मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की लगातार 16वीं टेस्ट हार

पाकिस्तान टीम के निदेशक ने रिज़वान के डिस्मिसल को लेकर नाराज़गी व्यक्त की

Cameron Green is all applause for Pat Cummins' 10-wicket haul, Australia vs Pakistan, 2nd Test, MCG, 4th day, December 29, 2023

पैट कमिंस ने मेलबर्न में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी  •  AFP/Getty Images

16 1999 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरू हुआ पाकिस्तान का हार का सिलसिला थमा नहीं है। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से लगातार 16 टेस्ट मैच हार चुका है जो कि लगातार टेस्ट हारने के लिहाज़ से सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है। इस सूची में दूसरा स्थान बांग्लादेश का है। बांग्लादेश ने 2001 से 2004 के बीच लगातार 13 टेस्ट हारे थे।
2 पैट कमिंस बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान किसी टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऐलन बॉर्डर ने 1989 में सिडनी टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 10 विकेट लिए थे।
12 कमिंस किसी टेस्ट की दोनों पारियों में पंजा खोलने वाले 12वें कप्तान हैं। उनसे ठीक पहले यह कारनामा राशिद ख़ान ने 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ किया था। वो मैच राशिद का बतौर कप्तान पहला मैच भी था। कमिंस एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पांच विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी बन गए हैं।
252 कमिंस ने टेस्ट में 252 विकेट हासिल कर लिए हैं, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की शीर्ष 10 सूची में शामिल हो गए हैं। कमिंस ने इतने विकेट 22.32 के औसत से लिए हैं जो कि ग्लेन मैकग्रा (21.64) के बाद सबसे अच्छा औसत है। हालांकि लामिंस का स्ट्राइक रेट (46.7) मैकग्रा से बेहतर है।
1 किसी एक टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ है जब कप्तानों ने दो बार पांच विकेट लिए हों और दो बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया हो। शान मसूद ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए।
1983 में फ़ैसलाबाद में खेले गए भारत - पाकिस्तान टेस्ट मैच में मेज़बान कप्तान इमरान ख़ान ने दोनों पारियों में पांच विकेट लिए थे और एक शतक भी लगाया था। जबकि सुनील गावस्कर ने दूसरी पारी में शतक लगाया था।
41 बाबर आज़म का MCG में 41 का स्कोर 2023 में टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर है। उनसे पहले बासित अली (1995) शीर्ष छह में खेलने वाले वो बल्लेबाज़ थे जिन्होंने आठ या उसे अधिक पारियां खेलकर एक कैलेंडर ईयर में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था।
8 ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान द्वारा खेले गए अब तक 39 टेस्ट मैचों में यह आठवां मौक़ा है जब उन्होंने मेज़बान टीम को दोनों पारियों में ऑल आउट किया है। लगातार 16 मैचों की हार के जारी इस सिलसिले में यह महज़ दूसरा मौक़ा था जब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया।
19 पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने मेलबर्न में 19 विकेट लिए जो कि ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच में उनके द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इससे पहले पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने 1977 में 18 विकेट लिए थे।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं