मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में डेविड वॉर्नर को आराम

ऑलराउंडर ऐरन हार्डी को मिली दल में जगह, केन रिचर्डसन को भी बुलाया गया

David Warner played a few punchy strokes in his 53, Australia vs Bangladesh, World Cup, Pune, November 11, 2023

डेविड वॉर्नर को ब्रेक दिया गया है  •  AFP/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को भारत के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में आराम दिया गया है। वह विश्व कप जीतने के बाद अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ अब घर लौटेंगे और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ की तैयारी करेंगे। इससे पहले उन्हें टी20 सीरीज़ के लिए टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उनकी जगह अब ऑलराउंडर ऐरन हार्डी लेंगे।
विश्व कप जीतने वाले दल से तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड व मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर्स कैमरन ग्रीन व मिचेल मार्श को भी आराम दिया गया है और ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।
वॉर्नर ने विश्व कप में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे। आगामी पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ उनका आख़िरी टेस्ट सीरीज़ होगी और वे सिडनी के अपने होमग्राउंड पर आख़िरी मैच खेलकर इस फ़ॉर्मेट को अलविदा कहेंगे।
हार्डी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन को भी दल में बुलाया गया है, जो कि हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसन जॉनसन की जगह लेंगे।
इस दल की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड करेंगे। गुरूवार को विशाखापट्टनम में इस सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा।