मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख कोच बने डेनियल वेटोरी

वेटोरी ने ब्रायन लारा की जगह ली, जिनके कोच रहते हैदराबाद पिछले सीज़न अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी

Daniel Vettori during a practice session, Delhi, February 16, 2023

एक बार फ‍िर आईपीएल टीम के कोच होंगे वेटोरी  •  Associated Press

आईपीएल में डेनियल वेटोरी को ब्रायन लारा की जगह सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रमुख कोच बनाया है। वेटोरी इससे पहले 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख कोच रहे थे और अभी वह ऑस्‍ट्रेलिया की पुरुष टीम के सहायक कोच हैं।
इसका मतलब है कि पिछले छह सीज़न में सनराइज़र्स ने चौथी बार प्रमुख कोच को बदला है। इससे पहले टॉम मूडी (2019 और 2022), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021) और लारा (2023) में प्रमुख कोच थे। लारा ने 2023 में मूडी की जगह ली लेकिन टीम चार जीत और 10 हार के साथ टूर्नामेंट में 10वें नंबर पर रही थी।
इस समय वेटोरी द हंड्रेड में बर्मिंघम फ़ीनिक्‍स की पुरुष टीम के कोच हैं और मई 2022 से वह ऑस्‍ट्रेलिया की पुरुष टीम के भी साथ हैं। वह सीपीएल में बारबेडोस रॉयल्‍स, बिग बैश लीग में ब्रिस्‍बेन हीट और वाइटैलिटी ब्‍लास्‍ट में मिडिलसेक्‍स के कोच रह चुके हैं। वहीं वह एक बार बांग्‍लादेश की पुरुष टीम के स्पिन गेंदबाज़ी सलाहकार भी रह चुके हैं।
आईपीएल में पिछली बार कोचिंग करते हुए उन्‍होंने आरसीबी को 2015 में प्‍लेऑफ़ और 2016 में फ़ाइनल में पहुंचाया था, जहां वे सनराइज़र्स हैदराबाद से हार गए थे।
यह 2024 सीज़न में तीसरी बार है जब टीमों ने अपने प्रमुख कोच कोच को बदला है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ़्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को और आरसीबी ने फ़्लावर को कोच बनाया है।
आईपीएल में पिछले कुछ सालों में सनराइज़र्स हैदराबाद का अच्‍छा प्रदर्शन नहीं रहा, जहां उन्‍होंने कई कोच भी बदले। आईपीएल 2021 से उन्‍होंने केवल 13 मैच ही जीते हैं जबकि 29 गंवाए हैं।
2016 से 2020 तक सनराइज़र्स हर बार प्‍लेऑफ़ में पहुंची लेकिन इसके बाद वह इस सफलता को जारी नहीं रख पाए। ऐसे में अब देखना होगा कि वेटोरी और कप्‍तान ऐडेन मारक्रम की जोड़ी कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं।

श्रेष्‍ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।