़न में उसने मुश्किल समय में बढ़िया गेंदबाज़ी की है। रबाडा ने भी आज बढ़िया गेंदबाज़ी की है। एक टीम के तौर पर आपको स्मार्ट गेंद खेलना होता है। जो बाउंड्री छोटी है, उसका लाभ उठाना होगा। एक कप्तान के तौर पर यह मेरे लिए काफ़ी सीखने वाला समय है और आपको अपने खिलाड़ियों से उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन करवाना होगा।

स्मार्ट स्टैट्स : इस साल डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह की इकॉनमी 6 से भी कम (5.60) की रही है, जो अपने आप में दांतों तले उंगलियां दबाने वाला है।

कगिसो रबाडा, पंजाब : पहली पारी में पावरप्ले तक हम लोग पीछे थे। लेकिन शिखर धवन और भानुका राजापक्षा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और बाद में लिविंगस्टन ने भी अच्छा सहयोग दिया। (गेंदबाज़ी के बारे में) सभी ने अच्छी गेंदबाज़ी की। संदीप शर्मा ने वापसी करते हुए पावरप्ले में विकेट लिया, ऋषि धवन को भी दो विकेट मिले, अर्शदीप सिंह हमारा सबसे अच्छा डेथ बोलर है और मैं भी डेथ में गेंदबाज़ी कर लेता हूं। तो हमें भरोसा था कि मैच के अंत तक जाने के बावजूद भी हम इसे जीत सकते हैं। हां, ऋषि धवन का एक ओवर ख़राब गया, लेकिन ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, ख़ासकर जब आपके सामने धोनी हों और दर्शकों से भी विपक्षी टीम को ही पूरा समर्थन मिल रहा हो।

रवींद्र जाडेजा, कप्तान, चेन्नई : हमने अंतिम दो-तीन ओवरों में ख़राब गेंदबाज़ी की। हम उन्हें 170 तक रोक सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे 190 के क़रीब पहुंच गए। इसके अलावा हमारी बल्लेबाज़ी भी शुरुआत के ओवरों में अच्छी नहीं रही, जिससे लक्ष्य हासिल करने का मोमेंटम नहीं बन पाया।

11.29 pm: क्या शानदार मैच था यह, एक बार के लिए लगा कि चेन्नई ने पंजाब के बल्लेबाज़ों पर नियंत्रण पा लिया है लेकिन फिर धवन और राजापक्षा ने वार किया, इसके बाद लगा कि चेन्नई के बल्लेबाज़ विफल हो रहे हैं तो रायडू ने शानदार पारी खेल कर, अपनी टीम को लक्ष्य के क़रीब पहुंचा दिया। हालांकि अंत में पंजाब के गेंदबाजों ने वापसी की और मैच पंजाब की झोली में जा गिरा।

19.6
1
ऋषि धवन, जाडेजा को, 1 रन

लांग ऑफ़ की दिशा में काफ़ी जोर से खेला, एक ही रन मिलेगा, जीत गई पंजाब, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद

19.5
6
ऋषि धवन, जाडेजा को, छह रन

लांग ऑन के ऊपर से मारा, बढ़िया कनेक्शन, आधा दर्जन रन मिलेगा लेकिन देर हो गई मेहराबऑ आते-आते, फुलटॉस गेंद लेग और मिडिल स्टंप पर

19.4
1
ऋषि धवन, प्रिटोरियस को, 1 रन

लांग ऑन की दिशा में खेला, यॉर्कर लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर, सीधे बल्ले से, ड्राइव किया

19.3
W
ऋषि धवन, धोनी को, आउट

आउट हो गए धोनी, ऋषि धवन ने कहा जो पिछले मैच में हुआ, वह इस मैच में नहीं होगा, लेग स्टंप के बाहर की गेंद, लेग साइड में उठा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले के नीचले किनारे पर लगी गेंद और डीप मिड विकेट सीमा रेखा की दिशा में गई, और आसान सा कैच, अगर छोड़ देते तो वाइड होता

एमएस धोनी c बेयरस्टो b ऋषि धवन 12 (8b 1x4 1x6 14m) SR: 150
19.2
ऋषि धवन, धोनी को, कोई रन नहीं

शानदार वापसी गेंदबाज़ के द्वारा, यॉर्कर लेंथ की गेंद, कुछ नहीं कर पाए धोनी, सीधे बल्ले मारने का प्रय़ास किया लेकिन बोलर के पास गई गेंद

19.2
1w
ऋषि धवन, धोनी को, 1 वाइड

इस बार पटकी हुई गेंद, सर के काफ़ी ऊपर, वाइड का इशारा अंपायर के द्वारा

19.1
6
ऋषि धवन, धोनी को, छह रन

पहली ही गेंद सीमा रेखा के सैर पर गई है, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद लेग स्टंप के बाहर, धोनी ने कहा रूका भाया, ये सब मत करो.... शानदार कनेक्शन

ऋषि धवन आख़िरी ओवर करेंगे क्या लगता है? माही मारेगा क्या?

