मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20आई खेलने के लिए फ़िट नहीं हार्दिक पंड्या

विश्‍व कप में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़‍ियों को आराम मिलने की संभावना

Hardik Pandya injured his left ankle on his follow-through, Bangladesh vs India, World Cup, Pune, October 19, 2023

हार्दिक पंड्या नहीं होंगे ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ टी20 सीरीज़ में हिस्‍सा  •  ICC via Getty Images

23 नवंबर से ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज़ में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि टीम 15 नवंबर को चुनी जाएगी और इसी दिन रोहित शर्मा की टीम मुंबई में सेमीफ़ाइनल में न्‍यूज़ीलैंड का सामना करेगी।
ज्ञात हो कि हार्दिक को बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच में एड़ी में चोट लगी थी जहां बीसीसीआई मेडिकल स्‍टाफ़ ने उन्‍हें छह से आठ सप्‍ताह आराम की सलाह दी थी। मेडिकल स्‍टाफ़ को लग रहा था कि हार्दिक 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच में खेल लेंगे। हालांकि सूजन कम नहीं हुई और फ़‍िटनेस टेस्‍ट के दौरान उनको दर्द भी महसूस हो रहा था। हार्दिक टूर्नामेंट से बाहर हुए और प्रसिद्ध कृष्‍णा को उनकी जगह पर चुना गया।
विश्‍व कप खेलने वाली टीम को इस सीरीज़ के लिए आराम दिया जाएगा, जबकि अक्‍तूबर में एशियन गेम्‍स खेलने गई टीम के खिलाड़‍ियों को इसमें चुना जाएगा। एशियन गेम्‍स में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली टीम में ऋतुराज गायकवाड़ कप्‍तान थे और यशस्‍वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी इसमें शामिल थे।
अजीत आगरकर नेतृत्‍व वाली चयन समिति ने पिछले दो महीने एशिया कप और विश्‍व कप को देखते हुए भारतीय टीम के वर्कलोड का ध्‍यान रखा था।
यह भी पता चला है कि टी20आई सीरीज़ में वीवीएस लक्ष्‍मण प्रमुख कोच होंगे। विश्‍व कप के बाद राहुल द्रविड़ का दो साल का करार ख़त्‍म हो रहा है और यह पता नहीं चला है कि बीसीसीआई का उनके बारे में क्‍या प्‍लान है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।