विश्व रिकॉर्ड पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले गैर सलामी बल्लेबाज़ बने मैक्सवेल
संपत बंडारुपल्ली
08-Nov-2023

यह विश्व क्रिकेट की आश्चर्यजनक पारियों में से एक था • ICC via Getty Images
201* ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने शेन वॉटसन (185*) के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो वॉटसन ने 2011 में मीरपुर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बनाया था।
1 मैक्सवेल लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फ़ख़र ज़मान के नाम था, जब उन्होंने 2021 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 193 रन बनाए थे।
1 मैक्सवेल नंबर तीन या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले ज़िम्बाब्वे के चार्ल्स कॉन्वेंट्री ने 2009 में बांग्लादेश के विरुद्ध 194* रन की पारी खेली थी, जो कि किसी भी गैर सलामी बल्लेबाज़ का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी किसी बल्लेबाज़ ने नंबर छह पर आकर दोहरा शतक नहीं बनाया है।
3 मैक्सवेल वनडे विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ़ तीसरे बल्लेबाज़ बने। इससे पहले क्रिस गेल (219 बनाम ज़िम्बाब्वे, 2015) और मार्टिन गप्टिल (237* बनाम वेस्टइंडीज़, 2015) ऐसा कर चुके हैं।
ESPNcricinfo Ltd
202* मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच नाबाद 202 रनों की साझेदारी हुई, जो कि सातवें या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2015 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जॉस बटलर और आदिल रशीद ने सातवें विकेट के लिए 177 रन जोड़े थे।
128 मैक्सवेल को अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए 128 गेंदें लगीं। यह इशान किशन के 126 गेंदों के बाद
दूसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक है।
179 पैट कमिंस के साथ आठवें विकेट की 202 रनों की साझेदारी के दौरान मैक्सवेल ने 179 रनों का योगदान दिया, जो कि प्रतिशत के लिहाज से किसी भी शतकीय साझेदारी में सर्वाधिक (88.61%) है। मैक्सवेल ने अपने ही रिकॉर्ड को सुधारा। उन्होंने इसी विश्व कप के दौरान दिल्ली में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ कमिंस के साथ ही 103 रनों की साझेदारी के दौरान कुल 91 रन (88.35% रन) जोड़े थे।
0.2 26.5 ओवरों के बाद जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन पर सात विकेट था, तब उनके जीतने का पूर्वानुमान सिर्फ़ 0.2% था।
ESPNcricinfo Ltd
292 यह ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 1996 विश्व कप में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 287 रन चेज़ किए थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैट्स्टिशियन हैं