मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

RCB vs MI, 25th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 11 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
MI
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतन ही। अब अगले मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

बुमराह को प्लेयर ऑफ़ दे मैच दिया गया है। उन्होंने कहा, मैं अपने टीम के प्रदर्शन और अपने प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं। मैंने नहीं सोचा था कि पांच विकेट लूंगा। पहले 10 ओवर में विकेट थोड़ी सी स्टीकी थी। साथ ही आज ऐसा दिन था, जहां सारी चीज़ें मेरे पक्ष में जा रही थी। इस फ़ॉर्मेट में गेंदबाज़ों का काम आसान नहीं होता है। हालांकि मैंने इन्हीं चीज़ों के लिए मेहनत की है और अपने स्किल-सेट पर काम किया है।

हार्दिक पंड्या : जीतना हमेशा सुखद होता है। साथ हम जिस तरह से जीते, वह काफ़ी अच्छा ऐहसास है। इम्पैक्ट प्लेयर के कारण हमें कई गेंदबाज़ों का प्रयोग करने का मौक़ा मिल जाता है। जिस तरह से रोहित और किशन ने बल्लेबाज़ी की, उससे हमें एक प्लेटफ़ॉर्म मिल गिया, ताकि हम गेम को जल्दी ख़त्म कर के नेट रन रेट को बढ़ाएं। मैं लकी हूं कि मेरी टीम में बुमराह है। वह काफ़ी अभ्यास करते हैं। काफ़ी मेहनत करते हैं और सालों से वह इसी तरह का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। सूर्या तो कमाल के बल्लेबाज़ हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिनके लिए फ़ील्ड सेट करना काफ़ी मुश्किल है। कुछ शॉट्स ऐसी दिशाओं मे लगाते हुए, जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता।

फ़ाफ़ डुप्लेसी : इस हार को स्वीकार कर पाना काफ़ी कठिन है। दो प्रमुख कारण हैं - एक तो ओस के कारण हमें काफ़ी दिक्कत हुई और दूसरी चीज़ यह है कि मुझे टॉस जीतना होगा। हालांकि मुंबई की टीम ने जिस तरीक़े का खेल दिखाया, वह तारीफ़ के हक़दार हैं। ओस के साथ गेंदबाज़ी करना काफ़ी कठिन है। हालांकि क्रिकेट का खेल ऐसा ही है, जहां परिस्थितियों का काफ़ी ज़्यादा प्रभाव पड़ता है। इस परिस्थिति में शायद हमें 250 से ज़्यादा रन बनाने पड़ते।

11.15 PM लगातार तीन मैच हारने के बाद जिस तरह से मुंबई की टीम ने वापसी की है, उसके बाद यह साफ़ प्रतीत हो रहा है कि उनकी टीम एक अलग ही मानसिकता के साथ मैदान पर उतर रही है। आज के मैच में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा उन्होंने ऐसे किया, जैसे और 80-90 रन ज़्यादा बनते तो भी कोई कठिनाई नहीं थी।

15.3
6
आकाश दीप, हार्दिक को, छह रन

ऑफ़ साइड में हेलीकॉप्टर शॉट लगा कर मैच को ख़त्म किया हार्दिक ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, मिनी हेलीकॉप्टर चलाया हार्दिक ने कवर की दिशा में

15.2
1
आकाश दीप, तिलक को, 1 रन

मिस फ़ील्ड के कारण सिंगल मिलेगा, बोलर की दिशा में फुल गेंद को वापस ड्राइव किया गया था, आकाश के हाथ से छिटकी गेंद

15.1
4
आकाश दीप, तिलक को, चार रन

फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, एकस्ट्रा कवर की दिशा में हवाई शॉट लगाया गया, सीमा रेखा के पार गई गेंद, ओस के कारण गेंदबाज़ों को काफ़ी परेशानी हो रही है

ओवर समाप्त 157 रन
MI: 188/3CRR: 12.53 RRR: 1.80 • 30b में 9 रन की ज़रूरत
तिलक वर्मा11 (8b 2x4)
हार्दिक पंड्या15 (5b 2x6)
मोहम्मद सिराज 3-0-37-0
विजयकुमार वैशक 3-0-32-1
14.6
1
सिराज, तिलक को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, डीप स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने गेंद को रोका

14.5
सिराज, तिलक को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, ड्राइव का प्रयास लेकिन बीट हुए तिलक

14.4
4
सिराज, तिलक को, चार रन

मिड ऑन का फ़ील्डर सर्कल में था, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया वाइड लांग ऑन की दिशा में, आराम से चौका मिलेगा

14.3
सिराज, तिलक को, कोई रन नहीं

धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को लेग साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं हुआ

