बुमराह: ये उन दिनों में से एक जब सारी चीज़ें मेरे पक्ष में हुई
21 रन देकर पांच विकेट लेने के बाद भी कार्तिक से अंतिम गेंद पर छक्का खाने से निराश थे बुमराह
ESPNcricinfo स्टॉफ़
12-Apr-2024
बेंगलुरू के ख़िलाफ़ बुमराह ने 21 रन देकर चटकाए पांच विकेट • Associated Press
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ख़िलाफ़ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की, लेकिन उनका स्पेल का अंत छक्के के साथ हुआ। 3.5 ओवर में केवल 15 रन देकर पांच विकेट ले चुके बुमराह को दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाया और उनके आंकड़े चार ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट हो गए। कोई भी गेंदबाज़ टी20 क्रिकेट में और एक ऐसी पारी में जहां 196 रन बने हों इस आंकड़े को खुशी-खुशी स्वीकार करेगा, लेकिन बुमराह इससे भी निराश थे।
RCB की पारी के बाद बुमराह ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, "अच्छा दिन था। ये उन दिनों में से एक था जब मैं जो कुछ भी आजमा रहा था वो सब काम कर रहा था। अपनी अंतिम गेंद से थोड़ा निराश हूं, लेकिन टी20 क्रिकेट तो ऐसे ही चलता है।"
RCB ने 9.80 की रन रेट से रन बनाए और इसमें बुमराह ने केवल 5.25 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। केवल एक ओवर फेंकने वाले मोहम्मद नबी ने सात रन खर्च किए थे और बुमराह के बाद दूसरे सबसे कम इकॉनमी वाले गेंदबाज़ रहे थे।
बुमराह ने अपने प्लान के बारे में कहा, "पहला ओवर होने के बाद मैंने देखा कि नबी भाई की गेंद ग्रिप कर रही थी तो मुझे लगा कि शुरुआत में यह सपाट पिच नहीं होने वाली है। ओस पड़ने के बाद मुझे लगा था कि लेंथ गेंद अच्छी साबित होगी। उसको दिमाग़ में रखते हुए मैं अपनी ताकत पर अड़े रहना चाहता था। मैं अच्छी हार्ड लेंथ फेंकना चाहता था और आज वह काम आया।"
पारी के तीसरे और अपने पहले ओवर में ही बुमराह ने विराट कोहली को इशान किशन के हाथों कैच कराया था। इसके बाद बुमराह को सीधे 11वें ओवर में लाया गया क्योंकि फ़ाफ़ डुप्लेसी और रजत पाटीदार दोनों अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। उस ओवर में बुमराह ने केवल चार रन दिए और फिर उन्हें सीधे 17वें ओवर में बुलाया गया। इस ओवर में डुप्लेसी को कैच आउट कराने के साथ अगली गेंद पर महिपाल लोमरोर को यॉर्कर पर पगबाधा आउट करते हुए बुमराह ने फिर केवल चार रन खर्च किए।
लंबे समय के लिए आक्रमण से हटाए जाने और वापस आकर विकेट लेने के सवाल पर बुमराह ने कहा, "मैं 11 सालों से यही कर रहा हूं तो अब आदत हो चुकी है कि परिस्थिति के हिसाब से तैयार रहूं। आप अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हैं और निगाह रखते हैं कि मैच किधर जा रहा है। ओस पड़ने के बाद विकेट सेट हो गया और गेंद स्किड करने लगी। आप मैच में शामिल होना और दूसरों की मदद करना चाहते हैं।"