मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)

भारत vs न्यूज़ीलैंड, दूसरा टेस्ट at Pune, IND vs NZ, Oct 24 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टेस्ट, पुणे, October 24 - 26, 2024, न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा
(T:359) 156 & 245

न्यूज़ीलैंड की 113 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
33, 7/53 & 6/104
mitchell-santner
नई
भारत दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

फ़िलहाल यहां से विदा लेने का समय आ गया है लेकिन आपके लिए ESPNcricinfo हिंदी पर किसी भी ज़रूरी सूचना और जानकारी की कोई कमी नहीं होगी। मिलते हैं अब अगले टेस्ट में। तब तक के लिए मेरे सहयोगियों वेंकट राघव, निखिल शर्मा और मुझे दीजिए अपनी इजाज़त।

अंकित - "कोहली का रन न बनाना सबसे बड़ा टर्निंग पॉइन्ट और साथ में मिडिल ऑर्डर का साथ न मिलना भारत की हार का मुख्य कारण रहा....!!!" - तो अंकित जी के हिसाब से भारत के मैच और सीरीज़ हार का बड़ा कारण रहा। बहरहाल आप भी अपनी राय, सुझाव और शिक़ायतें हमारे साथ यहां और सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

सैंटनर - हमारी कोशिश यही थी कि जितना संभव हो सके कि क्रीज़ पर अधिक समय बिताना है। यह सीरीज़ जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास है। (रेड बॉल क्रिकेट के तौर पर) इस प्रदर्शन से मुझे आत्मविश्वास मिला है।

टॉम लेथम, कप्तान न्यूज़ीलैंड - यह एक ख़ास लम्हा और एहसास है। यह पूरी टीम के प्रयास से ही संभव हो पाया। हम जब भी यहां पर आए हैं हमने अपना बेहतर देने का प्रयास किया है। स्कोरबोर्ड पर रन जोड़ना बहुत ज़रूरी था और दोनों पारियों में जिस तरह से सैंटनर ने गेंदबाज़ी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है। दोनों ही मैचों में परिस्थितियां अलग थीं। हमें ऑलआउट होने के बाद पता था कि भारत वापसी के लिए आएगा और उन्होंने ऐसा किया भी। जिस तरह से फ़िलिप्स और एजाज़ ने सैंटनर के साथ गेंदबाज़ी की वह काबिल-ए-तारीफ़ है।

रोहित शर्मा, कप्तान भारत - यह हार निराशाजनक है, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हमें न्यूज़ीलैंड को श्रेय देना होगा क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। जबकि हम मौक़ों को भुना नहीं पाए। हमारी बल्लेबाज़ी संतोषजनक नहीं रही, टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने ज़रूरी होते हैं लेकिन स्कोरबोर्ड पर रन बनाना उतना ही ज़रूरी होता है। हमने न्यूज़ीलैंड को ठीक-ठाक स्कोर पर रोक दिया था लेकिन हम अंतिम पारी में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पहली पारी में न्यूज़ीलैंड को 259 पर रोकना अच्छा था। हालांकि पिच उतनी भी मुश्किल नहीं थी, अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की होती तो शायद हम बेहतर स्थिति में होते। यह एक सामूहिक असफलता है। (ऑस्ट्रेलिया दौरे पर) हम आगे की नहीं सोच रहे और हमारा ध्यान अगला टेस्ट मैच जीतने पर होगा।

4.15 pm हम जल्द ही पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन की ओर बढ़ेंगे। आपके हिसाब से भारत की इस सीरीज़ हार के बड़े कारण कौन से रहे?

