मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

हार्दिक के ख़िलाफ़ हूटिंग कर रहे फ़ैंस पर भड़के अश्विन

भारतीय स्पिनर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसे ठीक करने की ज़िम्मेदारी फै़ंस पर ही है

R Ashwin removed two wickets in quick succession to dent RCB, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022, Pune, April 26, 2022

अश्विन ने हार्दिक का पुरजोर समर्थन किया है  •  BCCI

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर आर अश्विन ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की हो रही हूटिंग का पुरजोर विरोध किया है। मुंबई के कप्तान बनने के बाद हार्दिक की मैदान और मैदान से बाहर काफ़ी हूटिंग हो रही है। अश्विन का मानना है कि हार्दिक के ख़िलाफ़ हो रहे इस हूटिंग के लिए "प्रशसकों के बीच होने वाली ख़ींचतान" और "सिनेमा कल्चर" जिम्मेदार है।
गुजरात टाइटंस की टीम को छोड़ने के बाद हार्दिक इस सीज़न रोहित शर्मा की जगह पर मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। जब अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा था तब मैदान पर हार्दिक के ख़िलाफ़ दर्शकों की नाराज़गी को साफ़ देखा जा सकता था। इसके बाद जब MI की टीम हैदराबाद मैच खेलने पहुंची तो वहां भी फ़ैंस हार्दिक के ख़िलाफ़ काफ़ी हूटिंग कर रहे थे।
अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक दर्शक ने सवाल पूछा था कि क्या MI की टीम को इस पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में एक बयान जारी करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में अश्विन ने कहा एक साथ मिलकर काम करने और इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश लगाने करने की जिम्मेदारी टीम की नहीं बल्कि फ़ैंस की है।
अश्विन ने आगे कहा, "लोगों को याद रखना चाहिए कि ये खिलाड़ी किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये हमारे देश से हैं। प्रशंसक के बीच होने वाली लड़ाईयां कभी भी इस हद तक नहीं जानी चाहिए। मैंने यह कई बार कहा है कि यह सिनेमा कल्चर है, जो केवल यहीं होता है।"
आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों या टीम के बारे में जो पसंद करते हैं उसका आनंद लेने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी को नीचा दिखाते हुए, ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं चाहता हूं कि इस तरह की चीज़ें हमारे देश में समाप्त हो जाए।
आर अश्विन
"मुझे पता है कि मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पोज़िशनिंग जैसी कई चीज़ें हैं। मैं इससे इनकार नहीं करता, लेकिन क्या आपने किसी अन्य देश में ये झगड़े होते देखे हैं? उदाहरण के लिए क्या आपने देखा है, जो रूट और जैक क्रॉली के प्रशंसकों के बीच झगड़ा हुआ है या जो रूट और जॉस बटलर के प्रशंसक लड़ते हैं? यह अज़ीब है। क्या आपने ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ के प्रशंसकों को पैट कमिंस के प्रशंसकों के साथ लड़ते हुए देखते हैं?"
अश्विन ने अतीत के कई उदाहरण पेश करते हुए इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे कई भारतीय महान खिलाड़ी एक-दूसरे की कप्तानी में खेले हैं, लेकिन प्रशंसकों की ओर से कम से कम हंगामा या इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखी गई थी।
"मुझे समझ यह समझ नहीं आता कि यदि आप किसी खिलाड़ी को पसंद नहीं करते हैं और उसके ख़िलाफ़ हूटिंग करते हैं तो क्लब को सामने आकर स्पष्टीकरण क्यों जारी करना चाहिए? हम ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे ऐसा पहले नहीं हुआ है।
"सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के नेतृत्व में खेला था। ये दोनों राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेले हैं। ये तीनों अनिल कुंबले के नेतृत्व में खेले हैं और ये सभी एमएस धोनी की कप्तानी के दौरान भी टीम में थे। जब ये सभी खिलाड़ी धोनी के अधीन थे, तो वे काफ़ी वरिष्ठ थे। धोनी भी विराट कोहली के नेतृत्व में खेले।"
"पूरा मामला ऐसा है कि हम ख़ुशी से अपने घर के अंदर बैठ कर बाहर फेंके गए कूड़े को देखते हैं और सोचते हैं कि कोई और उसे साफ़ करेगा।
" यह एक रियल टाइम स्पोर्ट्स है। इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ी भी वास्तविक होते हैं और उनके अपनी भावनाएं भी होती है। यहां कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होता है। किसी को नायक बनाना और उसको पूजना भी अच्छा है लेकिन किसी भी खेल को सिनेमा के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए।
"आप अपने पसंदीदा खिलाड़ियों या टीम के बारे में जो पसंद करते हैं उसका आनंद लेने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी को नीचा दिखाते हुए, ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं चाहता हूं कि इस तरह की चीज़ें हमारे देश में समाप्त हो जाए।"
मुंबई सीज़न का अपना पहला घरेलू मैच सोमवार को वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ खेलेगी।