ओवर समाप्त 198 रन
CSK: 161/5CRR: 8.47 RRR: 27.00 • 6b में 27 रन की ज़रूरत
एमएस धोनी6 (5b 1x4)
रवींद्र जाडेजा14 (14b 1x4)
अर्शदीप सिंह 4-0-23-1
कगिसो रबाडा 4-0-23-2
18.6
1
अर्शदीप, धोनी को, 1 रन

लांग ऑन की दिशा में काफ़ी जोर से शॉट मारा, लेकिन ऊंचाई नहीं मिली शॉट को, लांग ऑन के फील्डर ने बाईं तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा, स्ट्राइक धोनी के पास

18.5
4
अर्शदीप, धोनी को, चार रन

गोली निकली है धोनी के बल्ले से, लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, धोनी ने वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में पूरी ताकत के साथ ड्राइव किया

थर्डमैन और फ़ाइन लेग ऊपर, स्क्वायर लेग ऊपर

18.4
1
अर्शदीप, जाडेजा को, 1 रन

लो फुलटॉस गेंद लेग स्टंप पर, फ्लिक किया स्क्वायर लेग की दिशा में

18.3
1
अर्शदीप, धोनी को, 1 रन

थर्डमैन फील्डर के कुछ फीट आगे गिरी गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर की यॉर्कर लेंथ गेंद स्लाइस किया था धोनी ने, शायद लाइट में गेंद छुप गई थी उसी लिए रबाडा कैच के लिए नहीं गए

18.2
अर्शदीप, धोनी को, कोई रन नहीं

कमाल की फील्डिंग एक्सट्रा कवर पर मयंक के द्वारा, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, काफ़ी जोर से ड्राइव किया था धोनी ने

18.1
1
अर्शदीप, जाडेजा को, 1 रन

मिड विकेट की दिशा में लो फुलटॉस गेंद को खेला और धोनी को स्ट्राइक दिया, लेग साइड में बाउंड्री छोटी है

19वां ओवर अर्शदीप करेंगे

ओवर समाप्त 186 रन • 1 विकेट
CSK: 153/5CRR: 8.50 RRR: 17.50 • 12b में 35 रन की ज़रूरत
एमएस धोनी0 (1b)
रवींद्र जाडेजा12 (12b 1x4)
कगिसो रबाडा 4-0-23-2
अर्शदीप सिंह 3-0-15-1
17.6
रबाडा, धोनी को, कोई रन नहीं

कीपर के पास जाने दिया इस बार गेंद को, शॉर्ट पिच गेंद ऑफ़ स्टंप पर, कोई शॉट लगाने का प्रयास नहीं किया गया

धोनी आए हैं बल्लेबाज़ी करने के लिए, क्या पिछले मैच वाली पारी खेल पाएंगे धोनी?

17.5
W
रबाडा, रायुडू को, आउट

गो-गोआ-गोन, बोल्ड कर दिया रायडू को रबाडा ने, लेग स्टंप पर यॉर्कर गेंद, ऑन साइड में बड़ा शॉट लगान का प्रयास लेकिन पैड पर लग कर गेंद विकेट पर चली गई, कमाल की गेंदबाज़ी, रबाडा के द्वारा, डेंजर मेन को पवेलियन भेजा

अंबाती रायुडू b रबाडा 78 (39b 7x4 6x6 59m) SR: 200
17.4
रबाडा, रायुडू को, कोई रन नहीं

इस बार बीट हो गए रायडू, शॉर्ट ऑफ़ गुडलेंथ, धीमी गति से, अपर कट लगाने का था प्रयास

17.3
1
रबाडा, जाडेजा को, 1 रन

इस बार मिड विकेट की दिशा में गई गेंद, भीतरी किनारा लग कर, बड़ा शॉट लगाने का था प्रयास, शिखर ने चपलता से गेंद को पकड़ा और 2 रन रोका

17.2
4
रबाडा, जाडेजा को, चार रन

स्वीप किया, स्वीट आवाज़ के साथ, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, लपेट कर मारा स्क्वायर लेग की दिशा में, स्क्वायर लेग और फाइन लेग का खिलाड़ी ऊपर था

17.1
1
रबाडा, रायुडू को, 1 रन

बल्ले के नीचले हिस्से में लगी गेंद और लांग ऑफ़ फील्डर के काफ़ी पहले गिरी, लो फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, सीधे बल्ले से करारा सीधा प्रहार करने का था प्रयास

रबाडा अपना आख़िरी ओवर करेंगे

ओवर समाप्त 176 रन
CSK: 147/4CRR: 8.64 RRR: 13.66 • 18b में 41 रन की ज़रूरत
रवींद्र जाडेजा7 (10b)
अंबाती रायुडू77 (36b 7x4 6x6)
अर्शदीप सिंह 3-0-15-1
संदीप शर्मा 4-0-40-1
16.6
2
अर्शदीप, जाडेजा को, 2 रन

लांग ऑन की दिशा में काफ़ी सीधा शॉट खेला जाडेजा ने, ड्राइव किया, फुलर लेंथ की गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, जाडेजा ने दो रनों का कॉल दिया और पूरा भी किया

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
PBKSCSK
100%50%100%PBKS पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 176/6

एमएस धोनी c बेयरस्टो b ऋषि धवन 12 (8b 1x4 1x6 14m) SR: 150
W
PBKS की 11 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506