मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

करियर के अंतिम टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर का टेस्ट कैप हुआ ग़ायब

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया पर की बैगी ग्रीन को लौटाने की अपील

David Warner earned his baggy green when he made his Test debut against New Zealand in 2011, Melbourne, December 30, 2016

अपने बैगी ग्रीन और बच्चों के साथ वॉर्नर (फ़ाइल फ़ोटो)  •  Getty Images

अपने घरेलू मैदान सिडनी में करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का बैगी ग्रीन टेस्ट कैप ग़ायब हो गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लौटाने की अपील की है। मेलबर्न से सिडनी यात्रा के दौरान वॉर्नर का बैगी ग्रीन ग़ायब हुआ। ग़ौरतलब है कि मेलबर्न में ही ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच हुआ था।
वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "शायद यह आख़िरी उपाय है।" वीडियो में उन्होंने कहा, "मेरे सामान में से मेरा बैगपैक ही ग़ायब है, जिसमें मेरा बैगी ग्रीन भी था। वह बैगपैक आख़िरी बार कुछ दिनों पहले मेलबर्न से सिडनी के लिए क़्वांटस फ्लाइट कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्ट हुआ था। कंपनी का कहना है कि उन्होंने सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन किसी ने भी कोई बैग नहीं खोला है और ना ही कोई बैगपैक सामानों के झुंड से उठाया गया है। हालांकि सीसीटीवी फ़ुटेज़ में कई अधूरे लिंक (ब्लाइंड स्पॉट) भी हैं। अगर आप कंपनी या एयरपोर्ट अथार्टी के कर्मचारी हैं और आपको ग़लती से भी वह बैगपैक मिला है, तो कृपया मेरा बैगपैक जल्द से जल्द लौटा दें। मैं सिर्फ़ अपना बैगपैक चाहता हूं और आपका आभारी रहूंगा। बैगपैक लौटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मेरे सोशल मीडिया पर सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आप मेरे बैगी ग्रीन लौटाते हैं तो मैं अपना ये दूसरा बैगपैक आपको दूंगा।"
माना जा रहा है कि इस बैगपैक में दो बैगी ग्रीन हैं। एक वॉर्नर का पहला बैगी ग्रीन है, जो उन्हें डेब्यू पर मिला था और जिसे उन्होंने अपने 111 टेस्ट मैचों के करियर में अधिकतर बार पहना है। इसके अलावा एक दूसरा बैगी ग्रीन भी है, जो 2017 में वॉर्नर को मिला था। तब वॉर्नर का बैगी ग्रीन उनके घर में ही ग़ायब हो गया था और बाद में उनकी पत्नी ने इसे ढूंढ़ा।"
सिडनी में होने वाले इस पिंक टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने कहा, "इस बैगी ग्रीन को वापस पाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को एक देशव्यापी अभियान चलाना चाहिए। शायद इसके लिए डिटेक्टिव की भी ज़रूरत पड़े। लेकिन वॉर्नर यह डिज़र्व करते हैं। वह क्रिकेट के अग्रदूत हैं और हर उस सम्मान के योग्य हैं, जिसे उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अपने करियर के दौरान पाया है। वह सलामी बल्लेबाज़ों के लिए एक उदाहरण हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करता हूं।"
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने इस बारे में कहा, "मैं अनुरोध करता हूं कि अगर किसी को भी डेवी (वॉर्नर) के बैगपैक और बैगी ग्रीन के बारे में कुछ पता चलता है तो हमें बताएं ताकि वह गर्व से अपने अंतिम टेस्ट में अपना बैगी ग्रीन पहन सकें।"
ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरेगा।

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं