आंकड़े : रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान ब्रेविस ने गेल और डिकॉक को भी पीछे छोड़ा
162 रन ठोक टी20 के कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
संपत बंडारुपल्ली
01-Nov-2022
एक बड़े शॉट के लिए जाते हुए ब्रेविस • Titans/ Gallo Images
162 - डेवाल्ड ब्रेविस का यह स्कोर पुरुष टी20 में सर्वश्रेष्ठ साउथ अफ़्रीकी स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नाबाद 140 रन के साथ संयुक्त रूप से पीटर मलान और क्विंटन डिकॉक के नाम था। यह साउथ अफ़्रीका में भी सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर है।
2 - सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़ों ने टी20 में ब्रेविस से अधिक का स्कोर किया है। क्रिस गेल ने 2013 में आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वारियर्स के ख़िलाफ़ नाबाद 175 रन बनाए थे, वहीं ऐरन फ़िंच ने 2018 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 172 का स्कोर किया था।
52 - ब्रेविस ने 150 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ़ 52 गेंदें लीं जो कि टी20 क्रिकेट में अब सबसे तेज़ 150 है। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जब उन्होंने 2013 में 53 गेंदों में 150 बनाया था।
19 साल 185 दिन - ब्रेविस अब टी20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड डिकॉक के नाम था जब उन्होंने 20 साल 62 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। पूरी दुनिया में ब्रेविस का स्थान छठा है, इसका मतलब है कि कई क्रिकेटर ब्रेविस से भी कम उम्र में टी20 शतक लगा चुके हैं।
ESPNcricinfo Ltd
284.21 - ब्रेविस ने इस पारी में 284.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो किसी भी शतकीय पारी में पांचवां सर्वाधिक है।
35 - ब्रेविस को शतक लगाने में 35 गेंदें लगीं, जो कि संयुक्त रूप से पांचवां सबसे तेज़ टी20 शतक है। डेविड मिलर के नाम भी 35 गेंदों में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक है।
संबंधित
आंकड़े : भारत का दबदबा, ब्रेविस के रिकॉर्ड रन और क़ासिम का ख़ास रिकॉर्ड
अंडर-19 विश्व कप टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में भारत के चार खिलाड़ी शामिल
लंबे समय तक ज़हन में ताज़ा रहेगी ब्रेविस की यह तूफ़ानी पारी
अनकैप्ड खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर भेजेगी मुंबई इंडियंस
एमआई केपटाउन के लिए खेलेंगे राशिद, लिविंगस्टन, रबाडा, ब्रेविस और सैम
13 - इस पारी के दौरान ब्रेविस ने 13 छक्के लगाए, जो साउथ अफ़्रीकी ज़मीन पर खेली गई किसी भी टी20 पारी में सर्वाधिक है।
179 - ब्रेविस और जिवेशन पिल्लई के बीच 179 रन की साझेदारी हुई, जो कि साउथ अफ़्रीका के घरेलू टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है।
501 - इस मैच में कुल 501 रन बने, जो अब किसी भी टी20 मैच में सर्वाधिक है। मैच के दौरान कुल 36 छक्के लगे, जो कि किसी भी टी20 मैच में तीसरा सर्वाधिक है।
271 - इस मैच में ब्रेविस की टीम ने 20 ओवरों में 271 रन बनाए, जो कि साउथ अफ़्रीका में सबसे बड़ा है और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं।