मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

कोहली को रोकने पर ही बनेगा CSK का काम

विराट कोहली का CSK के ख़िलाफ़ IPL में प्रदर्शन बेहद शानदार है

Virat Kohli started RCB's chase with two boundaries, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2023, Hyderabad, May 18, 2023

कोहली ने CSK के ख़िलाफ़ नौ अर्धशतक लगाए हैं  •  BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीज़न 22 मार्च से शुरू हो रहा है। सीज़न का पहला मैच ही दक्षिण की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को होस्ट करने वाली है। RCB के लिए स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अहम होंगे क्योंकि उनका बल्ला चलने का मतलब है कि RCB की टीम अच्छी स्थिति में होगी। आइए जानते हैं अब तक CSK के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।
CSK के ख़िलाफ़ विराट कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने CSK के ख़िलाफ़ 30 पारियों में 37.88 की औसत के साथ 985 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 125.47 का रहा है। कोहली ने इस टीम के ख़िलाफ़ नौ अर्धशतक लगाए हैं जिसमें नाबाद 90 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। ख़ास बात यह है कि कोहली नौ में से चार पारियों में नाबाद भी रहे हैं। CSK के ख़िलाफ़ कोहली सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। रनों की बात करें तो वह इस टीम के ख़िलाफ़ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
CSK के प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कोहली का प्रदर्शन
CSK के लिए रवींद्र जाडेजा, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर प्रमुख गेंदबाज़ होंगे। शार्दुल और चाहर का सामना कोहली को अधिक करना पड़ सकता है क्योंकि वह पारी की शुरुआत करने आएंगे। जाडेजा भी काफ़ी जल्दी गेंदबाज़ी आक्रमण पर लाए जा सकते हैं।
चाहर के ख़िलाफ़ कोहली ने आठ पारियों में 68 की औसत से 68 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 138.77 का रहा है। आठ पारियों में केवल एक बार ही चाहर उनका विकेट ले सके हैं। कोहली ने चाहर के ख़िलाफ़ 49 गेंदों में 11 चौके लगाए हैं। अच्छी बात यह है कि चाहर ने उन्हें 18 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाने दिया है और 16 गेंदों पर केवल सिंगल लेने दिया है।
कोहली बनाम जाडेजा की फ़ाइट भी दिलचस्प हो सकती है। जाडेजा के ख़िलाफ़ कोहली ने 17 पारियों में 46.66 की औसत से 140 रन बनाए हैं। जाडेजा ने इस दौरान तीन बार उन्हें पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है। जाडेजा के ख़िलाफ़ कोहली खुलकर नहीं खेल पाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट केवल 106.87 का रहा है। जाडेजा ने 131 में से 41 गेंदों पर कोहली को कोई रन नहीं बनाने दिया है तो वहीं 66 गेंदों पर केवल सिंगल आए हैं।
शार्दुल के ख़िलाफ़ कोहली ने तेज़ी से रन बनाए हैं। उन्होंने शार्दुल के ख़िलाफ़ 42 गेंदों में लगभग 160 की स्ट्राइक-रेट से 67 रन बनाए हैं। शार्दुल सात पारियों में केवल एक बार कोहली को आउट कर सके हैं। शार्दुल के ख़िलाफ़ 13 डॉट गेंदें और 14 पर केवल सिंगल लेने वाले कोहली ने सात चौके और दो छक्के भी लगाए हैं।