मुक़ाबला जीत लिया है KKR ने, क्या मैच था यह, आख़िरी गेंद यॉर्कर, उसको लांग ऑफ की ओर डिग किया था, दो रन के लिए दौड़े थे, लेकिन दो रन तो था ही नहीं कभी, नॉन स्ट्राइक पर रिंकू सिंह का सटीक थ्रो, एकदम मिड ऑफ वाली सर्किल तक तेजी से आए और वैभव के हाथ में दी गेंद, वेैभव ने कोई गलती नहीं की और आसन रन आउट, कोलकाता को महत्वपूर्ण दो अंक, RR का ख़राब फॉर्म जारी
KKR vs RR, 53वां मैच at कोलकाता, IPL, May 04 2025 - मैच का परिणाम
हेटमायर और रियान पराग के बीच 92 रन की साझेदारी IPL में 6th विकेट के लिए RR के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने स्टीव स्मिथ और जेम्स फ़ॉक्नर के 85 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
आइए चलते हैं अब धर्मशाला में हो रहे PBKS vs LSG मैच की ओर।
आंद्रे रसेल (प्लेयर ऑफ़ द मैच): "हम सब जानते हैं कि इस मैच का क्या महत्व है। हमारे पास चार फ़ाइनल जैसे मैच हैं और हमें मैदान पर सब कुछ झोंक देना है। आज हमने वैसा ही किया। यह पूरी टीम का प्रयास था। जब मेरे पास थोड़ा समय था, तब मैं डॉट बॉल्स को लेकर परेशान नहीं था क्योंकि मुझे पता था कि मैं बाद में उसकी भरपाई कर सकता हूं। यह पिच ऐसी नहीं थी कि आते ही तुरंत हिटिंग शुरू कर दूं, इसलिए मैंने थोड़ा समय लेने का सोचा। आख़िर में इसका फ़ायदा मिला और फिर रिंकू ने भी कुछ बाउंड्री लगाईं। स्कोरबोर्ड सब कुछ कहता है। इतने मैच खेलने के बाद आपको पता चल जाता है कि किसे टारगेट करना है, किस पर आक्रमण किया जा सकता है। जब मैं स्कोरकार्ड देखता हूं और पांच ओवर बचे होते हैं, तो मैं सोचता हूं कि अगर मुझे उनमें से 15 गेंदें खेलने को मिल जाएं, तो अपनी ताकत से मैं उन पर 40 रन बना सकता हूं।"
अजिंक्य रहाणे, कप्तान, KKR: "हां, यह बहुत क़रीबी मुक़ाबला था। मैं प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूं, ख़ासकर जिस तरह से हमने बल्लेबाज़ी की शुरुआत की। गुरबाज़ और मेरे बीच और फिर अंगकृष और रसल के बीच जो साझेदारियां बनीं, वे बहुत अच्छी थीं। हम पावरप्ले में तेज़ शुरुआत करना चाहते थे और उसके बाद पिच थोड़ी सूखी हो गई थी, तो हमने 7 से 12 ओवरों में खेल को स्थिर करने का फैसला किया ताकि बाक़ी बल्लेबाज़ खुलकर खेल सकें। [फील्डिंग पर] फील्डिंग एक ऐसा विभाग है, जहां 10 रनों का अंतर पैदा हो सकता है।
रियान पराग, कप्तान, RR: "मैं खुद के आउट होने से बहुत दुखी था, मुझे यह मैच समाप्त करना चाहिए था। मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी के दौरान हम आखिरी छह ओवरों में और बेहतर कर सकते थे। मुझे लगता है कि वे 120 या 130 रन पर थे और हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। शायद हम उनके रन कम कर सकते थे क्योंकि तब खेल हमारे हाथ में था। [रसल की पारी की शुरुआत में मधवाल को गेंदबाजी करने के बारे में] मैं गेंदबाजों को लगातार गेंदबाजी नहीं कराना चाहता था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद हम कुछ और कर सकते थे। हमें [रसल] को श्रेय देना होगा क्योंकि वह आए, अपना समय लिया और फिर जिस तरह से उन्होंने तेजी दिखाई वह देखने लायक था। यह एक ऐसा मैदान है जहां छक्के लगाए जाते हैं। इसलिए मुझे पता था कि अगर मैं रुका रहा तो मेरे पास बाउंड्री आएंगे। विकेट थोड़ा ग्रिप कर रहा था और मुझे अपनी लड़ाई चुननी थी। लेकिन मुझे लगा कि मैं इसे पूरा कर सकता था। आपको क्लिनिकल होना होगा, आपको परफेक्ट होना होगा, और हम नहीं थे इसलिए परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए।"