14.2
1
सिराज, हार्दिक को, 1 रन

लांग ऑफ़ की दिशा में हवाई शॉट लगाया गया लेकिन फ़ील्डर के आगे गिरी गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, आड़े बल्ले से लगाया गया शॉट

14.1
1
सिराज, तिलक को, 1 रन

वाइड फुलटॉस को डीप कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया

सिराज गेंदबाज़ी करेंगे तिलक को

ओवर समाप्त 1412 रन • 1 विकेट
MI: 181/3CRR: 12.92 RRR: 2.66 • 36b में 16 रन की ज़रूरत
तिलक वर्मा5 (3b 1x4)
हार्दिक पंड्या14 (4b 2x6)
विजयकुमार वैशक 3-0-32-1
रीस टॉप्ली 3-0-34-0
13.6
1
विजयकुमार, तिलक को, 1 रन

डीप प्वाइंट के फ़ील्डर के पास लेंथ गेंद को कट किया गया

13.5
विजयकुमार, तिलक को, कोई रन नहीं

फुल गेंद को कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया

13.4
4
विजयकुमार, तिलक को, चार रन

भीतरी किनारा लग कर गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएगी, आगे निकल कर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को लेग साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास था, कीपर के दाहिने तरफ़ से गेंद सीमा रेखा के बाहर

मुस्कुराते हुए, दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सूर्या डगआउट की तरफ़ जा रहे हैं

13.3
W
विजयकुमार, सूर्यकुमार को, आउट

फुलटॉस गेंद को डीप कवर की दिशा में उड़ा कर मारा सूर्या ने लेकिन सीधे डीप के फ़ील्डर के पास गई गेंद, नो बॉल चेक किया गया लेकिन लीगल गेंद थी यह, सूर्या की पारी समाप्त हुई

सूर्यकुमार यादव c लोमरोर b वैशक 52 (19b 5x4 4x6 27m) SR: 273.68
13.2
1
विजयकुमार, हार्दिक को, 1 रन

फिर से ऑन साइड में उसी तरह का शॉट लगाने का प्रयास किया गया लेकिन ठीक से बल्ले पर आई नहीं गेंद

13.1
6
विजयकुमार, हार्दिक को, छह रन

ओवर की शुरुआत, सिक्सर के साथ, ऑफ़ स्टंप के क़रीब की लेंथ गेंद, लांग ऑफन की दिशा में उड़ा कर मारा, कमाल का कनेक्शन, दर्शकों के पास जाककर गिरी गेंद

ओवर समाप्त 1318 रन
MI: 169/2CRR: 13.00 RRR: 4.00 • 42b में 28 रन की ज़रूरत
सूर्यकुमार यादव52 (18b 5x4 4x6)
हार्दिक पंड्या7 (2b 1x6)
रीस टॉप्ली 3-0-34-0
विल जैक्स 2-0-24-1
12.6
टॉप्ली, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

इस बार बीट हुए सूर्या, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास था

12.5
4
टॉप्ली, सूर्यकुमार को, चार रन

पचासा पूरा हुआ है सूर्या का और वह भी सिर्फ़ 17 गेंद में, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, वहां कोई फ़ील्डर नहीं

12.4
4
टॉप्ली, सूर्यकुमार को, चार रन

ओहोहोहोहोह, सूर्य -(को )-नमस्कार कर रही है वानखेड़े की जनता, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को स्कूप की माफ़िक फ़ाइन लेग के ऊपर से खेला गया, कमाल का कनेक्शन

12.3
6
टॉप्ली, सूर्यकुमार को, छह रन

लम्ब दंड़ गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता में जो पिंड है न, वह खगोलीय पिंड बन कर आकाश में घूम रहा है, फिर से ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में उड़ा कर मारा गया, दर्शकों के पास गई गेंद

12.2
टॉप्ली, सूर्यकुमार को, कोई रन नहीं

सूर्या मार्का स्वीप लगाने का प्रयास डीप फ़ाइन लेग की दिशा में, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की धीमी गेंद थी, बीट हुए सूर्या

12.1
4
टॉप्ली, सूर्यकुमार को, चार रन

नो कोई भय, नो कोई फियर, शॉट देखिए और कहिए - ओह माई डियर, ओह माई डियर, सूर्या भाई कैसे कर लेते हो यह आप, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, बल्ले का फेस खोल कर हवाई ड्राइव, बैकवर्ड प्वाइंट सीमा रेखा के बाहर गई गेंद एक टप्पे के बाद

टॉप्ली गेंदबाज़ी करने आए हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
RCBMI
100%50%100%RCB पारीMI पारी

ओवर 16 • MI 199/3

MI की 7 विकेट से जीत, 27 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
KKR1493201.428
SRH1485170.414
RR1485170.273
RCB1477140.459
CSK1477140.392
DC147714-0.377
LSG147714-0.667
GT145712-1.063
PBKS145910-0.353
MI144108-0.318