मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)

गुजरात जायंट्स महिला vs दिल्ली कैपिटल्स महिला, नौवां मैच at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 11 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
नौवां मैच (N), नवी मुंबई (डीवाई), March 11, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

दिल्ली कैपिटल्स महिला की 10 विकेट से जीत, 77 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/15
marizanne-kapp
नई
DC-W
पूरी कॉमेंट्री

चलिए इसी के साथ दीजिए मुझे और मेरे सहयोगी राजन राज को इजाज़त। कल फिर मुख़ातिब होंगे आपसे विमेंस प्रीमियर लीग के एक और मुक़ाबले के साथ।

मरीज़ान काप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। मरीज़ान ने कहा कि मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहती थी। पिछले दो मैच मेरे लिए उतने अच्छे नहीं रहे थे लेकिन आज टीम के लिए योगदान देकर ख़ुशी हो रही है। ख़ुशी इस बात की भी है कि मेरी मेहनत रंग लाई।

मेग लानिंग : हम सिर्फ सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करने की योजना बनाकर आई थी। इस जीत से हम काफ़ी खुशी हैं, ख़ास तौर पर जिस तरह से हमने चेज़ किया।

206 रनों के साथ ओरेंज कैप मैग लानिंग के पास है जबकि 179 रन बनाने वालीं शेफ़ाली इस दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं। इस सीज़न में शेफ़ाली अब तक सर्वाधिक 10 छक्के लगा चुकी हैं।

शेफाली वर्मा : जल्दी किसी चीज़ की नहीं थी, बस अपना बेस्ट देने का प्रयास था लेकिन जल्दी मैच खत्म हुआ तो अच्छा ही हुआ हमें आनंद उठाने का अधिक समय मिलेगा। पिछले मुक़ाबले में फ्लिक करते हुए आउट हुई लेकिन इस बार मैंने ज़्यादातर आगे शॉट्स खेलने का प्रयास किया। इसमें मेग लानिंग ने मेरी मदद की। स्कोर छोटा था लेकिन इसे हासिल करना आसान नहीं था लेकिन हमने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की।

स्नेह राणा : हमने अपना बेस्ट दिया लेकिन आज का दिन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। पिच पर गेंद स्कि़ड कर रही थी। चोटिल हाथ पर कप्तान ने कहा कि उम्मीद है जल्द ठीक हो जाएगा। शेफ़ाली ने बेहद ही उम्दा पारी खेली, उन्होंने अविश्वसनीय शॉट खेले।

अंक तालिका में अब दिल्ली और मुंबई जीत और अंक के हिसाब से बराबरी पर खड़े हैं। हालांकि मुंबई रन रेट के लिहा़ज़ से अभी भी आगे है।

9.53 pm शेफाली की पारी किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं थी। महज़ 28 गेंदों में शेफाली ने 76 रन जोड़े। दिल्ली की टीम इस मुक़ाबले में मुंबई के हाथों एकतरफा हार झेलकर आई थी लेकिन इसका बदला उन्होंने गुजरात से लिया और दस विकेटों की बड़ी जीत गुजरात पर हासिल कर ली।

7.1
4
वेयरहम, लानिंग को, चार रन

स्वीप किया लानिंग ने और सफाया हो गया गुजरात का, फुलर गेंद लेग स्टंप की लाइन में और पैडल स्वीप कर दिया लानिंग ने शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से और चौका बटोर लिया, इस बार गेंद सीमारेखा के पार तो गई लेकिन वापस जीत की सूचक बन कर आई

दोनों जोड़ीदारों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई, इस सीज़न में दूसरी बार दोनों ने 100 से अधिक की साझेदारी की

ओवर समाप्त 716 रन
DC-W: 103/0CRR: 14.71 RRR: 0.23 • 78b में 3 रन की ज़रूरत
शेफ़ाली वर्मा76 (28b 10x4 5x6)
मेग लानिंग17 (14b 2x4)
मानसी जोशी 2-0-31-0
तनुजा कंवर 2-0-27-0
6.6
4
मानसी, शेफ़ाली को, चार रन

फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर और इस बार ड्राइव कर दिया कवर प्वाइंट के ऊपर से, गेंद एक टप्पे में गई सीमारेखा के पार

6.5
मानसी, शेफ़ाली को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर आकर ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन फुलर गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर ऑफ साइड में लुढ़की

6.5
1w
मानसी, शेफ़ाली को, 1 वाइड

ऑफ स्टंप के बाहर आकर ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन फुलर गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर ऑफ साइड में लुढ़की

6.4
मानसी, शेफ़ाली को, कोई रन नहीं

छोटी गेंद चौथे स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर कट करने का प्रयास लेकिन गेंद अनुमान से धीमी रही शेफाली के और गई कीपर के पास

