मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

विलियमसन का वो कैच नहीं बदल पाया मैच के हालात

पहली 22 गेंद में केन ने 21 रन जोड़े और अगली 48 गेंद में 85 रन

Kane Williamson uses his wrists to work the ball behind point, Australia vs New Zealand, T20 World Cup final, Dubai, November 14, 2021

विलियमसन की पारी के कारण न्यूज़ीलैंड एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया  •  Getty Images

केन विलियमसन 48 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी के साथ न्यूज़ीलैंड की पारी के स्टार थे, लेकिन उनकी पारी 22 गेंदों में 21 रन के निजी स्कोर पर समाप्त हो जाती अगर जॉश हेज़लवुड ने फ़ाइन लेग पर एक आसान सा कैच पकड़ लिया होता। हेज़लवुड ने उस कैच को छोड़ दिया और गेंद गेंद चार रनों के लिए चली गई। इसके बाद विलियमसन ने लगातार आक्रामक शॉट्स लगाए और अपनी पारी की अंतिम 27 गेंदों में 64 रन बनाए।
लक इंडेक्स के अनुसार, हेज़लवुड के छूटे हुए कैच के कारण ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों का घाटा हुआ, यदि विलियमसन को तब आउट किया गया होता, तो न्यूज़ीलैंड की यह पारी 172 के बजाय 144 पर समाप्त हो जाती।
अगर यह कैच पकड़ लिया जाता तो मिचेल स्टार्क भी काफ़ी खुश होते क्योंकि जब यह कैच ड्रॉप हुआ उससे पहले स्टार्क ने विलियमसन को दो गेंदों में केवल तीन रन दिए थे, लेकिन अंत में विलियमसन ने स्टार्क की 12 गेंदों पर 39 रन जोड़े।

एस राजेश ESPNcricinfo से स्टेट्स एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।