7.20pm: क्या मैच था यह। पहले KKR के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया और फिर उनके स्पिनरों मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पारी की शुरुआत में ही आगे कर दिया। हालांकि RR के कप्तान रियान पराग कुछ और ही सोचकर आए थे। उन्होंने हेटमायर के साथ एक बेहतरीन साझेदारी की और RR की मैच में वापसी कराई। लेकिन 18वें ओवर में वह आउट क्या हुए मैच फिर से पलट गया। हालांकि शुभम दुबे ने अंतिम ओवर में कुछ बाउंड्री लगाकर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन वह अंतिम गेंद पर तीन रन नहीं बना सके। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन से पहले आइए चलते हैं धर्मशाला में हो रहे PBKS vs LSG मैच की ओर।
अंतिम गेंद पर तीन रन की जरूरत, दो रन से सुपर ओवर, रहाणे कुछ समझाते हुए अरोड़ा को,
छक्का मारा है और क्या बात है दुबे, मुकाबले को बदल दिया है पिछले दो गेंदों में, यॉर्कर के प्रयास में लो फुलटॉस हुई गेंद, उसको बोलर के ऊपर से एकदम सीधा मार दिया और आधा दर्जन रन मिलेंगे
इस बार यॉर्कर का प्रयास, फुलर गेंद पैरों पर, उसको डिग कर दिया डीप स्क्वेयर लेग पर, वहां दायीं ओर डाइव लगाया रसल ने, लेकिन रोक नहीं पाए, क्या बात है दुबे
इस बार छक्का मिलेगा और मुक़ाबला रोमांचक हुआ, शॉर्ट गेंद थी, उसको पुल कर दिया डीप स्क्वेयर लेग पर, काफी निराश रहाणे और ब्रावो, इस गेंद पर
इस बार सिंगल मिलेगा शॉर्ट थर्ड पर, बाहर की लेंथ गेंद को दिशा दिखाई थी
बाहर की फुलर गेंद को डीप कवर में ड्राइव किया था, वहां पर रिंकू ने दायीं ओर डाइव लगाकर एक निश्चित चौका बचाया
क्या 6 गेंदों में 22 रन बना पाएगी RR या मिलेगी इस सीज़न की उन्हें एक और हार?
यॉर्कर गेंद थी ऑफ स्टंप की, गेंद को वहीं रोककर सिंगल चुराया
धीमी फुलटॉस गेंद को डीप स्क्वेयर लेग पर मोड़ दो रन चुराया
बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया और डीप कवर में चौका पाया
बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया डीप कवर में
बाहर की फुलर गेंद को वाइड लांग ऑफ पर ड्राइव कर दो रन लिए
यॉर्कर गेंद को वहीं पर दाब सिंगल चुराया
बाहर की लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड की ओर खेल सिंगल लिया
राजस्थान की आखिरी उम्मीद भी जाती हुई, इस बार सीधा खेल दिया लांग ऑन के हाथों में, स्लोअर गेंद थी, उंगलियां फेरी थीं, ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद, स्लोअर वन, उसको लांग ऑन के ऊपर मारने गए थे, लेकिन गेंद की धीमी गति के कारण चकमा खाए और जाना होगा पराग को, शतक भी मिस किया अपना
एक और सिंगल, इस बार लेग बाय, पैड पर लगी अंदर आती लेंथ गेंद, कीपर के पास गई थी गेंद, पराग सिंगल के लिए भाग गए थे, गुरबाज़ ने थ्रो मिस किया पीछे से
धीमी गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टंप की, उसको ऑन साइड में मोड़ना चाहते थे, लेकिन धीमी गति से चकमा खाए और बीट हुए
बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया सीधा लांग ऑफ पर
बाहर की फुलर गेंद को ड्राइव किया सीधा लांग ऑफ पर, नारायण का स्पेल समाप्त
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W |
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 04 मई 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 15.5 ov) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | कोलकाता नाइट राइडर्स 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 20 • RR 205/8