टाटा, ख़त्म, बाय-बाय, गोली की गति से गेंद सीमा रेखा के बाहर गई है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, स्ट्रेट ड्राइव किया गया, गजब का कनेक्शन, राहुल ने बिल्कुल वही किया जो वही पिछले सीज़न में कर रहे थे, बोले तो परफ़ेक्ट फ़िनिश
CSK vs GT, पहला मैच at अहमदाबाद, IPL 2023, Mar 31 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही लेकिन हम आपके लिए अपने एक्सपर्ट की सहायता से कई वीडियो स्टोरी लेकर आ रहे हैं। साथ ही आप लोगों के लिए कई और सरप्राइज़ भी है। हमारे सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए हमारे साथ बने रहें। कल फिर से मुलाक़ात होगी।
हार्दिक पंड्या: जाहिर तौर पर मैं बहुत ख़ुश हूं, लेकिन बल्लेबाज़ी में हमने खु़द को मुश्किल स्थिति में डाल लिया था। हम विपक्षी टीम को 178 रन पर रोक कर बहुत ख़ुश थे क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 200 के पार जा रहे हैं। हालांकि हमें विकेट मिलते रहे। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम होने से मेरा काम बहुत कठिन हो जाता है। बहुत सारे विकल्प हैं। इसकी वजह से कोई न कोई हमेशा कम या देर से गेंदबाज़ी करेगा। मेरे शॉट और शुभमन के शॉट ने टीम को मुश्किल में डाल दिया था।
राशिद ख़ान को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब पाकर काफ़ी ख़ुश हूं। इससे मुझे आने वाले मैचों में काफ़ी ऊर्जा मिलेगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करना कठिन है लेकिन मैंने टाइट लाइन पर गेंदबाज़ी करने का प्रयास किया। मेरे पूरा प्रयास था कि मैं चीज़ों को साधारण रखते हए सही एरिया में गेंदबाज़ी करूं।
एमएस धोनी : अगर हमारे पास और 15-20 रन होता तो अच्छा होता। हम सभी जानते थे कि यहां ओस का प्रभाव पड़ने वाला है। पहली पारी में गेंद थोड़ रूक कर आ रही थी। हम बीच के ओवर में थोड़ा बढ़िया बल्लेबाज़ी कर सकते थे। ऋतु को बल्लेबाज़ी करते हुए देखना हमेशा अच्छा होता है। उसने ख़ुद को काफ़ी अच्छे तरीक़े से तराशा है। हम इस स्तर पर इतने नो बॉल नहीं डाल सकते है। यह कुछ ऐसा है, जिस पर हम लोगों को कंट्रोल करना होगा। हंगारगेकर के पास पेस है और वह समय के साथ बेहतर होते जाएंगे।
11.40 pm साल बदला है लेकिन कहानी नहीं बदली है। चैंपियन ने बिल्कुल चैंपियन की तरह ही शुरुआत की है। चेन्नई एक बार फिर से गुजरात के किले को भेदने में क़ामयाब नहीं हो पाया है। ऋतुराज ने एक बड़े स्कोर की नींव रखी थी लेकिन गुजरात के गेंदबाज़ों ने गजब की वापसी की। इसके बाद का काम गुजरात ने कर दिया, जिसमें गिल ने दिल जीतने वाली पारी खेली।
शफ़ल करते हुए सफलतापूर्व स्कोर को लेवल कर दिया गया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, कवर के ऊपर से उड़ा कर मारा गया, प-अ-अ-अ-अ-फ़ैक्ट कनेक्शन
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड का इशारा अंपायर के द्वारा, कवर की दिशा में हवाई शॉट लगाने का प्रयास था लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
तुषार भाई गेंदबाज़ी करेंगे, मिड ऑफ़, थर्डमैन, फ़ाइन लेग सर्कल में
बिंदी गेंद, आगे निकल कर धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में मारने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
ओहोहोहोहोहोहो....कमाल के खिलाड़ी हैं राशिद, उन्होंने देख लिया था कि थर्डमैन का खिलाड़ी ऊपर है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद, कट किया गया, हवा में गई गेंद और थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर, दीपक की काफ़ी ख़राब गेंदबाज़ी
करामती हैं ख़ान साहब, उनको आप कैसे इग्नोर करेंगे, धीमी गति की फुलर लेंथ गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया, गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, कमाल का कनेक्शन
राशिद नए बल्लेबाज़
फिर से धीमी गति की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल किया गया सीधे डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास
भाग्य का चौका मिला है तेवतिया को, यॉर्कर लेंथ की गेंद लेग स्टंप के क़रीब, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैरों पर लगी कर गेंद फ़ाइन लेग सीमा रेखा के बाहर गई, धोनी ने डाइव किया लेकिन पकड़ नहीं पाए, उनके पैरों में दर्द भी हो रहा, फ़ीजियो मैदान पर है
113 की गति से पटकी हुई गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन बल्ला हरियाणा में और गेंद गुजरात में
दीपक गेंदबाज़ी करने आए हैं, उनका आख़िरी ओवर
विकेट विकेट विकेट, हंगार ने हुंकार भरी है, इस युवा खिलाड़ी ने कमाल किया है, हालांकि इस विकेट में मिड विकेट के फ़ील्डर का भी काफ़ी रोल है, पीछे के तरफ़ भागते हुए सैंटनर ने अदभुत कैच पकड़ा, फुलर लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन नीचला हिस्सा लगा बल्ले का
बच गए हंगारगेकर, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलटॉस गेंद, बल्ला चलाया गया लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, विजय ने लेकिन रिव्यू लिया विजय ने वाइड के लिए, तीसरे अंपायर ने कहा कि गेंद बिल्कुल ट्राम लाइन के अंदर है, रिव्यू ख़राब हुआ गुजरात का
विजय ने इस बार गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ा कर मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर भेजा है। शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया फ्रंट फुट से, कमाल का कनेक्शन, बल्ले पर जैसे ही गेंद लगी, टक्ककककककक वाली आवाज़ आई
फुलर लेंथ की गेंद 133.3 की गति से, मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव करने सिंगल चुराया गया
लेंथ गेंद को फिर से मिड ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर ठीक से आई नहीं गेंद, एक टप्पे के बाद गेंद फ़ील्डर के पास गई
मिड ऑफ़ ऊपर
बिंदी गेंद के साथ ओर की शुरुआत, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, हवाई ड्राइव करने का प्रयास लेकिन गेंद हरियाणा में थी और बल्ला गुजरात में
हंगारगेकर अपना अंतिम ओवर फेंकने आए हैं। दीपक उन्हें काफ़ी कुछ समझा रहे हैं
अंतिम गेंद पर आराम से सिंगल निकाला राहुल ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर की धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया डीप कवर की दिशा में
बिंदी गेंद एक औऱ बार, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पांचवें स्टंप पर 119 की गति से, एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास कट किया गया
लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर 133 की गति से, डीप कवर की दिशा में हवाई ड्राइव किया गया लेकिन फ़ील्डर के काफ़ी पहले गिरी गेंद
बिंदी गेंद इस बार, 116 की गति से की गई गेंद, सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गया
लांग ऑफ़ ऊपर
राउंड द विकेट, फुलर लेंथ की गेंद विकेट की लाइन में, वाइड लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया फ्रंट फुट पर आकर
शरीर की दिशा में धीमा बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, लांग लेग की दिशा में पुल करने का प्रयास लेकिन शॉर्ट फ़ाइन लेग के फ़ील्डर के पास गई गेंद
दीपक गेंदबाज़ी करने आए हैं
ओवर 20 • GT 182/5
GT की 5 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी