बुमराह, किशन और सूर्या की तिकड़ी ने दिलाई मुंबई को लगातार दूसरी जीत
बुमराह ने खोला पंजा तो सूर्या और किशन ने लगाए आतिशी अर्धशतक
नवनीत झा
11-Apr-2024
किशन ने महज़ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था • Associated Press
गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 27 गेंद शेष रहते और सात विकेटों से हराकर IPL में अपनी वापसी का शंखनाद कर दिया। मुंबई को जीत के लिए 197 रन बनाने थे और इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारियों ने इस लक्ष्य को और छोटा और आसान कर दिया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इस मैच के तीन बड़े मुख्य नायक रहे। बेंगलुरु स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी अगर जसप्रीत बुमराह के खाते में पांच विकेट नहीं होते। जबकि किशन ने शुरुआत में ही आक्रामक अंदाज़ में खेलकर बेंगलुरु को मुक़ाबले से बाहर कर दिया और इसके बाद सूर्या ने अपनी आतिशबाज़ी से बेंगलुरु की वापसी राह नामुमकिन कर दी।
क्या इस मैच में टर्निंग प्वाइंट था?
इस मैच में बड़ा टर्निंग प्वाइंट था बुमराह की डेथ में गेंदबाज़ी। बेंगलुरु एक बड़ा स्कोर खड़ा कर देती अगर बुमराह ने फ़ाफ़ डुप्लेसी और महिपाल लोमरोर को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन नहीं लौटाया होता।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
मुंबई इस बड़ी जीत के बाद अंक तालिका में अब सातवें स्थान पर आ गई है। जबकि बेंगलुरु की इस सीज़न में यह पांचवीं हार है। ऐसे में बेंगलुरु के लिए अंतिम चार में प्रवेश करने का रास्ता और कठिन हो गया है।