आज के दिन का लेखा-जोखा आप यहां भी पढ़ सकते हैं

3.58 pm बहरहाल दोनों टीमें मैदान पर हाथ मिला रही हैं। भारत को 359 रनों का लक्ष्य मिला था। न्यूज़ीलैंड के पांच विकेट चटकाने के बाद भारत पहले सत्र में एक विकेट के नुक़सान पर 81 रन बना चुका था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारत इस मैच में जीत दर्ज करने की ओर बढ़ सकता है। भारत को सिर्फ़ एक अच्छे सत्र की ज़रूरत थी लेकिन दूसरे सत्र में पूरा मैच न्यूज़ीलैंड के पक्ष में झुक गया। न्यूज़ीलैंड ने बेंगलुरु में जीत हासिल कर 36 वर्षों बाद टेस्ट में जीत हासिल की थी और अब पहली सीरीज़ जीत भी उनके नाम है। न्यूज़ीलैंड की इन दो जीत में केन विलियमसन भी टीम का हिस्सा नहीं थे, श्रीलंका में यह टीम हारकर आई थी। साउदी ने कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन टॉम लेथम ने बढ़िया कप्तानी की। पहले मैच में कीवी तेज़ गेंदबाज़ों ने बागडोर संभाली और दूसरे मैच में सैंटनर ने अगुवाई की। जबकि बल्लेबाज़ी में कॉन्वे और रचिन रवींद्र के साथ कप्तान टॉम लेथम ने भी योगदान दिया और न्यूज़ीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे मुश्किल सीरीज़ में से एक सीरीज़ अपने नाम कर ली। जब भारत पिछली बार घर पर टेस्ट सीरीज़ हारा था तब गंभीर उस टीम का हिस्सा थे और आज गंभीर टीम के मुख्य कोच हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली उस सीरीज़ हार में अश्विन और कोहली भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

60.2
W
पटेल, जाडेजा को, आउट

बड़ा शॉट खेला था, लेकिन सीमारेखा पर लपके गए जाडेजा, साउदी ने लॉन्ग ऑन पर अपनी बायीं ओर लपक लिया कैच को एकदम सीमारेखा के क़रीब, अंपायर हालांकि कैच चेक रहे हैं, लेकिन साउदी कैच लेने के दौरान ही आश्वास्त दिखाई दिए थे, बहरहाल भारत ने इस मैच को हारने के साथ ही सीरीज़ भी गंवा दी है, यह हार भारत को कितना कचोटेगी इसका प्रमाण मैदान पर पसरा सन्नाटा दे रहा है, भारत को 12 वर्षों बाद घर पर टेस्ट सीरीज़ में हार मिली है और यह कुछ ऐसा है जिस पर भारत को आत्मचिंतन करना होगा, क्योंकि अब यहां से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल की डगर भी काफ़ी मुश्किल रहने वाली है, न्यूज़ीलैंड की भारत में यह पहली टेस्ट सीरीज़ जीत है

रवींद्र जाडेजा c साउदी b पटेल 42 (84b 2x4 0x6 99m) SR: 50
60.1
2
पटेल, जाडेजा को, 2 रन

शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद ने जाडेजा के अनुमान से अधिक उछाल लिया और बल्ले पर लगकर फाइन लेग की ओर गई

जाडेजा टेस्ट में घर पर 2 हज़ार से ज़्यादा रन बनाने और 200 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं

ओवर समाप्त 6014 रन
भारत: 243/9CRR: 4.05 
जसप्रीत बुमराह10 (4b 1x4 1x6)
रवींद्र जाडेजा40 (82b 2x4)
मिचेल सैंटनर 29-2-104-6
एजाज़ पटेल 12-0-41-1
59.6
सैंटनर, बुमराह को, कोई रन नहीं

मिडिल और लेग में फुलर गेंद को सामने की ओर ब्लॉक किया

Ashish : "खत्म टाटा बाय बाय की परिस्थिति "

59.5
4
सैंटनर, बुमराह को, चार रन

इस बार दूर से घसीटा गेंद को, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर गेंद और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में खेला

59.4
6
सैंटनर, बुमराह को, छह रन

बुमराह ने गेंद को गुमराह किया है, अगेंस्ट द टर्न स्लॉग किया, फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में पड़कर बाहर की ओर निकली और उसे डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ दिया

