मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
प्रीव्यू

CSK vs RCB - आंकड़े झूठ नहीं बोलते : क्या चेपॉक का किला भेद पाएगी RCB?

CSK बनाम RCB मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नज़र

Ruturaj Gaikwad got going for CSK first, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2023, Chennai, April 30, 2023

क्‍या चेन्‍नई में इस बार भी जीतेगीCSK  •  Associated Press

चेपॉक में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच से IPL 2024 सीज़न की शुरुआत हो रही है। RCB के लिए चेपॉक का किला पिछले कुछ सीज़न से किसी पहेली से कम नहीं रहा है। इस बार क्‍या RCB महिला टीम से प्रेरणा लेती हुई जीत के साथ शुरुआत कर पाएगी? तो चलिए इस मैच से जुड़े आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं, क्‍योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।

एक ओपनिंग जोड़ी को मिस करेगी तो दूसरे की मचाएगी धमाल

IPL 2021 से CSK और RCB के पास टूर्नामेंट की दो सबसे सफल जोड़ी रही हैं। हालांकि इस बार डेवन कॉन्‍वे के बाहर हो जाने के बाद CSK की यह जोड़ी टूट गई है। ऋतुराज गायकवाड़ के साथ इस सीज़न रचिन रवींद्र के ओपनिंग करने की संभावना है। तो RCB के पास अभी भी उनकी 2021 से टूर्नामेंट की दूसरी सफल जोड़ी मौजूद है। फ़ाफ़ डुप्‍लेसी और विराट कोहली इस सीज़न में भी धमाकेदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। कॉन्‍वे और गायकवाड़ ने 54.9 की औसत और 9.02 के रन रेट से 2021 से सबसे अधिक 1208 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर रही कोहली-डुप्‍लेसी की जोड़ी ने 53.8 की औसत और 8.51 के रन रेट से 1183 रन बनाए हैं।

CSK के घाव से उबर पाएगी RCB?

IPL में RCB का अगर किसी टीम के ख़‍िलाफ़ ख़राब रिकॉर्ड है तो वह CSK ही है। IPL 2020 से RCB ने CSK के ख़‍िलाफ़ पिछले सात मैचों में से पांच गंवाए हैं। वहीं पिछले छह मैचों में उन्‍हें पांच में हार मिली है। वहीं अगर पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड की बात करें तो CSK इनके ख़‍िलाफ़ 15 मैचों में से 11 मैचों में जीती है।

CSK जैसा होम रिकॉर्ड किसी के पास नहीं

CSK जैसा होम रिकॉर्ड IPL में किसी भी अन्‍य टीम के पास नहीं है। जबकि RCB के सामने तो यह रिकॉर्ड और भी शिखर जैसा हो जाता है, जहां पर उन्‍होंने इनके ख़‍िलाफ़ आठ में से सात मैचों को जीता है। CSK को एकमात्र हार 2008 सीज़न में घर में RCB से मिली थी। तब से वे इस टीम के ख़‍िलाफ़ चेपॉक में सात लगातार मैच जीती है। CSK ने चेपॉक में 64 मैच खेले हैं, जिसमें 45 मैच जीते हैं तो 19 मैच हारे हैं, जिससे उनका जीत प्रतिशत 70 का हो जाता है।

डेथ ओवर RCB की समस्‍या

RCB का बहुत भारी भरकम शीर्ष चार क्रम है, जैसा कि पिछले सीज़न देखने को भी मिला। पिछले सीज़न टीम के 76 प्रतिशत रन शीर्ष चार बल्‍लेबाज़ों ने बनाए थे जिसमें 22 अर्धशतक शामिल थे, जो सभी टीमों में सबसे अधिक है। शीर्ष चार मज़बूत होने की वजह से उन्‍होंने पावरप्‍ले में तीसरे सबसे अधिक और मध्‍य ओवर में दूसरे सबसे अधिक रन बनाए लेकिन डेथ ओवरों में वे 9.66 रन प्रति ओवर ही बना पाए जो दूसरा सबसे धीमा रन रेट है। टूर्नामेंट के आख़‍िरी दौर में दिनेश कार्तिक भी अच्‍छा नहीं कर पाए थे और 145 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए तो महिपाल लोमरोर भी 119 के स्‍ट्राइक रेट से ही रन बना पाए।

CSK स्पिन के ख़‍िलाफ़ मज़बूत तो RCB की स्पिन का संघर्ष

पिछले सीज़न में CSK की सबसे बड़ी ताक़त में से एक उनका स्पिन के ख़‍िलाफ़ कमाल का खेल था। पिछले सीज़न उन्‍होंने स्पिन के ख़‍िलाफ़ सबसे अधिक रन बनाए थे। शीर्ष क्रम और मध्‍य क्रम में कॉन्‍वे, गायकवाड़, दुबे और रहाणे रन बनाते थे, जहां उन्‍होंने 8.45 की औसत से रन बनाए थे। इस बार उनके पास डैरिल मिचेल और समीर रिज़वी भी हैं, जो स्पिन को बहुत अच्‍छा खेलते हैं। दूसरी ओर RCB के स्पिनर पिछले सीज़न सबसे महंगे साबित हुए थे, जहां पर उन्‍होंने 9.66 रन प्रति ओवर रन लुटाए थे।

पथिराना की कमी को कैसे भरेगी CSK

पिछले सीज़न आख़‍िरी पांच ओवरों में मथीशा पथि‍राना ने सबसे अधिक 18 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब वह इस सीज़न चोट के कारण 4-5 सप्‍ताह के लिए बाहर हो गए हैं। उन्‍होंने पिछले सीज़न डेथ ओवरों में 8.04 के रन रेट से रन दिए थे। इस बार CSK की टीम में शामिल अन्‍य तेज़ गेंदबाज़ पिछले सीज़न आख़‍िरी पांच ओवर में बहुत महंगे साबित हुए थे, जहां उन्‍होंने 11 रन प्रति ओवर लुटाए थे। इस दौरान शार्दुल ठाकुर का रन रेट 11.23, मुस्‍तफ़ि‍ज़ुर रहमान का 11.66, तुषार देशपांडे का 12.87 और दीपक चाहर का 13.23 इकोनॉमी रेट रहा।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
जीत की संभावना
CSK 100%
RCBCSK
100%50%100%RCB पारीCSK पारी

ओवर 19 • CSK 176/4

CSK की 6 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318