आंकड़े - टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर, स्टार्क के 15 गेंद में पांच विकेट
किंगस्टन टेस्ट बल्लेबाज़ों के लिए दुखद सपने की तरह रहा, जहां स्टार्क ने टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ पारी में पांच विकेट लिए
संपत बंडारुपल्ली
15-Jul-2025 • 8 hrs ago
27 - वेस्टइंडीज़' ने किंगस्टन में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथी पारी में 27 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम है, जो ऑकलैंड में 1955 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 26 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
27 रनों पर ऑलआउट अब टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ का न्यूनतम स्कोर है। 2004 में इसी मैदान पर वे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 47 रनों पर ऑलआउट हुए थे, जो उनका पिछला न्यूनतम स्कोर था।
वेस्टइंडीज़ ने दोनों पारियों में 170 रन बनाए, जो दोनों पारियों में ऑलआउट होने पर वेस्टइंडीज़ का न्यूनतम स्कोर है। पिछली बार वे 1957 में ओवल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 175 रन ही बना पाए थे।
14.3 - वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में 14.3 ओवर बल्लेबाज़ी की। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑलआउट होते हुए खेले गए तीसरे सबसे कम ओवर हैं, 1914 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जब साउथ अफ़्रीका 30 रन पर ऑलआउट हुई थी तो उन्होंने सबसे कम 12.3 ओवर खेले थे, वहीं इसके बाद पिछले नवंबर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ श्रीलंका 13.5 ओवर ही खेल पाई थी।
ESPNcricinfo Ltd
7 - किंगस्टन में दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के सात बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए। यह पहली बार है जब टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सात बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए। ऐसे छह मौक़े हैा जब एक पारी में छह बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए। पिछली बार ऐसा इसी महीने एजबेस्टन में हुए था।
15 - मिचेल स्टार्क को पारी में पांच विकेट लेने के लिए 15 गेंद लगी। यह पुरुष टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ पारी में पांच विकेट हैं।
1947 में ब्रिसबेन में भारत के ख़िलाफ़ एर्नी टोशैक ने, 2015 में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ स्टुअर्ट ब्रॉड और 2021 में MCG में in 2021 स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 19 गेंद में पारी में पांच विकेट पूरे किए थे।
516 - किंगस्टन में वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 516 रन बनाए, यह पुरुष टेस्ट क्रिकेट में सातवां न्यूनतम है और 1910 से सबसे न्यूनतम है, जहां पर दोनों टीम दो बार ऑलआउट हुई हों।
चारों पारियों में कुछ मिलाकर 1045 गेंद खेली गई, यह 1910 से किसी टेस्ट में सबसे न्यूनतम है जब दोनों टीम दोनों पारी में ऑलआउट हुई हों और कुल मिलाकर चौथा न्यूनतम। साथ ही यह वेस्टइंडीज़ में में ड्रॉ पर नहीं समाप्त हुआ तीसरा सबसे छोटा टेस्ट है।
ESPNcricinfo Ltd
2 - पुरुष टेस्ट में 2002 से दो गेंदबाज़ों ने पहले ओवर में तीन विकेट लिए हैं। स्टार्क से पहले ऐसा इरफ़ान पठान ने 2006 कराची टेस्ट में ऐसा किया था, जब उन्होंने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी।
स्टार्क के कारनामे की वजह से वेस्टइंडीज़ ने अपने स्कोर की शुरुआत 0 पर तीन विकेट के साथ की। यह छठा मौक़ा है जब टेस्ट पारी में किसी टीम ने बिना कोई रन बनाए तीन विकेट गंवाए हों।
स्टार्क ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चौथी पारी में पहले ही ओवर में दो विकेट 2015 में इसी मैदान पर लिए थे। 2002 से पहले ही ओवर में दो बार एक से अधिक विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज़ हैं।
6 - वेस्टइंडीज़ के शीर्ष छह बल्लेबाज़ों ने 6 रन बनाए। यह किसी भी शीर्ष छह के पुरुष टेस्ट पारी में बनाए सबसे कम रन हैं। इससे पिछला न्यूनतम 12 था, जो 1888 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाया था।
ESPNcricinfo Ltd
19062 - 400 टेस्ट विकेट लेने के लिए स्टार्क ने 19062 गेंद ली। वह गेंदों के हिसाब से इस मुक़ाम पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, डेल स्टेन ने 16634 गेंद ली थीं।
10 - स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें और 2010 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पीटर सीडल के बाद हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टेस्ट में अब कुल 12 हैट्रिक हैं, वे केवल इंग्लैंड की 15 हैट्रिक से पीछे हैं।
9 पर 6 - स्टार्क के ये गेंदबाज़ी आंकड़ें अब किसी खिलाड़ी के 100वें टेस्ट में सबसे बेहतरीन है। पिछला सर्वश्रेष्ठ अब मुथैया मुरलीधरन का है, जिन्होंने 2006 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 54 रन पर 6 विकेट लिए थे।
48 - स्टीव स्मिथ द्वारा बनाए गए पहली पारी में 48 रन इस टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। किंगस्टन टेस्ट अब ऐसा 16वां टेस्ट है, जहां पर किसी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं लगाया। (ऐसे मैच जहां पर कम से कम दो पारी पूरी हुई हों)।
ऐसा पिछला टेस्ट 2015 में नागपुर में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच हुआ था। जबकि 16 में से नौ ऐसे टेस्ट 1900 से पहले हुए थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।