59.3
1
सैंटनर, जाडेजा को, 1 रन

फुलर गेंद मिडिल और लेग में और उसे डीप स्क्वायर लेग की ओर टहलाया

59.2
सैंटनर, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को डिफेंड किया वापस सैंटनर की ओर

59.1
सैंटनर, जाडेजा को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से पुल किया

स्लिप, लेग स्लिप और शॉर्ट लेग

सैंटनर ओवर स्टेप कर गए थे

59.1
3nb
सैंटनर, जाडेजा को, (नो बॉल) 2 रन

jरिवर्स खेला जाडेजा ने, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला

ओवर समाप्त 592 रन • 1 विकेट
भारत: 229/9CRR: 3.88 
जसप्रीत बुमराह0 (1b)
रवींद्र जाडेजा37 (78b 2x4)
एजाज़ पटेल 12-0-41-1
मिचेल सैंटनर 28-2-90-6
58.6
पटेल, बुमराह को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद को वापस एजाज़ की बायीं ओर ड्राइव किया, राउंड द विकेट आए थे एजाज़

बुमराह अंतिम बल्लेबाज़, शॉर्ट लेग मौजूद, सिलि प्वाइंट और दो स्लिप और लेग स्लिप भी

58.5
W
पटेल, आकाश दीप को, आउट

लपके गए हैं लॉन्ग ऑन पर, रचिन ने कोई ग़लती नहीं की और जाडेजा भी आकाश दीप को समझाते दिखे कि इस गेंद को गैप में भी मारा जा सकता था, दरअसल छोटी गेंद थी ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और आकाश दीप ने हवा में मारने के लिए पुल किया लेकिन गेंद सीधा रचिन के हाथों में गई और अब भारत सीरीज़ हार की दहलीज़ के और क़रीब

आकाश दीप c रविंद्र b पटेल 1 (24b 0x4 0x6 36m) SR: 4.16
58.4
1
पटेल, जाडेजा को, 1 रन

डाउन द ग्राउंड खेला, हालांकि साउदी ने लॉन्ग ऑन पर दायीं ओर गोता लगाकर गेंद को रोका, फुलर गेंद थी और उस पर स्टेप आउट करते हुए शॉट खेला था

58.3
पटेल, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डिफेंड किया

58.2
1
पटेल, आकाश दीप को, 1 रन

तेज़ी से रन भागे, फुलर गेंद को मिडऑफ पर खेला और आकाश दीप के कॉल पर जाडेजा भी भाग पड़े, समय रहते पहुंच गए आकाश दीप नॉन स्ट्राइकर एंड पर, 23 गेंद बाद खुला खाता

58.1
पटेल, आकाश दीप को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद को प्वाइंट की ओर डिफेंड किया, रन लेना चाहते थे लेकिन जाडेजा ने वापस भेजा

ओवर समाप्त 582 रन
भारत: 227/8CRR: 3.91 
रवींद्र जाडेजा36 (76b 2x4)
आकाश दीप0 (21b)
मिचेल सैंटनर 28-2-90-6
ग्लेन फ़िलिप्स 16-0-60-1

नहीं, बल्ले पर नहीं लगी थी गेंद

57.6
सैंटनर, जाडेजा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डिफेंड का प्रयास गेंद पीछे गई लेग स्टंप की ओर से और कीपर के दस्ताने पर लगकर छिटकी, क्या मौक़ा था?

57.5
सैंटनर, जाडेजा को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को डिफेंड किया ऑफ साइड में

57.4
2
सैंटनर, जाडेजा को, 2 रन

काफ़ी लेट खेला, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को थर्ड की दिशा दिखाई, आकाश दीप तीसरा रन लेना चाहते थे लेकिन जाडेजा ने समयर रहते वापस भेजा उन्हें

57.3
सैंटनर, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को सामने की ओर डिफेंड किया

57.2
सैंटनर, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को फ्रंटफुट से डिफेंड किया सामने की ओर

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप