मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

सुनील नारायण खेलेंगे 500वां टी20 मैच, इस प्रारूप में अदभुत हैं उनके आंकडे़

नारायण के शानदार टी20 करियर का आंकड़ेवार विश्लेषण

Sunil Narine belts out an appeal, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Kolkata, March 23, 2024

सुनील नारायण खेलेंगे 500वां टी20 मैच  •  BCCI

3- सुनील नारायण से पहले तीन और खिलाड़ी 500 या उससे अधिक टी20 मैच खेल चुके हैं। कायरन पोलार्ड 660 मैचों के साथ सबसे आगे हैं। ड्वेन ब्रावो (573) और शोएब मलिक (542) भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
536- विकेट नारायण ने टी20 में लिए हैं जो इस प्रारूप में तीसरे सर्वाधिक विकेट हैं। ब्रावो ने सर्वाधिक 625 और राशिद खान ने 566 विकेट चटकाए हैं।
6.10- नारायण की इकॉनमी उन 309 खिलाड़ियों में दूसरी सबसे अच्छी है जिन्होंने पुरुष टी20 क्रिकेट में 2,000 से अधिक गेंद डाली हैं। केवल सैमुअल बद्री ही नारायण से आगे हैं जिन्होंने 197 मैचों के टी20 करियर में 6.08 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
1- नारायण की इकॉनमी (7.18) डेथ ओवर्स (17-20) में उन गेंदबाज़ों में सबसे बेहतर है, जिन्होंने पुरुष टी20 में 600 से अधिक (जहां गेंद-दर-गेंद आंकड़े उपलब्ध हैं) गेंद डाली हैं। पहले छह ओवर्स में नारायण की इकॉनमी (6.08) दूसरा सर्वश्रेष्ठ हैं, जहां गेंदबाज़ों ने 1,200 से अधिक गेंद डाली हैं।
30- नारायण ने टी20 में 30 मेडन ओवर फेंके हैं, जो पुरुष टी20 में किसी गेंदबाज़ द्वारा फेंके गए सर्वाधिक मेडन ओवर हैं। नारायण के आंकड़ों में वह मेडन ओवर शामिल नहीं है, जो उन्होंने 2014 कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सुपर ओवर में फेंका था।
9- नारायण ने शेन वॉटसन और रोहित शर्मा दोनों को नौ-नौ बार आउट किया है। नारायण के अलावा केवल एक ही ऐसा गेंदबाज़ है, जिसने किसी बल्लेबाज़ को नौ या उससे अधिक बार आउट किया है। ब्रावो ने पोलार्ड को 10 बार अपना शिकार बनाया है।
10- टी20 में नारायण ने 10 बल्लेबाज़ों को पांच या उससे अधिक बार आउट किया है। वॉटसन और रोहित के साथ उन्होंने सोहेल तनवीर (सात), एविन लुईस (छह), क्रिस गेल (छह), मार्टिन गप्टिल (छह), चैडविक वॉल्टन (पांच), रोवमैन पॉवेल (पांच), ड्वेन स्मिथ (पांच) और अंबती रायुडू (पांच) को उन्होंने पांच या उससे अधिक बार आउट किया है।
115.14- टी20 में 4000 से अधिक रन और 135 से अधिक की स्ट्राइक-रेट रखने वाले 69 बल्लेबाज़ों का नारायण के ख़िलाफ़ स्ट्राइक-रेट 115.14 का रहा है। ऐसे बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ 1000 से अधिक गेंद फेंक चुके गेंदबाज़ों में केवल इमाद वसीम का प्रदर्शन ही नारायण से अच्छा है। वसीम के ख़िलाफ़ (जहां गेंद दर गेंद आंकड़ा उपलब्ध है) ऐसे बल्लेबाज़ों की स्ट्राइक-रेट 114.76 रही है।
84- टी20 में सबसे अधिक रन बना चुके बल्लेबाज़ों (टी20 में 8000 से अधिक रन बना चुके 31 बल्लेबाज़) के ख़िलाफ़ नारायण के 84 विकेट हैं। ऐसे बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ जहां गेंद दर गेंद आंकड़े उपलब्ध हैं, उसमें ब्रावो (88) ने ही नारायण से अधिक विकेट लिए हैं।
8- नारायण ने IPL में आठ बार चार या उससे अधिक विकेट पारी में लिए हैं, जो किसी गेंदबाज़ द्वारा सर्वाधिक है। IPL के अलावा खेले टी20 में उनके नाम केवल पांच बार पारी में चार या उससे अधिक विकेट हैं।
111- CPL में नारायण दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। ब्रावो (128) ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
52.74- नारायण के ख़िलाफ़ एमएस धोनी की स्ट्राइक-रेट किसी भी बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ की जोड़ी, जहां 75 गेंद फेंकी गई हों, में सबसे कम है। नारायण ने धोनी के ख़िलाफ़ 91 गेंदों में केवल दो बाउंड्री खाई हैं और 50 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया है।
155.05- यह टी20 में पहले छह ओवरों में नारायण का बल्लेबाज़ी स्ट्राइक-रेट है। पहले छह ओवरों में केवल तीन बल्लेबाज़ों ने 1000 से अधिक गेंदों का सामना करते हुए नारायण से अधिक स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।
10- एक टी20 विश्व कप समेत नारायण ने 10 टी20 ख़िताब जीते हैं। ब्रावो (17), पोलार्ड (16) और मलिक (15) ही नारायण से आगे हैं, तो वहीं रोहित भी 10 ख़िताब जीत चुके हैं।

Sampath Bandarupalli is a statistician at ESPNcricinfo