हफ़ीज़ : ख़राब अंपायरिंग और तकनीकी ख़ामी के चलते हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम के निदेशक ने रिज़वान के डिस्मिसल को लेकर नाराज़गी व्यक्त की
एलेक्स मैल्कम
29-Dec-2023
अंपायर के समक्ष अपना पक्ष रखते रिज़वान • Getty Images and Cricket Australia
पाकिस्तान टीम के निदेशक मोहम्मद हफ़ीज़ का मानना है कि ख़राब अंपायरिंग और DRS में ख़ामी के चलते पाकिस्तान MCG टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल नहीं कर पाया।
चौथी पारी में 317 के लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्तान को जीत के लिए 98 रन की दरकार थी और उनके पांच विकेट भी बचे हुए थे। लेकिन तभी पैट कमिंस की गेंद मोहम्मद रिज़वान के रिस्ट बैंड से लगकर कीपर के पास चली गई। ऑनफ़ील्ड अंपायर ने रिज़वान को नॉट आउट दिया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रीव्यू लिया और टीवी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने ऑनफ़ील्ड अंपायर का फ़ैसला पलट दिया।
थर्ड अंपायर ने फ़ैसला सुनाने के लिए हॉटस्पॉट और रियल टाइम स्निको दोनों का सहारा लिया और उन्हें यह कंक्लूसिव एविडेंस मिला कि गेंद रिज़वान के फ़ोरआर्म से लगकर नहीं बल्कि उनके दाएं दस्ताने के रिस्ट बैंड से लगकर गई थी।
इस निर्णय के पास पाकिस्तान की पारी में विकेटों की झड़ी लग गई और महज़ 18 रन के भीतर पाकिस्तान ने अपने पांच विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान दूसरा टेस्ट चौथे दिन ही हार गया और सीरीज़ पर ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया। हालांकि इस श्रृंखला अभी एक टेस्ट मैच बाक़ी है।
इस हार के लिए हफ़ीज़ ने अंपायरिंग और DRS तकनीक के उपयोग को कसूरवार ठहराया। उन्होंने कहा, "हमने एक टीम के तौर पर गलतियां की, हम इन गलतियों से सीखेंगे। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि ख़राब अंपायरिंग और तकनीकी खामी ने हमें ऐसा परिणाम दिया जो कि अलग भी हो सकता था। मैं समझता हूं कि ये कुछ ऐसे पहलू हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। मैंने रिज़वान से बात की और वह एक ईमानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें यह महसूस तक नहीं हुआ कि गेंद उनके दस्ताने के किसी भी हिस्से को लगकर गई है। और जैसा कि हमने देखा भी, अंपायर के निर्णय को पलटने के लिए पर्याप्त सबूत होना चाहिए और इस मामले में कंक्लूसिव एविडेंस जैसी कोई बात नहीं थी।"
हालांकि आईसीसी के पूर्व अंपायर सायमन टॉफ़ल ने चैनल सेवन से बात करते हुए थर्ड अंपायर के इस फ़ैसले को सही ठहराया और यह कहा कि थर्ड अंपायर के पास रिज़वान को आउट देने के पर्याप्त सबूत मौजूद थे क्योंकि गेंद रिस्ट बैंड के ऊपरी हिस्से से लगकर गई थी और वह दस्ताने से चिपका हुआ था।
रिज़वान का विकेट अपने नाम करने वाले कमिंस ने पारी में पांच विकेट सहित मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, " मुझे लगा कि हमें रीव्यू लेना चाहिए और रीप्ले में साफ़ दिखा कि गेंद दस्ताने के स्ट्रैप से लगकर गई थी।"
हफ़ीज़ ने DRS में लेग बिफोर विकेट के निर्णय के संदर्भ में अंपायर्स कॉल के प्रावधान पर भी अपनी असहमति जताई। दरअसल मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच हुई 154 रन की साझेदारी के दौरान स्मिथ और मार्श दोनों ही अंपायर्स कॉल होने के चलते पगबाधा आउट होने से बच गए थे।
हफ़ीज़ ने कहा, "मैं तकनीक के पक्ष में हूं लेकिन तभी जब यह आपको फ़ायदा पहुंचा पाए। लेकिन अगर इससे खेल में किसी तरह का संशय पैदा हो रहा है तो इसे किसी को भी स्वीकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि कई बार तकनीक ऐसे निर्णय देता है जो हम एक मनुष्य होने के नाते स्वीकार नहीं कर पाते।"
उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संबंध में मैच रेफ़्री या अंपायरों से जाकर चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें ही लगता कि इसका कोई नतीजा निकलेगा।
शिकायतों के परे हफ़ीज़ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर क्रिकेट खेला। हफ़ीज़ ने कहा, "एक टीम के तौर पर हमने बेहतर क्रिकेट खेला और मुझे इस पर गर्व है। जिस तरह से टीम ने निर्भीकता के साथ अटैकिंग रुख़ अपनाया। अगर हम इस मैच को देखूं तो पाकिस्तान का बैटिंग इंटेंट बेहर था, गेंदबाज़ी के दौरान हम गेंद सही एरियाज़ में डाल रहे थे।"
एलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo के असोसिएट एडिटर हैं