मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

RCB vs CSK, पहला मैच at चेन्‍नई, आईपीएल, Mar 22 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
CSK
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे यानि निखिल शर्मा और नवनीत झा को दीजिए इजाजत, कल डबल हेडर में हमसे जुड़ना नहीं भूलिएगा। शुभ रात्रि।

प्‍लेयर ऑफ द मैच : मुस्‍तफ‍िजुर रहमान, जिन्‍होंने 29 रन देकर चार विकेट लिए।

सीएसके के कप्तान, रुतुराज गायकवाड़ : हमारा मैच पर शुरुआत से ही पूरा नियंत्रण था। अगर 2-3 ओवर महंगे गए भी थे जब स्पिनर आए तो हम नियंत्रण में थे। 10-15 रन कम होते तो अच्छा होता लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की। [टर्निंग प्वाइंट?] मैक्सवेल और यहां तक ​​कि फाफ को आउट करना हमारे लिए यही टर्निंग प्‍वाइंट था। अगले पांच-छह ओवरों में हमने मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया था। [कप्तानी पदार्पण] मैंने हमेशा इसका आनंद लिया है। राज्य की ओर से कोई अतिरिक्त दबाव महसूस कभी नहीं किया। एक बार भी मुझे किसी चीज़ का दबाव महसूस नहीं हुआ। जाहिर तौर पर माही भाई मेरे साथ थे। [लक्ष्‍य का पीछा करने पर] हमारी टीम में हर कोई स्ट्रोक-प्लेयर है, यहां तक ​​कि अजिंक्‍य रहाणे भी। बल्लेबाजी क्रम में स्‍पष्‍ट भूमिका है, इससे मदद मिलती है। बहुत सारी सकारात्मकता चीज हैं, लेकिन दो-तीन चीजों पर काम करना बाकी है। बल्लेबाजी में सभी ने योगदान दिया। अगर हमारे पास शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाज होते, तो लक्ष्य का पीछा करना आसान होता।

चलिए पुरस्‍कार समारोह का समय हो गया है।

संपत बंडारुपल्‍ली का एक अहम आंकड़ा : चेपॉक में सीएसके बनाम आरसीबी मैच में यह सीएसके की लगातार 8वीं जीत है, जो आईपीएल में किसी भी स्थान पर किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे लंबी जीत है। अगली सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीक मुंबई इंंडियंस की है, जिन्‍होंने वानखेड़े में केकेआर के खिलाफ अपने पिछले सात मैच जीते हैं।

रचिन रवींद्र : हमारी ओर से यह बेहतर प्रदर्शन था। हमने अपनी पकड़ में मैच रखा। रहाणे और ऋतु के साथ बल्लेबाजी बहुत शांत दिमाग से की। सौभाग्य से हमें 4-5 दिनों की अच्छी ट्रेनिंग मिली। मुझे लाल गेंद से सफेद गेंद की ओर जाना आसान लगता है क्योंकि मुझे लगता है कि स्थिति समान है। मेरी फॉर्म अच्‍छी रही है। अभ्‍यास में विकेट थोड़े अलग थे। इस अद्भुत भीड़ का अनुभव बहुत अच्छा था। यह आपको प्रदर्शन करने में मदद करता है।

फाफ डु प्लेसिस, आरसीबी के कप्‍तान : आपको पहले छह ओवरों में आगे बढ़ना होगा। चेन्नई अपने स्पिनरों से आपको निचोड़ लेती है। पहले छह ओवरों में हमने काफी विकेट गंवाए। हम उस पिच पर 15-20 रन कम थे जो उतनी खराब नहीं थी जितनी हमने पहले दस ओवरों में खेली थी। हम मैच में आगे निकलने की कोशिश में हमेशा थोड़ा पीछे रहे। वे मैच में हमेशा आगे रहे। [शॉर्ट बॉल प्लान] दुबे शॉर्ट बॉल को लेकर सहज नहीं थे, हम बीच के ओवरों में कुछ विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। [पहले बल्लेबाजी करना] अगर आप आंकड़ों पर नजर डालें तो यह पहले बल्लेबाजी के पक्ष में पिच थी। यह थोड़ी सूखी हुई लग रही थी। दूसरी पारी में स्पिनरों ने गेंद पर थोड़ी पकड़ बनानी शुरू कर दी थी। हमने दुबे के खिलाफ अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला था। [डीके और रावत पर] दिनेश के लिए वास्तव में अच्छा है, क्‍योंकि वह पिछले वर्ष तक अधिक क्रिकेट नहीं खेले। पिछले साल अनुज ने भी कुछ वादे किए थे और उन्‍होंने इसको निभाया है।

12 am पिछले साल का अंतिम मैच भी जीता और इस साल भी सीजन का पहला मैच जीता। यह है सीएसके, जहां पर एक फेज ऐसा आया था जहां उनके उम्‍मीद के ऊपर आरसीबी ने स्‍कोर कर दिया था, यह अनुज और दिनेश के बीच 95 रन की साझेदारी थी। सीएसके एक ऐसी टीम है जो बहुत जल्‍दी ग‍लतियों को पहचान लेती है, लेकिन फ‍िर भी यह टीम डैरिल मिचेल और रचिन रवींद्र के विकल्‍प के बावजूद केवल पांच गेंदबाजों के साथ गई, जैसे कोई प्रयोग चल रहा हो। आखिरकार इस मैच को सीएसके छह विकेट से जीत गई है।

