जीत लिया है मैच हेटमायर ने और अपने फायर से राजस्थान का बदला पूरा कर लिया है पिछले फाइनल का, बैकऑफ द लेंथ गेंद मिली और उसे काउ कॉर्नर की तरफ पुल कर दिया छक्के के लिए, शॉट खेलते ही हेटमायर की खुशी देखते ही बनती थी, भले ही अर्धशतक एक गेंद पहले ही पूरा कर लिया था लेकिन जीत और अर्धशतक का जश्न अब एक साथ मनाया जा रहा है
GT vs RR, 23वां मैच at अहमदाबाद, IPL 2023, Apr 16 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इसी के साथ स्कोरर तिलक, सहयोगी विवेक और मुझे दीजिए इजाज़त।
हेटमायर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।
हार्दिक पंड्या : यही इस खेल की खासियत है। खेल समाप्त होने से पहले कभी समाप्त नहीं होता और यह एक ऐसा सबक है जो हमारे टीम के सभी खिलाड़ियों को सीखना चाहिए।
11.10 pm पहले दस ओवर में राजस्थान की पारी काफ़ी पीछे थी। हालांकि कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर की पारी ने तो जीत में बड़ा योगदान तो निभाया ही लेकिन अश्विन का कैमियो भी इस मैच का अहम पहलू साबित हुआ।
ओवर द विकेट, गुड लें ती गेंद छठे स्टंप पर और उसे कट किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर और तेज़ी से दूसरे रन के लिए आ गए, इसी के साथ पचासा भी पूरा हुआ हेटमायर का
नूर को दी गई है गेंद क्या डेब्यू पर कमाल दिखा पाएंगे
लेग स्टंप के बाहर आ गए थे और शमी ने फॉलो करते हुए फुलर गेंद डाली और गेंद बल्ले और पैड्स के बीच में से होती हुई चली गई कीपर साहा के पास
पेंडुलम की तरह यह ओवर घटित हुआ है, गुड लेंथ की गेंद मिली और उसे बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद को एलिवेशन नहीं दिला पाए और लपके गए, हालांकि अश्विन अपना काम तो कर गए है लेकिन देखना है हेटमायर अंजाम तक ले जाते हैं या नहीं
इस बार छोटी गेंद और रवि चांद में तब्दील हो गए हैं इस शाम में राजस्थान के लिए, 75 मीटर दूर भेज दिया गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन सीमारेखा की तरफ
बैकऑफ द लेंथ गेंद मिली अश्विन को ऑफ स्टंप के बाहर और उस े कट कर दिया प्वाइंट के बगल से गेंद सीमारेखा के बाहर जाकर ही रुकेगी
छोटी और तेज़ गेंद डाली और ध्रुव ने ऑफ स्टंप के बाहर शपल करते हुए हुक किया फाइन लेग की तरफ लेकिन मोहित शर्मा अपनी दायीं तरफ दौड़ते हुए आए और गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया कमर की ऊंचाई पर
शमी ओवर द विकेट गुड लेंथ की गेंद और खेल दिया उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से, स्टैंड एंड डेलिवर किया ध्रुव ने
आईपीएल का एक और मुक़ाबला रोचक मोड़ पर पहुंच गया है क्या यह अंतिम ओवर तक जाएगा या यह ओवर ही उतना बड़ा हो जाएगा कि अंतिम ओवर की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी,आइए देखते हैं
गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और उसे खेला डीप कवर पर हेटमायर ने
फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया आधे दर्जन रनों के लिए, कोई मौका नहीं मिलर के पास
लेग स्टंप पर फुलर गेंद स्लॉग किया लेकिन गेंद पैड्स पर लगी, साहा ने लेग बिफोर की अपील की लेकिन गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी
शफल किया ऑफ स्टंप के बाहर और लेंथ गेंद मिली जिसे हेटमायर ने पुल कर दिया फाइन लेग की तरफ
गुड लेंथ की गेंद कोण बनाकर ऑफ स्टंप के बाहर और बैकफुट से धकेला गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर
ओवर द विकेट एक बार फिर लेंथ गेंद की राशिद ने, पुल किया उसे लॉन्ग लेग की तरफ
राशिद क्या करामात दिखा पाएंगे आइए देखते हैं
फुलर गेंद और इस बार इन साइड आउट करते हुए खेला लॉन्ग ऑफ पर खड़े मिलर की तरफ अलॉन्ग द ग्राउंड
लेंथ गेंद और उसे धकेला लेग साइड में
ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद
लेग स्टंप पर लेंथ गेंद और पुल का प्रयास गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग की तरफ, कीपर एंड पर रन आउट की अपील हुई है, बाल बाल बचे, अगर डायरेक्ट हिट होती तो पवेलियन जाना होता हेटमायर को
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद बैकफुट पर कट का प्रयास लेकिन बीट हुए
लेग स्टंप पर फुलर गेंद और स्वीप के प्रयास में बीट हुए
ओवर द विकेट फुलर गेंद और उसे ड्राइव किया डीप प्वाइंट की तरफ, राशिद दौड़ते हुए आए अपनी बायीं तरफ लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए और हताशा भी दिखी उनके चेहरे पर
ओवर 20 • RR 179/7
RR की 3 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी