मैच (29)
AUS vs IND (1)
महिला विश्व कप (2)
BAN vs WI (1)
NZ vs ENG (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
Sheffield Shield (3)
HKGPL (2)
ख़बरें

रोहित: दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं, यह हमारे लिए भी नया है

भारतीय कप्तान के मुताबिक़ दुबई में खेलने का नहीं मिल रहा है भारत को अतिरिक्त लाभ

Rohit Sharma glances at the pitch, Pakistan vs India, ICC Men's Champions Trophy, Dubai, February 23, 2025

Rohit Sharma ने बताया दुबई में खेलना है काफ़ी मुश्किल  •  ICC/Getty Images

प्रतियोगिता में बची चार टीमों में से ऑस्ट्रेलिया ने प्रतियोगिता के चार में से तीन मैदानों की यात्रा कर ली है। न्यूज़ीलैंड ने सभी चारों की यात्रा की है। साउथ अफ़्रीका भले ही दुबई में कोई मैच नहीं खेली, लेकिन संभावित सेमीफ़ाइनल की तैयारी के लिए वे भी वहां पहुंचे थे। (हालांकि, उन्होंने कभी इस यात्रा के लिए शिकायत नहीं की बल्कि दुबई के गोल्फ कोर्स का जमकर लुत्फ़ उठाया।)
भारत को कहीं भी नहीं जाना पड़ा। मंगलवार को वे दो सप्ताह के भीतर दुबई में चौथा मैच खेलेंगे। भले ही उन्हें अधिक यात्रा नहीं करनी पड़ी और एक ही मैदान पर सभी मैच खेलने को मिल गए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक़ उन्हें भी इस मैदान का बहुत लाभ नहीं मिला है। उनके हिसाब से दुबई की परिस्थितियां आसान नहीं हैं।
रोहित ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हमें पता है कि इन पिचों पर क्या होने वाला है। हम नहीं जानते कि सेमीफ़ाइनल में किस पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन जो भी हो हमें तालमेल बैठाना होगा और देखना होगा कि ये कैसा जाता है। ये हमारा भी घर नहीं है। हम यहां अधिक मैच नहीं खेलते हैं तो ये हमारे लिए भी नया ही है।"
दुबई में अब तक भारत दो पिचों पर खेल चुका है। उनका अंतिम लीग स्टेज मैच उसी पिच पर हुआ था, जिस पर उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहला मैच खेला था। सेमीफ़ाइनल में वही पिच इस्तेमाल होनी है, जिस पर उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच खेला था। कई टीमों का मानना है कि भारत की आर्थिक और राजनैतिक शक्तियों के इस्तेमाल के कारण बनाए गए इस अजीब शेड्यूल का भारत को लाभ मिल रहा है। हालांकि, रोहित का मानना है कि दुबई की परिस्थितियां काफ़ी अलग हैं।
उन्होंने कहा, " जो तीन मैच हमने खेले हैं उसमें सतह का स्वभाव तो एक जैसा ही था, लेकिन सभी मैचों में पिच का व्यवहार अलग था। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हमने देखा कि तेज़ गेंदबाज़ों को सीम और स्विंग मिली जो हमें पिछले दो मैचों में पहले गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखने को मिला था। शाम में थोड़ी ठंडक होती है तो गेंद के स्विंग होने की संभावना रहती है।"
"हम भी नहीं जानते कि सभी विकेट कैसा व्यवहार करने वाली हैं। वे सभी एक जैसे ही दिखते हैं, लेकिन जब आप उन पिचों पर खेलते हैं तो उनका स्वभाव बदल जाता है। पिच आपके लिए नई चुनौतियां खड़ी करती है और बल्लेबाज़ के रूप में आपको सोचना होता है कि हम कुछ शॉट्स खेल सकते हैं या नहीं।"
सेमीफ़ाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
रोहित ने कहा, "वे खेलने के लिए शानदार विपक्षी हैं। पिछले तीन मैचों में हमने जो सोचा है वही करने की जरूरत है। इस मैच को भी उसी तरह लेना है। हम विपक्षी को समझते हैं और जानते हैं कि वे कैसा खेलते हैं।"
"सालों से ऑस्ट्रेलिया शानदार टीम रही है तो हमें टक्कर और परेशानी वाले लम्हों की उम्मीद है। हम एक सेमीफ़ाइनल की बात कर रहे हैं। दोनों टीमों पर दबाव होगा।"

एंड्रयू फिडेल फर्नांडो ESPNcricinfo के सीनियर राइटर हैं. @afidelf