18.4
4lb
जोसेफ़, शिवम को, 4 लेग बाई

चलिए जीता ही दिया है, लेग स्‍टंप पर लोअर फुल टॉस, ग्‍लांस कर दिया है फाइन लेग की ओर और जीत लिया मैच

18.3
6
जोसेफ़, शिवम को, छह रन

चलिए आ गया है छक्‍का और अब हो गई बराबरी, चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है डीप मिडविकेट की ओर, क्‍या शानदार शॉट था यह

18.2
जोसेफ़, शिवम को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर बाउंसर, पुल का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

18.2
1w
जोसेफ़, शिवम को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप के बाहर फुलर, ग्‍लांस का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

18.1
1
जोसेफ़, जाडेजा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप स्‍क्‍वायर लेग पर

ओवर समाप्त 188 रन
CSK: 164/4CRR: 9.11 RRR: 5.00 • 12b में 10 रन की ज़रूरत
शिवम दुबे28 (25b 4x4)
रवींद्र जाडेजा24 (16b 1x6)
मोहम्मद सिराज 4-0-38-0
अल्ज़ारी जोसेफ़ 3-0-30-0
17.6
सिराज, शिवम को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, अपर कट का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं

17.5
4
सिराज, शिवम को, चार रन

ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल कर दिया है गेंदबाज के ऊपर से, इस बार किसी के पास कोई नहीं

17.4
सिराज, शिवम को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, कवर की ओर पुश किया है लेकिन गैप नहीं मिला

17.3
सिराज, शिवम को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, अपर कट का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं, कीपर के पास गेंद

17.2
4
सिराज, शिवम को, चार रन

मिडिल स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, नटराजन शॉट डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में और मिल गया है चौका, डीप बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में

17.1
सिराज, शिवम को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, पंच किया है कवर की ओर, सीधा एक्‍स्‍ट्रा कवर के पास, यह तो चैक करना चाहिए था

ओवर समाप्त 1716 रन
CSK: 156/4CRR: 9.17 RRR: 6.00 • 18b में 18 रन की ज़रूरत
शिवम दुबे20 (19b 2x4)
रवींद्र जाडेजा24 (16b 1x6)
अल्ज़ारी जोसेफ़ 3-0-30-0
कैमरन ग्रीन 3-0-27-2
16.6
1
जोसेफ़, शिवम को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, मिडऑफ पर पुश करते ही सिंगल के लिए निकल पड़े हैं

यहां पर अनुज को थोड़ी समस्‍या हुई है

16.5
4b
जोसेफ़, शिवम को, 4 बाई

अरे यह क्‍या हुआ है, बाउंसर थी ऑफ स्‍टंप के करीब, अपर कट का प्रयास लेकिन अनुज के ग्‍लव्‍स से लगकर गेंद बाउंड्री तक पहुंची

16.5
1w
जोसेफ़, शिवम को, 1 वाइड

लेग स्‍टंप पर बाउंसर, खेलने का प्रयास नहीं और वाइड मिल गई है एक और

16.4
4
जोसेफ़, शिवम को, चार रन

इस बार चौका आ गया है लीजिए, ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ लेंथ, लेट कट किया है थर्ड मैन के बायीं ओर, आसानी से मिल गया है चौका

16.4
1w
जोसेफ़, शिवम को, 1 वाइड

ऑफ स्‍टंप के करीब बाउंसर, खेलने का प्रयास नहीं किया है, अंपायर ने कहा वाइड

16.3
1
जोसेफ़, जाडेजा को, 1 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है लांग ऑन की ओर

16.2
2
जोसेफ़, जाडेजा को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन पर पुश करते हुए दो रन भाग लिए हैं

16.1
2
जोसेफ़, जाडेजा को, 2 रन

ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप प्‍वाइंट पर कट किया है सिंगल के लिए, अरे स्‍ट्राइकर एंड पर थ्रो किया, स्‍टंप्‍स पर गेंद लगी, रावत ने नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर रन आउट के लिए थ्रो किया, लेकिन लगा नहीं पाए

ओवर समाप्त 1612 रन
CSK: 140/4CRR: 8.75 RRR: 8.50 • 24b में 34 रन की ज़रूरत
रवींद्र जाडेजा19 (13b 1x6)
शिवम दुबे15 (16b 1x4)
कैमरन ग्रीन 3-0-27-2
मोहम्मद सिराज 3-0-30-0
15.6
1
ग्रीन, जाडेजा को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर की ओर पंच किया है सिंगल के लिए

Language
Hindi
जीत की संभावना
CSK 100%
RCBCSK
100%50%100%RCB पारीCSK पारी

ओवर 19 • CSK 176/4

CSK की 6 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318