6.3
6
मानसी, शेफ़ाली को, छह रन

इस बार थर्ड मैन की तरफ छक्का मिला है शेफाली को, लेंथ गेंद थी चौथे स्टंप पर, बैकफुट पर गईं और स्लैश कर दिया शेफाली ने

6.2
4
मानसी, शेफ़ाली को, चार रन

फुलर गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में और इन साइड आउट खेल दिया शेफाली ने इस बार कवर के ऊपर से, गुजरात ने थोड़े और रन बना दिए होते तो शेफाली शतक भी जड़ ही देतीं

6.1
1
मानसी, लानिंग को, 1 रन

मानसी, ओवर द विकेट फुलर गेंद लेग स्टंप की लाइन में और उसे टहलाया लॉन्ग ऑन पर

ओवर समाप्त 615 रन
DC-W: 87/0CRR: 14.50 RRR: 1.35 • 84b में 19 रन की ज़रूरत
शेफ़ाली वर्मा62 (23b 8x4 4x6)
मेग लानिंग16 (13b 2x4)
तनुजा कंवर 2-0-27-0
मानसी जोशी 1-0-15-0

इस सीज़न का अब तक का सबसे महंगा पावरप्ले रहा यह

5.6
कंवर, शेफ़ाली को, कोई रन नहीं

यॉर्कर गेंद और उसे हल्के हाथों से खेला वापस गेंदबाज़ की दिशा में

5.5
6
कंवर, शेफ़ाली को, छह रन

एक बार फिर स्टेप आउट किया और इस बार इन साइड आउट के अंदाज़ में गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ के ऊपर से भेजा लगातार दूसरे छक्के के लिए

5.4
6
कंवर, शेफ़ाली को, छह रन

लेग स्टंप पर फुलर और स्टेप आउट किया, साइट स्क्रीन की तरफ खेला गेंद को हवाई यात्रा पर

5.3
कंवर, शेफ़ाली को, कोई रन नहीं

फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर और ड्राइव किया मिडऑफ पर

5.2
1
कंवर, लानिंग को, 1 रन

फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर और ड्राइव किया मिडऑफ की तरफ

5.1
2lb
कंवर, लानिंग को, 2 लेग बाई

लेग स्टंप पर लेंथ गेंद और स्क्वायर लेग पर खेलने का प्रयास लेकिन गेंद पैड्स से टकराकर ऑन साइड में लुढकी

ओवर समाप्त 515 रन
DC-W: 72/0CRR: 14.40 RRR: 2.26 • 90b में 34 रन की ज़रूरत
मेग लानिंग15 (11b 2x4)
शेफ़ाली वर्मा50 (19b 8x4 2x6)
मानसी जोशी 1-0-15-0
एश्ली गार्डनर 1-0-22-0
4.6
1
मानसी, लानिंग को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद लानिंग ने हल्के हाथों से धकेला ऑफ साइड में और रन के लिए दौड़ पड़ीं, दूसरे एंड पर रन आउट की अपील लेकिन शेफाली क्रीज़ में पहुंच चुकी थीं

4.5
2
मानसी, लानिंग को, 2 रन

बैकऑफ द लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर लानिंग बैकफुट पर गईं और उसे पुल कर दिया स्क्वायर लेग की दिशा में

4.4
1
मानसी, शेफ़ाली को, 1 रन

गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में थोड़ी देर के लिए, सांस ज़रूर अटक गई थी एक पल के लिए लेकिन शेफाली का अर्धशतक पूरा हुआ, लेंथ गेंद थी मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे पुल किया लॉन्ग ऑन की तरफ, एक टप्पे में गेंद पहुंची फील्डर के पास

4.3
4
मानसी, शेफ़ाली को, चार रन

ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद और ड्राइव कर दिया रूम बनाकर प्वाइंट के बायीं ओर से, रूम बनाया और भरपूर फायदा उठाया शेफाली ने

4.3
2w
मानसी, लानिंग को, 2 वाइड

लेग स्टंप के बाहर बैकऑफ द लेंथ गेंद और पुल का प्रयास, विकेटकीपर के दस्तानों से गेंद छिटक गई और शेफाली एक बार फिर स्ट्राइक पर

4.2
1
मानसी, शेफ़ाली को, 1 रन

लेंथ नीची थी इस बार लेग स्टंप की लाइन में, इस बार ज़मीन के सहारे पुल किया लॉन्ग ऑन की तरफ लेकिन फील्डर पीछे खींच लिया था इस गेंद पर

4.1
4
मानसी, शेफ़ाली को, चार रन

ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद और बैकफुट पर जाकर गेंद को हवा में उठा दिया मिडऑन के बायीं ओर, गेंद तीन टप्पे में गई सीमारेखा के बाहर

ऐसा लग रहा है दिल्ली से जल्दी मैच समाप्त करने की जल्दी गुजरात के गेंदबाज़ों को है

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
दिल्ली कैपिटल्स महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220