टीम वर्क ने दिलाई राजस्थान को हैदराबाद पर बड़ी जीत
सैमसन, पड़िक्कल, बटलर, हेटमायर, बोल्ट, प्रसिद्ध और चहल चमके
सिद्धार्थ मोंगा
29-Mar-2022
निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते राजस्थान के खिलाड़ी • BCCI
राजस्थान रॉयल्स 210/6 (सैमसन 55, पड़िक्कल 41, मलिक 2-39) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 149/7 (मारक्रम 57*, वॉशिंगटन 40, चहल 3-22, प्रसिद्ध 2-16) को 61 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में सफलतापूर्वक लक्ष्य की रक्षा करने वाली पहली टीम बन गई है। कप्तान संजू सैमसन (27 गेंद में 55 रन) की अगुवाई में उनके बल्लेबाज़ों ने लगभग 150 से अधिक रन बॉउंड्री से बनाए और फिर तेज़ गेंदबाज़ों ने पुणे की तेज़ पिच का पूरा फ़ायदा उठाया।
इस पिच पर गेंदबाज़ों के लिए मदद थी, लेकिन ग़लती करने के मौक़े भी कम थे। सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने अधिक ग़लतियां की और उन्हें उनका ख़ामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने पावरप्ले के दौरान ही चार नो बॉल फेंके। इस दौरान दो गेंदों पर जॉस बटलर आउट थे, लेकिन उन्होंने अनुशासनहीन गेंदबाज़ी का फ़ायदा उठाते हुए खेलना जारी रखा और 28 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।
राजस्थान के पास ऐसी बल्लेबाज़ी क्रम है कि वह एक भी मौक़ा मिलने पर चूकने वाले नहीं हैं, यहां तो उन्हें दो-दो मौक़ा मिला था। उन्होंने पारी के 52 गेंदों पर ज़रूर कोई रन नहीं बनाए, लेकिन इसका उन्हें कोई ग़म नहीं होगा क्योंकि उनके 70% से अधिक रन बॉउंड्री से ही आए। सैमसन और बटलर को देवदत्त पड़िक्कल और शिमरन हेटमायर का भी सहयोग मिला। हेटमायर ने डेथ के 13 गेंदों में 32 रन लूटे और अपनी टीम को 200 के ऊपर के स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने लगातार टेस्ट मैच की लेंथ से गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ों को बाहरी किनारे से बीट कराया। पावरप्ले में सनराइज़र्स का स्कोर 14 रन पर तीन विकेट था, जो कि आईपीएल इतिहास का संयुक्त रुप से न्यूनतम पावरप्ले स्कोर है। इस दौरान राजस्थान के गेंदबाज़ों ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन और राहुल त्रिपाठी के विकेट लिए।
बोल्ट ने जहां स्विंग और सीम का बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं प्रसिद्ध ने लगातार हिट द डेक गेंदबाज़ी की। बाद में युज़वेंद्र चहल ने भी पार्टी में शामिल होते हुए हैदराबाद के तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंत में वॉशिंगटन सुंदर (14 गेंद में 40 रन) और एडन मारक्रम ने 55 रन की साझेदारी की, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट ए़़डिटर हैं