CSK 176/4 ( रचिन रविंद्र 37, शिवम दुबे 34 और ग्रीन 27/2) ने RCB 173/6 (अनुज रावत 48, दिनेश कार्तिक 38 और मुस्तफ़िज़ुर रहमान 29/4) को छह विकेट से हराया
IPL के 17वें सीज़न के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेटों से हरा दिया है। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और एक अच्छी शुरुआत के बाद RCB की पारी पहले तो लड़खड़ाई लेकिन दिनेश कार्तिक और अनुज रावत की ताबड़तोड़ साझेदारी की बदौलत RCB ने स्कोरबोर्ड पर 173 रन बना डाले। जवाब में CSK ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की और विकेटों के गिरने के बावजूद रन रेट को धीमा नहीं पड़ने दिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच में CSK के लिए सबसे बड़े नायक मुस्तफ़िज़ुर रहमान रहे। उन्होंने RCB की एक अच्छी शुरुआत के बाद फ़ाफ़ डुप्लेसी और रजत पाटीदार को एक ही ओवर में पवेलियन चलता किया। विराट कोहली और कैमरन ग्रीन के बीच जब साझेदारी पनपी तब उन्होंने ही एक बार फिर अपने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बल्लेबाज़ी में CSK की ओर से तमाम बल्लेबाज़ों ने सामूहिक प्रयास का परिचय दिया। भले ही कोई बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया लेकिन शिवम दुबे और रवींद्र जाडेजा ने अंत में CSK का बेड़ा पार लगा दिया।
क्या इस मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में एक नहीं कई टर्निंग प्वाइंट थे। RCB की पारी ही कई ट्विस्ट टर्न से भरी रही। RCB की तेज़ शुरुआत को पहले मुस्तफ़िज़ुर ने दो विकेट लेकर सेटबैक दिया तो वहीं कोहली और ग्रीन के बीच पनप रही साझेदारी को भी तोड़ा। एक समय 78 के स्कोर पर RCB की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन इसके बाद रावत और कार्तिक के बीच साझेदारी पनपी और इन दोनों ने मिलकर अंतिम छह ओवर में 83 रन जोड़ डाले।
CSK की पारी में भी कई बार ट्विस्ट एंड टर्न आए लेकिन यह अल्पकालिक ही साबित हुआ। अच्छी शुरुआत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन तो लौट गए लेकिन अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने पारी की रफ़्तार को धीमा नहीं पड़ने दिया। हालांकि रचिन के आउट होने के बाद ग्रीन ने नियमित अंतराल पर रहाणे और मिचेल के रूप में दो झटके देकर RCB की वापसी कराने की कोशिश की और रनों की रफ़्तार भी धीमी पड़ी। हालांकि शिवम दुबे और जाडेजा ने मिलकर नाबाद 66 रनों की साझेदारी की और CSK को जिता कर ही दम लिया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
IPL के पिछले लगातार सात सीज़न में ऐसा हुआ है जब पहले मैच में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। ख़ुद RCB का चेन्नई में CSK को हराने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया है। RCB ने चेन्नई में CSK को पिछली बार 2008 में हराया था।