मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: मैक्सवेल हैं बुमराह के फ़ेवरिट 'बनी'

कोहली बनाम बुमराह मुक़ाबला भी होगा दिलचस्प

Jasprit Bumrah pulled things back for Mumbai Indians with his excellent bowling, Mumbai Indians vs Delhi Capitals, IPL 2024, Mumbai, April 7, 2024

देखने लायक होगी बुमराह और कोहली की जंग  •  AFP/Getty Images

IPL 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में होगा। दोनों के बीच अब तक हुए 32 मुक़ाबलों में मुंबई की टीम 18-13 से आगे हैं। हालांकि पिछले चार मुक़ाबलों में से चारों में बेंगलुरु ने बाज़ी मारी है, इसलिए मुंबई का लक्ष्य बेंगलुरु के इस विजय रथ को रोकना भी होगा। आइए डालते हैं इस मुक़ाबले के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र।
किशन करा सकते हैं सिराज की फ़ॉर्म वापसी
पंजाब के ख़िलाफ़ मैच को छोड़ दिया जाए तो मोहम्मद सिराज ने इस सीज़न हर मैच में काफ़ी रन लुटाए हैं और उन्हें उनके क़द के मुताबिक़ विकेट भी नहीं मिले हैं। लेकिन इस मैच में उनकी फ़ॉर्म वापसी हो सकती है। सिराज की नई गेंद के सामने होंगे इशान किशन, जिनको सिराज ख़ासा परेशान करते हैं। सिराज ने किशन को छह पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि किशन उन पर सिर्फ़ 125 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
क्या डुप्लेसी की होगी फ़ॉर्म में वापसी?
इस सीज़न फ़ाफ़ डुप्लेसी का फ़ॉर्म मिला-जुला रहा है। उन्होंने 35 और 44 की दो पारियां ज़रूर खेली हैं, लेकिन अभी भी उनसे ऐसी एक बड़ी और मैच-जिताऊ पारी की दरकार है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मुंबई के ख़िलाफ़ मैच में उनके लिए एक सुनहरा मौक़ा होगा। वह मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ भी तेज़ी से 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि बुमराह उनको सात पारियों में एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल को परेशान करते हैं बुमराह
बुमराह भले ही डुप्लेसी को IPL में कभी भी नहीं आउट कर पाए हों, लेकिन बिग शो मैक्सवेल के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बुमराह ने 15 IPL पारियों में मैक्सवेल को सात बार आउट किया है, जबकि मैक्सवेल, बुमराह पर सिर्फ़ 11 की औसत और 115 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। मैक्सवेल का यह सीज़न बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से अब तक कुछ ख़ास नहीं गया है और बुमराह के ख़िलाफ़ उनके रिकॉर्ड को देखते हुए क्या आपको लगता है कि वह फ़ॉर्म में वापसी कर पाएंगे?
ख़ैर, मुंबई के अन्य गेंदबाज़ों ख़ासकर पीयूष चावला, हार्दिक पंड्या और रोमारियो शेफ़र्ड के ख़िलाफ़ मैक्सवेल कम से कम 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जो कि उनके लिए एक सकारात्मक बात है।
कोहली बनाम बुमराह: सबकी रहेंगी नज़रें
इन सबके बीच सबकी निगाहें विराट कोहली और बुमराह के मुक़ाबले पर भी होगी। दोनों के बीच हमेशा से ही एक दिलचस्प मुक़ाबला रहता है। जहां कोहली, बुमराह पर 152.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, वहीं बुमराह भी ज़्यादा पीछे ना रहते हुए उनको IPL में चार बार आउट कर चुके हैं। तो नई गेंद से मुक़ाबला दिलचस्प होने वाला है।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
RCBMI
100%50%100%RCB पारीMI पारी

ओवर 16 • MI 199/3

MI की 7 विकेट से जीत, 27 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318