शार्दुल और सेन ने न्यूज़ीलैंड ए का किया सफ़ाया
इस जोड़ी के सात विकेटों के बाद मेहमान टीम 167 के स्कोर पर सिमट गई
शार्दुल ठाकुर ने 32 रन देते हुए चार विकेट अपने नाम किए • PTI
श्रीनिधि रामानुजम ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।