ऑफ स्टंप के बाहर आए और लेग स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को फ़ाइन लेग की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका
PBKS vs RR, 60वां मैच at जयपुर, IPL, May 18 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही लेकिन आप दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंंस के बीच का मुक़ाबला को यहां फ़ॉलो कर सकते हैं। यह मुक़ाबला प्लेऑफ़ की तस्वीर को बहुत हद तक साफ़ कर सकता है। फ़िलहाल हमें दीजिए इजाज़त।
हरप्रीत बराड़ - मैं काफ़ी ख़ुश हूं। मैं यह अवॉर्ड अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि यह शादी के बाद मेरा पहला अवॉर्ड है। हमने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी अभ्यास किया है और पोंटिंग सर ने भी हमें कहा था कि एक लेफ़्टी, लेफ़्टी को आउट कर सकता है। जिस तरह से विकेट खेल रही थी और वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हमारी योजना यही थी कि हम उन्हें ख़राब गेंद ना करें। मैंने सुनील जोशी सर के साथ काफ़ी काम आया है और उन्हें मुझे क्रीज़ का इस्तेमाल करने और बल्लेबाज़ को रीड करने में मेरी काफ़ी मदद की है।
हरप्रीत बराड़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
श्रेयस अय्यर, कप्तान पंजाब किंग्स - कल अभ्यास के दौरान मुझे उंगली में चोट लग गई थी। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है, इसकी जांच करवानी पड़ेगी। मैं इस बात से ख़ुश हूं कि सभी खिलाड़ियों ने बोल्ड अप्रोच अपनाया।
संजू सैमसन, कप्तान राजस्थान रॉयल्स - हमने अच्छी शुरुआत की थी और हम इससे ज़्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते। जायसवाल और वेभव ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन हम मोमेंटम को बरक़रार नहीं रख पाए। हमारी बल्लेबाज़ी लाइन अप को देखते हुए हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं, हमारी टीम पूरा प्रयास भी कर रही है लेकिन चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं जा रही हैं। हम अतिरिक्त प्रयास नहीं करना चाहते, पहली प्राथमिकता जीत हासिल करने की ही होगी।
7.14 pm इसी के साथ पंजाब किंग्स प्लेऑफ़ की दहलीज़ पर आ गई है, अगर शाम का मुक़ाबला गुजरात जीत जाती है तो पंजाब, आरसीबी और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ़ में प्रवेश कर जाएंगी। बहरहाल यह मुक़ाबला एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए कई लिहाज़ से सीखने योग्य रहा, इस सीज़न राजस्थान ने कई हाथ में आए मुक़ाबले गवांए हैं। पंजाब किंग्स अपने इस प्रदर्शन से ख़ुश होगी लेकिन देखना होगा कि श्रेयस की उंगली की चोट कितनी गंभीर है क्योंकि आज वो गेंदबाज़ी के दौरान फ़ील्ड पर नहीं आ पाए और उनकी जगह कप्तानी शशांक सिंह ने की थी।
ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और मिल गया चौका
लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद को फ्लिक का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास और अंपायर ने हाथ खोल लिए यानी यानसन के पास हैट्रिक का मौक़ा अभी भी है
एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर गई कीपर के पास और अब यानसन हैट्रिक पर होंगे
एंगल के साथ ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्लैश किया लेकिन डीप प्वाइंट पर लपके गए हैं जुरेल, और अब हा से एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें ख़त्म होती हुई, यह इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स ने बार-बार देखा है जब हाथ में आए हुए मैच उनके हाथ से फिसले हैं
ब्लॉक होल में गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन की ओर ही खेल पाए
ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ की ओर ही खेल पाए अलॉन्ग द ग्राउंड और जुरेल ख़ुद से निराश होते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर गए
यानसन अंतिम ओवर करेंगे
शॉर्ट गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑन की ओर और दूसरे रन के लिए वापस आए लेकिन इस ओवर से मात्र 8 रन आए और अब अंतिम ओवर में 22 रनों की दरकार है राजस्थान को जीत के लिए
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
एंगल के साथ ऑफ स्टप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद को कवर की दिशा में खेला बल्ले की जड़ से
शॉर्ट गेंद और उसे जगह बनाकर कट किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और मिल गया चौका, इसी के साथ अर्धशतक भी पूरा हुआ जुरेल का
ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद को बल्ले की जड़ से लॉन्ग ऑफ की ओर खेला
ओवर द विकेट, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को कट का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास
अर्शदीप के हाथ में है गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को अपर कट का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास और अब यहां से RR को जीत के लिए 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को खड़े खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा और मिल गया छक्का
शॉार्ट गेंद और उसे पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए
फ़ोरकास्टर के अनुसार यहां से पंजाब के जीतने की संभावना 75.02 फ़ीसदी है
सीधा खेला है और लॉन्ग ऑन के फील्डर ने लपक लिया है, फुलर गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में, स्लॉट में थी और हवा में खेला लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ और फील्डर ने आगे की ओर आते हु कैच लपक लिया और अब जुरेल पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होगी
फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए
राउंड द विकेट ओमरज़ाई
फुलर गेंद को डीप कवर की दिशा में हवा में खेला, संपर्क अच्छा नहीं था लेकिन गेंद ज़्यादा दूर नहीं गई, फील्डर ने सीमारेखा पर दायीं ओर दौड़ लगाते हुए गेंद को फील्ड किया
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर | |
टॉस | पंजाब किंग्स, पहले बल्लेबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 10 मई 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 17.2 ov) |
PBKS प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | पंजाब किंग्स 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 20 • RR 209/7