मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

IPL शुरु होने से पहले ही CSK को लगा बहुत बड़ा झटका

CSK के दल में चोटिल खिलाड़ियों की सूची में हुआ इज़ाफ़ा

Mathesha Pathirana celebrates the wicket of Tristan Stubbs, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2023, Chennai, May 6, 2023

पिछले सीज़न पथिराना ने डेथ ओवरों के दौरान 18 विकेट हासिल किए थे  •  BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना IPL के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई है। 21 वर्षीय गेंदबाज़ को इसी महीने की शुरुआत में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज़ के दौरान यह चोट लगी थी।
यह चोट उन्हें दूसरे टी20 के दौरान लगी थी और इसके कारण वह तीसरे मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उसके बाद से वह श्रीलंकाई टीम के फ़ीज़ियो के साथ रिहैब कर रहे हैं। ESPNcricinfo समझता है कि वह श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के द्वारा फ़िट घोषित किए जाने के बाद ही IPL में हिस्सा ले पाएंगे।
पथिराना के अलावा चेन्नई के दल में इससे पहले डेवन कॉन्वे भी अंगूठे में लगी चोट के बाद मई तक के लिए IPL से बाहर हो गए हैं। पथिराना ने IPL 2023 में डेथ ओवर (16 से 20 ओवर के बीच) में सिर्फ़ 8 की इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी की थी। उस सीज़न में कम से कम 90 गेंद फेंकने वालें गेंदबाज़ों की सूची में पथिराना की इकॉनमी सबसे ज़्यादा अच्छी थी। इसके अलावा डेथ ओवर के दौरान वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने गेंदबाज़ भी थे। उस दौरान उन्होंने 12 पारियों में 18 विकेट लिए थे।
पथिराना की अनुपस्थिति में चेन्नई की टीम मुस्तफ़िज़ुर रहमान को मौक़ा दे सकती है। वह भी डेथ ओवरों के दौरान अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं। हालांकि एक बात यह भी है कि श्रींलका और बांग्लादेश के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ के तीसरे मैच के दौरान उन्हें क्रैंप की समस्या हुई थी और उन्हें स्ट्रेचर के ज़रिए मैदान से बाहर ले जाया गया था। हालांकि अब वह पूरी तरह से फ़िट हैं। हालांकि अगर चेपॉक में खेले जाने वाले पहले मैच की पिच में स्पिनरों के लिए ज़्यादा मदद रही तो चेन्नई मोईन अली के विकल्प का भी प्रयोग कर सकती है। फ़िलहाल तो यह लगभग तय माना जा रहा है कि चेन्नई की टीम में रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल और महीश थीक्षणा विदेशी खिलाड़ी होंगे।
चेन्नई के गेंदबाज़ी कोच ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में डेथ ओवर की गेंदबाज़ी को काफ़ी महत्वपूर्ण बताया था। पथिराना की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर से भी डेथ ओवर में गेंदबाज़ी कराई जा सकती है।
ब्रावो ने पिछले हफ़्ते चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "डेथ बॉलिंग मेरी ख़ासियत है। मेरा मानना है कि टी20 में डेथ ओवर का खेल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके लिए बहुत कौशल, बहादुरी और योजना की आवश्यकता होती है। पिछले साल हमारे पास सर्वश्रेष्ठ डेथ-बॉलिंग टीम थी, और हम उस प्रदर्शन को दोहराने के लिए उत्सुक हैं। शार्दुल [ठाकुर] भी टीम में वापस आ गए हैं, जो हमारी गेंदबाज़ी को अधिक गहराई देता है। "

देवरायण मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं