इस बार छक्का लीजिए, क्या बात है, ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, रूम बनाकर डीप कवर की दिशा में उठाकर मार दिया है, लेकिन यह मैच सीएसके जीत गई है
CSK vs LSG, छठा मैच at चेन्नई, IPL 2023, Apr 03 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, कल फिर होगी आप सभी से मुलाकात। शुभ रात्रि।
मोईन अली, प्लेयर ऑफ द मैच : गेंदबाजी करना बिल्कुल आसान नहीं था, क्योंकि कई पावर हिटर्स थे। आज हमारी साझेदारी बनी और जब हमें विकेट की जरूरत थी तो विकेट भी मिले। माही बहुत आसानी से गेंदबाजों को जानते हैं, मुझे लगता है कि ऑफ स्पिनर भी दायें हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजीं कर सकते हैं क्योंकि उस साइड पर बाउंड्री लंबी है। उम्मीद है कि मेरी रवींद्र जाडेजा के साथ साझेदारी भी बनेगी।
महेंद्र सिंह धोनी, सीएसके के कप्तान : हां यह एक बड़ा स्कोर का मैच था। हम सभी सोच रहे थे कि पिच कैसी होगी। कुल मिलाकर यह घर में पूरे क्राउड से भरा मैच था। मैंने सोचा था कि यह पिच धीमी होगी। हां मैं इस पिच से आश्चर्य चकित रहा हूं लेकिन देखते हैं कि आगे कैसे पिच जाती है। हमारी तेज गेंदबाजी को सुधार की जरूरत है, क्योंकि हम बहुत वाइड और नो बॉल कर रहे हैं। जब भी हाई स्कोरिंग मैच होने जा रहा होता है तो मैं सोचूता हूं कि अपना योगदान दे सकूं क्योंकि कई बार यह बहुत मायने रखता है।
केएल राहुल, एलएसजी के कप्तान : यह हमारी अच्छी शुरुआत नहीं थी। कुछ ही ओवर में वह महंगे साबित होने लगे थे, हम अच्छी जगह पर गेंदबाजी कर सकते थे। उनके पास अच्छे बल्लेबाज थे जिन्होंने हमारी गलतियों का अच्छा फायदा उठाया। जब आप पहले गेंदबाजी करते हो तो आप पिच को परखते हो कि कैसे गेंदबाजी करनी है। हालांकि यह हमारे लिए नुकसानदायक रहा। बल्लेबाजी में हमने अच्छा पावरप्ले का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में ऐसा नहीं कर सके। मेयर्स बहुत अच्छी फार्म के साथ यहां पर पहुंचे हैं, वह इसी तरह से यहां पर खेल रहे हैं। लखनऊ के बाद उन्होंने यहां पर भी ऐसी ही पारी खेली। रवि के साथ अब मैं कुछ सालों से खेल रहा हूं तो मुझे पता है कि वह ना केवल विकेट लेगा बल्कि रन भी बचाएगा। ऐसे में ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना जारी रखेंगे। टॉस की जहां तक बात है तो हमें नहीं लगता कि कोई गलती की है। हमें अच्छी शुरुआत मिली, इसके बाद भी उन पर दबाव बनाया गया, हां हम कई बार बाउंड्री पर लपके गए लेकिन इसी तरह का यह गेम है बस दिन आज हमारे साथ नहीं था।
11:37 pm लखनऊ सुपर जायंट्स की ओपनिंग साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो उनके लिए इस मैच में कुछ सही नहीं रहा। समय के साथ दूसरी पारी में जैसे ही स्पिनरों को लगाया गया तो कमान धोनी ने अपने हाथों में ले ली थी। यही वजह रही कि मोईन अली ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी कराई और बाद में इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांडे ने सीएसके को जीत दिला दी।
इस बार आ गए हैं चार रन, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, मिडऑफ के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है वन बाउंस चौका
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, एक्स्ट्रा कवर की ओर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं
चलिए इस बार मिल गया है विकेट, आगे निकलकर मारने का प्रयास, मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, उठाकर मारने का प्रयास था लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद को कीपर ने दायीं ओर जाकर लपका
डॉट बॉल, मिडिल स्टंप पर अंदर आती लेंथ बॉल, लांग ऑफ के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं
ऑफ स्टंप पर लेंाि बॉल, स्लॉग करने गए लेकिन एक हाथ छूट गया था, हवा में गेंद थी लेकिन डीप मिडविकेट पर दो रन चुरा लिए हैं
लेग स्टंप पर ओवर पिच, फ्लिक करने गए लेकिन चूके और पैड पर लगी, यह क्या नो बॉल भी कर बैठे हैं
लेट ओवर की पेनाल्टी अब केवल चार फिल्डर 30 गज के घेरे के बाहर
पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, खेलने का प्रयास ही नहीं किया गया है, वाइड है यह
लैप कर दिया है शफल करके सूर्यकुमार की तरह, संपर्क इतना अच्छा हुआ नहीं, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर दो रन जरूर मिलेंगे
चौथे स्टंप पर फुलर, डीप कवर के दायीं ओर ड्राइव लगाया है, दो रन चुरा लिए हैं आसानी से
रिवर्स लैप लगा दिया है चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस गेंद, लेकिन क्या बेहतरीन फील्डिंग थर्ड मैन की ओर से, बायीं ओर तेजी से भागे और रोकी गेंद
एक और वाइड, सातवें स्टंप पर फुलर, एक्स्ट्रा कवर की ओर मारने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
पांचवें स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की दिशा में उठाकर मारने का प्रयास संपर्क नहीं
एक और वाइड, सातवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, खेलने का प्रयास नहीं किया
पांचवें स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की दिशा में उठाकर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं
इस बार वाइड का एक रन मिल गया है, सातवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, खेलने का प्रयास नहीं किया
पांचवें स्टंप पर फुलर, स्लाइज किया है, डीप कवर के आगे गिरी है गेंद, जाडेजा ऐसी गलती हमेशा करते नहीं हैं
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर उठाकर मारा है लेेकिन एक ही रन मिलेगा, वन बाउंस पहुंची गेंद
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, लांग ऑन पर धकेला सिंगल के लिए
ओवर 20 • LSG 205/7