टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स
स्टोक्स ने इस बार IPL से भी अपना नाम वापस ले लिया था
ESPNcricinfo स्टाफ़
02-Apr-2024
स्टोक्स ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद से सिर्फ़ दो टी20 मैच खेले हैं • Getty Images
बेन स्टोक्स आगामी टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे। उन्होंने आगामी टी20 विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है और इस संबंध में उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को भी यह सूचना दे दी है कि टीम के चयन के लिए उनके नाम पर विचार ना किया जाए।
पिछले टी20 विश्व कप में जब इंग्लैंड विश्व विजेता बनी थी तब विजयी रन स्टोक्स के ही बल्ले से आए थे। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के लिए स्टोक्स ने वनडे से अपना रिटायरमेंट भी वापस लिया था। हालांकि भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला में वह कुल चार ओवर की गेंदबाज़ी ही कर पाए।
स्टोक्स ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद से सिर्फ़ दो ही टी20 मैच खेले हैं और यह दोनों ही मैच उन्होंने पिछले सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। हालांकि स्टोक्स ने इस साल IPL से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
ECB ने स्टोक्स के हवाले से उनका एक बयान जारी किया है, जिसमें स्टोक्स ने कहा है, "मैं हर प्रारूप में ख़ुद को ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। IPL और टी20 विश्व कप से बाहर होना इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मेरी मदद करेगा।"