आंकड़े झूठ नहीं बोलते : राहुल को स्पिनरों पर ऐसे ही करना होगा प्रहार
लखनऊ में होने वाले लखनऊ बनाम पंजाब के बीच मैच से जुड़े अहम आंकड़ें
निखिल शर्मा
29-Mar-2024
स्पिन के ख़िलाफ़ राहुल के आंकड़े अच्छे हैं • AFP/Getty Images
केएल राहुल को अगर जून में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनानी है तो यह सीज़न उनके लिए बेहद ही अहम है। दूसरी ओर सैम करन के लिए भी इसी वजह से यह सीज़न बेहद ही महत्वपूर्ण है। कुछ ख़ामियां हैं तो कुछ में सुधार करना है, लेकिन आंकड़ें कभी झूठ नहीं बोलते, तो चलिए एक बार इस पर नज़र डाल लेते हैं।
स्पिन पर आउट नहीं होंगे केएल राहुल
IPL 2021 से 416 गेंद केएल राहुल ने स्पिन की खेली हैं। ऐसे में वह केवल एक ही बार चार अलग स्पिन तक़नीक से आउट हुए हैं। कुल मिलाकर वह हर 104वीं गेंद पर स्पिनरों पर आउट हुए हैं, जबकि वह हर 31वीं गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ों पर आउट हुए हैं। राहुल से अधिक किसी भी बल्लेबाज़ का IPL में उनसे अधिक आउट होने का आउट रेट नहीं है। केन विलियमसन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं जो स्पिन के ख़िलाफ़ हर 87.5 गेंद बाद आउट हुए हैं।
LSG घर में शानदार, बाहर भी बनना होगा बेमिसाल
IPL 2023 में बल्लेबाज़ी की मुफ़ीद पिचों पर उनके तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण ने 7.66 रन प्रति ओवर खाए थे जो पिछले सीज़न में घर में मैच खेलने वाली टीमों में सबसे बेहतर था। बाहर खेलने वाले मैचों में पिछले साल LSG के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण ने 10.11 रन प्रति ओवर खाए थे जो तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में सबसे अधिक थे। इस सीज़न जयपुर में RR के ख़िलाफ़ LSG के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण ने 11 ओवर में ही स्कोर को 129-3 करा दिया था, जहां पर 11.7 रन प्रति ओवर पड़े थे। उम्मीद है लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ आने वाले मैचों में इसी लय को बनाए रखना चाहेंगे।
सैम करन को करना होगा निखार
सैम करन का नई गेंद से रोल IPL 2020 से कम प्रभावित रहा है। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 2023 में 9.66 रन प्रति ओवर ख़र्च किए, जो 2020 की तुलना में 2.79 रन प्रति ओवर अधिक थे। 2023 IPL की शुरुआत से जिन गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में 20 से अधिक ओवर किए हैं, उनमें करन ही अकेले हैं, जिनको कोई भी विकेट इस दौरान नहीं मिल पाया है। अपने पूरे IPL करियर में करन ने 1 से 6 ओवरों के बीच केवल आठ विकेट लिए हैं, उसमें भी औसत 77.3 की रही है। वहीं पहले छह ओवरों में 30 से अधिक ओवर करने वाले गेंदबाज़ों में तो करन की औसत सबसे ख़राब है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26