ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि वह तब तक आईपीएल में खेलेंगे, जब तक वह अपने पैरों पर चल सकते हैं। वह चाहते हैं कि अगले साल के आईपीएल में अधिक से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भाग लें ताकि वे टी20 विश्व कप की तैयारी कर सकें।
वनडे विश्व कप जीतने के बाद मैक्सवेल की नज़रें अब टी20 विश्व कप पर हैं, जो कि अगले साल जून में वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में होगा।
भारत से लौटकर एक सप्ताह आराम करने के बाद मैक्सवेल अब बिग बैश लीग (बीबीएल) में दिखाई देंगे, जहां वह मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, "आईपीएल को मैं अपने करियर के आख़िर तक खेलता रहूंगा। संभवतः वह मेरे करियर का आख़िरी टूर्नामेंट होगा। जब तक मैं चल-फिर सकता हूं, तब तक मैं आईपीएल खेलता रहूंगा। आईपीएल का मेरे करियर में बहुत अहम योगदान रहा है। इस टूर्नामेंट में स्तरीय खिलाड़ी और कोच हिस्सा लेते हैं, जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आप इस टूर्नामेंट में दो महीने तक एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं, जो किसी के जीवन का भी सबसे बड़ा अनुभव होगा। मैं आशा करता हूं कि इस साल के आईपीएल में अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लें, ताकि उन्हें टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद मिले। अब वेस्टइंडीज़ में भी लगभग वही परिस्थितियां होती हैं, जैसा कि भारत में है- सूखी, धीमी पिच और स्पिनरों को अधिक मदद।"
वनडे विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर टीम अब टी20 विश्व कप जीतकर 'डबल' बनाने की कोशिश करेगी। मैक्सवेल ने बताया कि पूरी टीम की नज़रें अब टी20 विश्व कप पर है।
उन्होंने कहा, "विश्व कप जीतने के बाद हमने आपस में बातचीत की और कहा कि हमारा अगला लक्ष्य टी20 विश्व कप होना चाहिए। उससे पहले मैं बीबीएल के एक और सीज़न के लिए उत्साहित हूं।"