मैच (16)
GSL (3)
ENG-W vs IND-W (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
SL vs BAN (1)
Vitality Blast Men (2)
Vitality Blast Women (3)
MAX60 (4)
ख़बरें

अब 40 मैचों का होगा बीबीएल

हर टीम अब सिर्फ़ 10 मैच खेलेगी

एएपी
12-May-2023
Perth Scorchers celebrate their fifth BBL title in 12 seasons, Perth Scorchers vs Brisbane Heat, BBL final, Perth, February 4, 2023

पांच के बजाय अब चार टीमें हीं फ़ाइनल सीरीज़ में प्रवेश करेंगी  •  Cricket Australia/Getty Images

ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग को छोटा करने का निर्णय किया है। अब बीबीएल में 56 मुक़ाबलों के बजाय कुल 40 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इससे हर टीम अब सिर्फ़ 10 मैच खेलेगी। बीबीएल में यह नया प्रावधान इसी गर्मियों से जोड़ा जाएगा।
लीग मैचों के अलावा फ़ाइनल सीरीज़ को भी छोटा किया जाएगा। पांच के बजाय अब चार टीम ही फ़ाइनल सीरीज़ में प्रवेश करेंगी। हालांकि इसकी रूपरेखा अभी तक तय नहीं की गई है।
फ़िलहाल बीबीएल की तारीख़ों का ऐलान होना बाक़ी है लेकिन टूर्नामेंट के छोटा होने से अब यह क्रिसमस की स्कूल की छुट्टियों की अवधि में खेला जा सकेगा। इससे अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों के ज़्यादातर मुक़ाबलों में हिस्सा लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा, "एक छोटे टूर्नामेंट से हम क्लब और प्रशंसकों के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देने के उद्देश्य में सफल हो सकेंगे। एक लीग के तौर पर हम हमेशा से ही इस बात की ओर ध्यान दे रहे हैं कि हम कैसे नई चीज़ें कर सकते हैं और ख़ुद को विकसित कर सकते हैं।"