मैच (20)
ENG vs IND (1)
SL vs BAN (1)
GSL (4)
MLC (2)
ENG-W vs IND-W (1)
Vitality Blast Women (3)
Vitality Blast Men (8)
ख़बरें

गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास करने का थोड़ा और समय होता तो अच्छा होता : मिताली राज

भारतीय कप्तान ने घरेलू क्रिकेट में महिलाओं के लिए बहु दिवसीय टूर्नामेंटों को फिर से शुरू करने पर ज़ोर दिया

Mithali Raj on the eve of the pink-ball Test against Australia, Metricon Stadium, September 29, 2021

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पिंक-बॉल टेस्ट से पहले मिताली राज ने भारतीय संवाददाताओं से ऑनलाइन बातचीत की  •  Getty Images

कितनी आश्चर्य की बात है ना कि अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले गुलाबी गेंद से परिचित होने के लिए मेहमान टीम को केवल दो दिनों का समय मिला। गुरुवार से गोल्ड कोस्ट में शुरू हो रहे इस मैच से पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी टीम ने मंगलवार को पहली बार गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास किया।
बुधवार को राज ने एक ऑनलाइन बातचीत में भारतीय संवाददाताओं से कहा, "हमने कल पहली बार गुलाबी गेंद के साथ एक अभ्यास सत्र में भाग लिया। हर किसी के लिए यह नया अनुभव था क्योंकि हम इस गेंद को खेलने के लिए इतने अभ्यस्त नहीं हैं। इस गेंद को खेलने पर पहला ख़्याल यह आता है कि यह गेंद काफ़ी हरक़त करती है।"
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो ने मंगलवार को अपने स्टंप माइक कार्यक्रम में जानकारी दी थी कि कैसे भारतीय टीम ने इस मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बेंगलुरु में दो हफ़्तों के अपने प्रशिक्षण शिविर में गुलाबी गेंद से कोई अभ्यास नहीं किया था। हालांकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोशनी के तहत दो इंट्रा-स्क्वॉड मैच आयोजित किए गए थे और खिलाड़ियों ने कम से कम शाम के एक प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया, जिसमें क्षेत्ररक्षण का अभ्यास शामिल था, गुलाबी गेंद उस शिविर में कहीं दिखाई ही नहीं दी।
राज ने कहा, "उस शिविर में हम वनडे सीरीज़ की तैयारी कर रहे थे इसलिए हमारा ध्यान सफ़ेद गेंद से अभ्यास करने पर केंद्रित था। साथ ही हमने दूधिया रोशनी में कुछ मुक़ाबले भी खेले ताक़ि हम डे-नाइट टेस्ट और वनडे सीरीज़ के एक डे-नाइट मैच के लिए ख़ुद को तैयार कर सकें।"
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गुलाबी गेंद से टेस्ट इस साल भारतीय महिला टीम का दूसरा टेस्ट मैच है। उन्होंने जून में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लाल गेंद से खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ किया था। उन सीरीज़ की तरह इस मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ में भी टीमों को टेस्ट मैच जीतने पर चार और ड्रॉ करवाने पर दो-दो अंक मिलेंगे वहीं हर वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने पर उन्हें दो अंक दिए जाएंगे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच सात सालों के लंबे अंतराल के बाद आया था। और तो और घरेलू क्रिकेट में भी 2018-19 सीज़न के बाद से महिलाओं के लिए केवल वनडे और टी20 मैचों का आयोजन हुआ है।
11 टेस्ट कैप के साथ राज और तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी इस टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इन दोनों ने ने घरेलू स्तर पर महिलाओं के लिए बहु दिवसीय टूर्नामेंटों को फिर से शुरू करने पर ज़ोर दिया है। मिताली ने कहा, "अगर हम चाहते हैं कि महिला टीम इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करें, तो हमें घरेलू स्तर पर उन्हें लंबे प्रारूप खेलने का अनुभव कराना होगा। अगर इसी तरह टेस्ट मैचों का आयोजन लगातार अंतराल पर होता है तो शायद घरेलू क्रिकेट में भी बहु-दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन शुरू होगा।"
गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास का अभाव होने के बावजूद मिताली को अपनी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में काफ़ी आत्मविश्वास है।
राज का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर टेस्ट मैच का आयोजन इस फ़ॉर्मैट में भारत के भविष्य के लिए उत्साहजनक संकेत है। साथ ही उन्होंने भविष्य में घरेलू परिस्थितियों में टेस्ट मैच के आयोजन का स्वागत किया।
राज ने कहा, "घर पर टेस्ट खेलना भी काफ़ी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे हमें फ़ायदा होगा और लड़कियों को भी घर पर टेस्ट खेलने का अनुभव मिलेगा। मौजूदा टीम की अधिकांश लड़कियों ने विदेश में टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए घर पर एक टेस्ट खेलना अच्छा होगा।"

ऑन्नेशा घोष (@ghosh_annesha) ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।