ख़्वाजा : तब तक खेलूंगा जब तक शरीर और मन साथ देते हैं और मज़ा आता है
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का मानना है कि डेविड वॉर्नर के बाद भी उनके सलामी जोड़ीदार के लिए कई विकल्प मौजूद हैं
ख़्वाजा ऐशेज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे • ECB via Getty Images
ख़्वाजा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में एक कार्यक्रम के दौरान जब पूछा गया कि क्या वह 2025-26 में अगले घरेलू ऐशेज़ की ओर देख रहे हैं तो वह मुस्कुराते हुए बोले, "मैं सीरीज़-दर-सीरीज़ सोचने में विश्वास करता हूं। आप कभी इतना आगे की सोचना नहीं चाहते। मेरे लिए ज़रूरी है कि एक समर सीज़न में मैं देखूं कि मेरा शरीर और मेरा मन कितना समन्वय के साथ चल रहा है और मुझे मज़ा आ रहा है कि नहीं। ये तीन शर्तें अगर पूरी हो रही हैं तो मैं ज़रूर खेलता रहूंगा।"
ऐशेज़ 2023 के प्रदर्शन के बारे में ख़्वाजा ने कहा, "मुझे कई लोगों ने बताया कि वह कितना मज़ेदार टेस्ट सीरीज़ रहा। इसमें क्रिकेट की जीत हुई। कम से कम 50 लोग मुझे बता चुके हैं इस सीरीज़ ने उनकी नींद उड़ा रखी थी। हम ज़रूर जीतना पसंद करते लेकिन अब हम लगातार चार ऐशेज़ में अविजित हैं। जब 2010-11 में मैंने डेब्यू किया था, तब इंग्लैंड ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को यहां हराया था। इसका मतलब है पिछले कुछ सालों में इस प्रतिद्वंद्विता में हम आगे हैं। इंग्लैंड को यहां आकर हमें हराते हुए हालिया इतिहास को बदलना होगा।"
आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी करेगा। ख़्वाजा अपने दोस्त डेविड वॉर्नर के आख़िरी घरेलू सीज़न में उनके साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने के बारे में उत्साहित हैं, हालांकि उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास उनके बाद भी पर्याप्त अच्छे विकल्प मिलेंगे।
ख़्वाजा ने कहा, "मार्कस हैरिस टीम के साथ हर दौरे में रहे हैं और वह शायद सबसे पहले उनकी जगह लेंगे। मैट रेनशॉ काफ़ी समय से अच्छा क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। कैमरन बैनक्रॉफ़्ट भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा कर रहे हैं और पहले भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं।"