खत्म-टाटा-बाय-बाय, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, कवर की दिशा में उठा कर मारा, ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और इसी के साथ राजस्थान 61 रनों से इस मैच को जीत लिया है।
RR vs SRH, पांचवां मैच at Pune, आईपीएल, Mar 29 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे और मेरे साथी दया सागर को इजाजत दीजिए। कल फिर मिलते हैं।
संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ़ दे मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। यह एक दूसरी तरह का विकेट था। मैं चाहता हूं कि इसी तरह से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की मदद करूं। मैं पिच पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना चाहता हूं और अपने फ़िटनेस पर भी काम करना चाहता हूं। हम हर सीज़न एक बड़े सपने के साथ आते हैं। हालांकि हमारी टीम मेनेजमेंट किसी तरह का दबाव नहीं बनाती। हम चाहते हैं कि हम एक समय पर एक मैच के बारे में सोचे और ज़्यादा आगे की सोच लेकर ना चलें।
केन विलियमसन, कप्तान, हैदराबाद : हमने गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी। उन्हें शुरुआत में स्विंग और मदद मिल रही थी। लेकिन आगे चलकर रास्ता कठिन होता गया। पिच अच्छी थी, इसलिए उन्हें रोकना और मुश्किल था। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है। हमारे गेंदबाज़ों ने नो बॉल किए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं। अगर आपको विकेट मिलता है और वह गेंद नो बॉल हो जाता है, तो यह और भी निराशाजनक होता है। हालांकि इस पर आपका नियंत्रण भी नहीं हो सकता। उमरान मलिक एक बेहतरीन युवा प्रतिभा है, जिनके पास काफ़ी तेज़ी है। वह लगातार अच्छे और अच्छे होते जाएंगे। अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ समय है और हम एक युवा टीम होते हुए अपने में काफ़ी सुधार करना चाहेंगे। ख़ासकर हमें बल्लेबाज़ी में सुधार की ज़रूरत होगी।
11.15 pm पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और उसके बाद जब वह गेंदबाज़ी करने उतरे तो उन्होंने रनों का सूखा ला दिया। वह लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। पहले तेज़ गेंदबाज़ों ने गति और स्विंग से ऊपरी क्रम को बल्लेबाज़ों को ध्वस्त किया और फिर चहल ने अपने फिरकी से उनके मध्यक्रम को काफ़ी परेशान किया। कुल मिला कर राजस्थान ने इस सीरीज़ की काफ़ी अच्छी शुरुआत की है।
पहले चौका लगा था, अब सिक्सर लगा है, स्लॉग स्वीप किया है मारक्रम ने, मिडिल लेग पर फुल लेंथ की गेंद, उठा कर मारा डीप मिड विकेट की दिशा में
इस बार गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप किया, शानदार कनेक्शन, मिडिल लेग पर गेंद स्क्वायर लेग के फील्डर ने बाईं तरफ दौड़ लगाई लेकिन नहीं रोक पाए
इस बार भुवी ने गेंद को उठा कर मारा वाइड लांग ऑन की दिशा में, सीमा रेखा के कुछ मीटर पहले गिरी गेंद लेकिन वहां फील्डर मौजूद
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, डीप मिड विकेट की दिशा में पुल किया लेकिन टाइम नहीं कर पाए, फील्डर से काफ़ी दूर गिरी गेंद
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, भुवी ने गेंद को लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा लेकिन गेंद गई सीधे फील्डर के पास
नो गेंद किया कुल्टर नाइल ने और फ्री हिट वाली गेंद रियान पराग करेंगे
फुलटॉस गेंद, ऑॉ स्टंप के काफ़ी बाहर, भुवी ने बल्ला चलाया लेकिन कोई संपर्क नहीं. नो गेंद, ऊंचाई काफ़ी ज़्यादा थी,, कुल्टर नाइल के दाहिने पैर में दर्द भी हो रहा है। वह मैदान से बाहर जा रहे हैं।
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ और मिडिल स्टंप पर, बल्ले का फेस खोल कर प्वाइंट की दिशा में खेला और सिंगल लिया
सीधे लांग ऑन के फील्डर के हाथ में मार बैठे, मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑन की दिशा में सुंदर ने उठा कर मारा, टाइम तो हुआ शॉट लेकिन ऊंचाई नहीं मिली और लांग ऑन के फील्डर ने कोई ग़लती नहीं की
बाउंसर गेंद, लेकिन सर के काफ़ी ऊपर, वाइड
इस बार बल्ले पर शानदार तरीके चढ़ी है, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में सीधे बल्ले से उठा कर मारा, गडब की टाइमिंग, गेंद उड़ते हुए सीमा रेखा के बाहर
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड
यॉर्कर लेंथ की गेंद, बोलर के सर के ऊपर से मारा, बटलर ने लांग ऑफ़ से भागते हुए गेंद को सीमा रेखा से पहले रोक लिया था लेकिन उनका जूता सीमा रेखा को टच कर गया
धीमी गति से की गई ऑफ़ कटर गेंद, ज़मीन पर रखते हुए पुल किया मारक्रम ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में
यॉर्कर लेंथ की गेंद, लांग ऑफ़ की दिशा में उठा कर मारा लेकिन टाइम नहीं कर पाए ठीक से, नो मेंस लैंड में गिरी गेंद
बोल्ट का आख़िरी ओवर
बाहरी किनारा और रन मिलेंगे चार। ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, काफ़ी जोर से बल्ला चलाया मारक्रम ने, बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप फील्डर के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर गई
इस बार ओवर पिच गेंद पांचवें स्टंप पर, उठा कर मारा डीप कवर की दिशा में, शानदार टाइमिंद, प-अअअअअअअअ-फेक्ट प्लेसमेंट, गेंद उड़ते हुए सीमा रेखा के बाहर
यॉर्कर लेंथ गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर, बल्ले का फेस खोल कर गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट सीमा रेखा में खेला
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर लेंथ की गेंद, स्लाइस किया मारक्रम ने डीप प्वाइंट की दिशा में
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, स्लाइस किया सुंदर ने, थर्डमैन की दिशा में गई गेंद
ओवर 20 • SRH 149/7
RR की 61 रन से जीत